अबोध , अधम अज्ञानी ! इन्हें कहना भर ही या मानना भी होता है । जो स्वयं को अज्ञानी कह लेते है ! क्या वाकई ऐसा है ! वें अज्ञानी है क्या ? देखियें जो अबोध है ... अज्ञानी है वो तो निश्चित ही प्रभु के निकट है ! बिल्कुल निकट ! ज्ञान का अर्थ है भगवत् ज्ञान ... आत्मा - परमात्मा का ज्ञान और जिसे यें है उसे ही तत्व ज्ञान है ! जिसे किसी ख़ास किसी तत्व का ज्ञान है वो उस विषय का विज्ञानी है पर शेष तत्वों से वो भी अपरिचित् है ! परमात्मा का सर्वत्र आभास - दर्शन और बोध है कि चावल के दाने में ईश्वर क्या कर रहे है ? और पुष्प में क्या ? और मिट्टी के कण में क्या ? वो ज्ञानी है ... क्योंकि किसी एक तत्व का नहीं सब तत्व में किसी एक शक्ति का उन्हें बोध है ! सो यें ज्ञान है ... सर्वत्र - सदा परमात्मा दर्शन !!
परन्तु अज्ञान को स्वीकारना ही , वस्तुतः ज्ञान की सच्ची स्थिति है , कहना भर नहीँ , भीतर से स्वीकारना । ज्ञान वह बूँद है जो हम पर गिर गई और हमने हल्ला मचा दिया कि हम पूरे भीग गए । जबकि अब भी वर्षा हो रही है और होती रहेगी । अतः वंचित वर्षा अधिक है , दूसरा अज्ञान समुद्र है विशाल , और जिसे हम ज्ञान कहते है वह सागर से भरी चम्मच । अज्ञान वह ज्ञान है जिस पर हमारी सत्ता नहीँ । और ऐसा सदा से अज्ञान अधिक रहा है । समूचे सागर को देख चम्मच भरने की अपेक्षा ही सागर में गोता लगाना , सच्चा ज्ञान है । सच्चा ज्ञान स्वतः आत्मसात् होता है , भीतर से वहीँ तत्व ज्ञान है । दो तत्वज्ञों में कथन की विभिन्नता होने पर भी प्राप्त अनुभूति और तत्व विशेष की जानकारी एक ही ही है , यहाँ भेद हुआ व्यक्तित्व भेद है , प्रत्येक पात्र के गुण भेद अलग है । अतः प्राप्त वस्तु एक ही होने पर भी आत्मसात् की विधि एक ना होने से दो तत्वज्ञों की बात विभिन्न लगती है , मूल में है एक ही बात । यहाँ किसने कैसे कितना किस तरह तैरते हुए गोता लगाया , इस बात का महत्व है । हमारी जानकारी से बाहर का ज्ञान ही अज्ञान है और ऐसा अज्ञान सदा ही अधिक रहा है , रहेगा । समस्त ज्ञान का एकत्रीकरण करने पर भी उसे पूर्ण ज्ञान नहीँ कहा जा सकेगा । जिसका ज्ञान समुद्र से ही सम्बन्ध है , समस्त ज्ञान उसका ना होते हुए भी उससे जुड़ा है , इसके लिए अन्तः करण से स्पष्ट अपने अज्ञान को स्वीकारना हो । अज्ञान (अप्राप्त ज्ञान) को ज्ञान में परिवर्तित करने की अपेक्षा उसे वहीँ वह ही स्वीकारेगा जिसे मूल तत्व बोध हो । और समस्त से स्वयं को पृथक् अनुभव ना कर सकता हो , अपनी क्रिया और समस्त में व्याप्त तत्व क्रिया में भेद को समझ उसे हटा सकता हो , और सदा स्वीकार्यता से भरा हो । तत्वज्ञ के लिए कोई वस्तु दो नहीँ भले पाप हो या पूण्य , ज्ञान हो और अज्ञान , विद्या हो या अविद्या । व्याप्त तत्व दर्शन के बाद , अन्य कोई पृथक् आभास भर नहीँ होता । चूँकि अद्वैत का दर्शन हुए तत्वज्ञ की स्वयं की कोई भी चेष्टा से अद्वैत - द्वेत में होता है , अतः वहाँ तत्वज्ञ का मौन ही है , अथवा समस्त चेष्टाओं का वह चालक नहीँ , जिसने जगत के स्थिति-कारण को बना रखा है , वही उसका भोक्ता और वहीँ भोग्य है ।
हाँ , मैं अज्ञानी हूँ , क्योंकि खोज से नहीँ , पीने से जल की उपादेयता है । और जल पी रहा हो वह जल से पृथक् नहीँ , उसे जल की जानकारी के लिए अपने और जल के सम्बन्ध को समझ लेना होगा । सत्यजीत जयजय श्यामाश्याम । ।।।
॥ युगल स्तुति ॥ जय राधे जय राधे राधे, जय राधे जय श्री राधे। जय कृष्णा जय कृष्णा कृष्णा, जय कृष्णा जय श्री कृष्णा॥ श्यामा गौरी नित्य किशोरी, प्रीतम जोरी श्री राधे। रसिक रसिलौ ...
Comments
Post a Comment