Skip to main content

हित रस रीती छंद 3

रसिक रवनी रसद रस-रासि,
रस-सींवा रस-सागरी, रस निकुंज सुख-पुंज वरषत ।

जय जय श्यामाश्याम चरण द्वय में तृषित नमन ।  श्री प्रिया जी के लिए श्री सेवक जी कहते है  कि -
रस की ज्ञाता , रस रूप , रसास्वादक सुंदरी अथवा परम् रसिक श्री लाल जी के तन मन और प्राणों में खेलने वाली अथवा परम् रस कौतुकी श्री लाल जी के संग कौतुक करने वाली , उन्हें क्रीड़ामय मृग बनाने वाली , रस देने वाली रस की राशि , रस की सीवाँ और रस की सागरी (रस की गम्भीर स्थली) श्री प्रिया जी रसमय निकुंजो में रस की वर्षा करती हैं ।

रस-निधि सुविधि रसज्ञ रस, रेख रीति रस प्रीति हरषत ।

ऐसे ही रस की भली भाँति ज्ञाता, रसदात्री की रस वर्षा को भली भाँति धारण करने वाले, रस-कोष ,रस-समुद्र, रसरीति और प्रीति की अवधि श्रीलाल जी उन रस निकुंजों में यह सोचकर परम् प्रसन्न होते है कि मुझे ऐसी प्रीति-प्रतिमा का प्रीति पात्र होने का सौभाग्य प्राप्त है । क्रमशः ....
- जय जय श्यामाश्याम ।।

Comments

Popular posts from this blog

युगल स्तुति

॥ युगल स्तुति ॥ जय राधे जय राधे राधे, जय राधे जय श्री राधे। जय कृष्णा जय कृष्णा कृष्णा, जय कृष्णा जय श्री कृष्णा॥ श्यामा गौरी नित्य किशोरी, प्रीतम जोरी श्री राधे। रसिक रसिलौ ...

वृन्दावन शत लीला , धुवदास जु

श्री ध्रुवदास जी कृत बयालीस लीला से उद्घृत श्री वृन्दावन सत लीला प्रथम नाम श्री हरिवंश हित, रत रसना दिन रैन। प्रीति रीति तब पाइये ,अरु श्री वृन्दावन ऐन।।1।। चरण शरण श्री हर...

कहा करुँ बैकुंठ जाय ।

।।श्रीराधे।। कहाँ करूँ वैकुण्ठ जाए.... जहाँ नहीं नंद, जहाँ नहीं यशोदा, जहाँ न गोपी ग्वालन गायें... कहाँ करूँ वैकुण्ठ जाए.... जहाँ नहीं जल जमुना को निर्मल, और नहीं कदम्ब की छाय.... कहाँ ...