Skip to main content

भजन की नित्यता

भजन की नित्यता

सभी पूज्य धर्म परायण भगवत् जन को नमन । अपितु लघु मति होने से शब्दहीन होना ही उचित है , परन्तु हृदय से रहा नहीँ जा रहा । जैसा कहा गया है तेल की धारावत् सुमिरण हो नित्य , अनन्य । वहाँ मृत्यु एक गाँठ हो जिसे भी पार कर भजन अनवरत् बहता रहे । अपितु मृत्यु के क्षण तक भजन की बात कही जाती है , प्रयास तो यें होना है कि भजन होता रहे मृत्यु योग गुजर जाएं आभास ही ना हो । इस अवस्था से उस अवस्था तक अनवरत रहे । मृत्यु के क्षण ही भजन की पूर्णता विचारने से अंतस् कहीँ भजन का विराम खोजता रहता है । अपितु भगवत् अनुराग पूर्ण श्रद्धा से है , कृपा मयी अनुभूतियाँ है तो अंत समय ही नहीँ किसी समय वैसा ही जाल बूनते रहना है । यहाँ भीतर की दबी आस तो है , हम निष्काम होना चाहे पर हुआ ना जा सकेगा जब तक आत्मा अपने परामात्मा से एकत्व को सदेह रहते प्राप्त ना हो जाये । मन के भागने का विकल्प जब तक ही है , जब तक आत्म भाव सो रहा है । आत्मा से जीवन जीने पर मन विराम पाता है और देहाध्यास भी छुट जाता है । आत्मा भी जब परमात्मा को भेंट हो गई तो शेष जो भी है , वहाँ परमात्मा ही साक्ष्य , प्रत्यक्ष -अप्रत्यक्ष है । और इस स्थिति में काम बन जाते है । वस्तुतः बन चुके ही होते है । भजन को केवल मृत्यु के क्षण तक ना विचारना है , अपितु मृत्यु को उलाँघ कर भी राम राम होना चाहिए । रस तभी ही है । और यहाँ अगर आत्मा को देह त्याग की स्मृति भी ना रहे तब मुक्ति है । वरन् भजन होगा परन्तु अपने देह के त्याग से चित् उससे हटेगा नहीँ , समस्त क्रियाएँ होगी देह को मिटाने कि ताकि आत्मा अपनी देह की आसक्ति हटा सके । जबरन के प्रयास में आत्मा फिर बन्धन में पड ही जायेगी । भजन आत्मा की व्याकुलता हो जाये , देह से निकलने में भाव यें ही हो कि मृत्यु की यें अवस्था शीघ्र हटे और भजन में बाधा ना हो  ।
भजन द्वारा किसी भी पारलौकिक प्राप्ति की अपेक्षा आत्मा भजन को ही समस्त प्राप्तियों का फल जब तक ना मानेगी तब तक निःस्वार्थ प्रवृत्ति नहीँ होगी । और आवश्यकता से किया भजन विराम चाहेगा । वैसे ही जैसे कुछ देर पहले क्षुधित और फिर कुछ पा कर तृप्ति की घोषणा करती है । यहाँ देह को आवश्यकता थी , अनिवार्यता नहीँ , जैसे श्वांस जिससे श्वसन तन्त्र कभी थकन महसूस नहीँ करता , ना ही तृप्त होने की घोषणा । अतः भजन - साधना प्राणों से भी प्रिय हो जाएं ।  तनिक भी अन्य संकल्प अथवा विकल्प आत्मा तक पहुँचे तो पथ बाधित होगा । समस्त प्राप्तियों को केवल बटोही के लिए मध्य में आने वाले छायादार वृक्ष मान अपने भजन संग आगे बढ़ जाया जाये । भजनान्दी मृत्यु के समय तीव्र भजन ना भी करें तो कारगर ही है ।  बस भजन जैसा होता है होता जाएं । अपने पुराने वस्त्रों से मोह न रख अब आत्मा नग्नता से झिझके नहीँ । वरन् आत्मा को आवरण का सदियोँ का अभ्यास है । देह त्याग होते ही व्याकुल हो उठती है , मुक्ति भूल जाती है । असहज अनुभूत् करती है , जैसे आज देह बिना वस्त्र करता है वैसे ही । यहाँ भजन हुआ आत्मा के प्राण बन तो वह अन्य किसी चाह और आवरण की भावना ना करेंगी । नित्य भगवत् सुमिरन की तृषा सजीव हो इस आस में "तृषित" हो सकता है , कुछ असहज कह दिया हो , अबोध बालक की तोतलेपन की तरह क्षमा की चाह बिना भी मुस्कुरा कर भजन की नित्यता का आशिष दे दीजिये । जय जय सन्त चरण रज ।

Comments

Popular posts from this blog

युगल स्तुति

॥ युगल स्तुति ॥ जय राधे जय राधे राधे, जय राधे जय श्री राधे। जय कृष्णा जय कृष्णा कृष्णा, जय कृष्णा जय श्री कृष्णा॥ श्यामा गौरी नित्य किशोरी, प्रीतम जोरी श्री राधे। रसिक रसिलौ ...

वृन्दावन शत लीला , धुवदास जु

श्री ध्रुवदास जी कृत बयालीस लीला से उद्घृत श्री वृन्दावन सत लीला प्रथम नाम श्री हरिवंश हित, रत रसना दिन रैन। प्रीति रीति तब पाइये ,अरु श्री वृन्दावन ऐन।।1।। चरण शरण श्री हर...

कहा करुँ बैकुंठ जाय ।

।।श्रीराधे।। कहाँ करूँ वैकुण्ठ जाए.... जहाँ नहीं नंद, जहाँ नहीं यशोदा, जहाँ न गोपी ग्वालन गायें... कहाँ करूँ वैकुण्ठ जाए.... जहाँ नहीं जल जमुना को निर्मल, और नहीं कदम्ब की छाय.... कहाँ ...