Skip to main content

ब्रह्म ज्योति और युगल ज्योति की तुलना

युगल ज्योति और ब्रह्म ज्योति --

जय जय श्यामाश्याम ।
राधामाधव के चरण कमलों से निस्यंदिति परम् सुशीतल मकरन्द निकलता है यदि इसका आस्वादन हो जाए तो आनुषन्गिक भाव से (अपने आप) इस भव ज्वाला की पराशांति अवश्य हो जायेगी । नीली पीली (हमारे युगल) ब्रह्म ज्योति से ज्यादा प्रभावशाली हैं जिसकी रस की दृष्टि से तुलना नीचे दी दी जा रही है -
1
ब्रह्म ज्योति - निर्विशेष , निराकार

युगल ज्योति - 'किशोरम्' अनन्त सौंदर्य-माधुर्य का कल्लोलित (तरंग युक्त) सिंधु ।

2
ब्रह्म ज्योति - आनन्द देने वाली है परमानन्द देने वाली नहीँ है । जो अपने को एकाकार कर सके तो वह आनन्द स्वरूप हो जाता है। भव ज्वाला समाप्त हो जाती है ।

युगल ज्योति - हमारी उपास्य ज्योतिर्द्वय 'सदानन्दम्' आनन्द की ही घनीभूत प्रतिमाएं है । सच्चिदानन्द और प्रेमरस की घनीभूत मूर्तियां परमानन्दमया मेरी इन आनन्द ज्योतियों के दर्शन कर इनके साथ मिलकर आनन्द स्वरूपत्व प्राप्त करने की वासना नहीँ जगती । मैं तो इन दोनों (परम् मधुर नील पीत ज्योतिर्द्वयं) के दर्शन करके, इनके चरणों में लुण्ठित होने की इच्छा होती है । उनके अनन्त सौंदर्य-माधुर्य रस के आस्वादन की इच्छा होती है । तब भव ज्वाला की और चिंता नहीँ रहती है । वह तो अपने आप शांत हो जायेगी इनके चरण कमलों से निस्यन्दित मकरन्द की सुशीतलता से

3
ब्रह्म ज्योति - निष्क्रियं निष्कलं शांत है

युगल ज्योति - इस तृषित की युगल ज्योतिर्द्वय लीला विनोदी है और क्रियाशील है , मेरी लीला विनोदि ज्योतिर्युगल की लीला का मधुरातिमधुर स्थान वृन्दावन का नवलता-निकुँज भवन है ।
सत्यजीत "तृषित" । जय जय श्यामाश्याम ।

Comments

Popular posts from this blog

युगल स्तुति

॥ युगल स्तुति ॥ जय राधे जय राधे राधे, जय राधे जय श्री राधे। जय कृष्णा जय कृष्णा कृष्णा, जय कृष्णा जय श्री कृष्णा॥ श्यामा गौरी नित्य किशोरी, प्रीतम जोरी श्री राधे। रसिक रसिलौ ...

वृन्दावन शत लीला , धुवदास जु

श्री ध्रुवदास जी कृत बयालीस लीला से उद्घृत श्री वृन्दावन सत लीला प्रथम नाम श्री हरिवंश हित, रत रसना दिन रैन। प्रीति रीति तब पाइये ,अरु श्री वृन्दावन ऐन।।1।। चरण शरण श्री हर...

कहा करुँ बैकुंठ जाय ।

।।श्रीराधे।। कहाँ करूँ वैकुण्ठ जाए.... जहाँ नहीं नंद, जहाँ नहीं यशोदा, जहाँ न गोपी ग्वालन गायें... कहाँ करूँ वैकुण्ठ जाए.... जहाँ नहीं जल जमुना को निर्मल, और नहीं कदम्ब की छाय.... कहाँ ...