अहेतु की करुणा --
पट इनका सूत्र ही है ऐसा लगता है । लगता है इन्हे अपने सौंदर्य से भय है , सो तरह तरह के पर्दे बना डाले , अविद्या-माया । सन्देह , अहम् काम आदि विकार , कई तरह के पट (पर्दे) । फिर मन्दिर में भी कई पट में छिपे सरकार । और सब पट हट जाएं , सामने ही हो , तब यूँ ही अविरलता देखने का कैसे तैसे उन्माद जगे कि फिर एक पर्दा , नेत्रों की यें पलकें ।
सामने हो , एक क्षण छोड़ते न बने तब भी अपने ही तन की पलकें दुखदाई हो जाती है ।
गोपियां कह उठती है यें पलकों की सृष्टि करने वाले विधाता सरस नहीं है , कठोर है । इतनी क्रूरता प्रेमियों के प्रति उन्होंने कैसे कर दी । इतनी भीष्ण वेदना होती है इन पलकों से । तुम्हें पर्दें बनाये रखने ही भीतर मन , और बाहर पलकें , अब सामने हो तो पलकों का क्या काम ? कृपा कर इन्हें उखाड़ ही दो ना , नित्य संयोग की आतुर भिखारिन हूँ । अविरल - अनन्य दर्शन करने है । ......... या तो पलकें ले लो । या फिर नेत्र ही लें लो ।
यहाँ भगवान की अपार करुणा भी देखिये । एक पुस्तक में एक वर्तमान का उदाहरण मिला , जिसे जब भी सामने पाता हूँ , ऐसी पिपासा को विचार .... अपना सब झूठा सा सिद्ध हो ही जाता है । प्यास क्या है यें साक्षात् उदाहरण है । जिस समय यें लेख सामने आया भीतर उनसे यें ही शिकायतें थी , कि पलकें कष्ट देने लगी है । आपके समक्ष तो कम से कम थिर हो जाएं । आप भी देखिएगा । यें लेख करीब 8 वर्ष पहले प्रकाशित हुआ ।
...... जयपुर की एक गृहणी है , वह बाल्यकाल से श्री गोविन्ददेव जी के दर्शन करने मन्दिर में जाती है । इस समय उनकी आयु 60 वर्ष की है । (पुस्तक का प्रकाशन 2008 का है , 60+8 = 68 वर्ष , अब उनके होने पर हो सकता है ) वह मानसी सेवा करती है । श्री राधगोविंददेव जी उनकी मानसिक सेवा स्वीकार करते है । दोनों का वार्तालाप होता है । श्री राधाकृष्ण विरह में ख़ूब रोती है ।
श्रीराधागोविंददेवजी उसके हृदय में आकर बैठ गए है । वह उनकी मुख माधुरी का आस्वादन करती रहती है , अपनी प्रेम भरी आँखों से । " इसलिए उसकी आँखों की पलकें स्थिर हो गई है । अर्थात् आँखों ने पलक मारना बन्द कर दिया है । सोते समय , दिन में या रात में आँखें खुली ही रहती है ।
....... अब बताईये क्या कहा जाएं , प्रीत साँची हो तो कोई भी बाधा नहीँ । नित्य योग है । कोई आक्षेप ही नहीँ । उलाहना हम दे देते है । भीतर का उन्माद नहीँ तलाशते , हमें हमारी प्रीत सच्ची लगती है , और उनकी ही ओर से बाधा समझते है । जबकि प्रीत उनकी ही सत्य है , कैसी भी प्राप्तियाँ हो , स्थितियां हो उसमें इनकी ही साँची प्रीत है । जीव को छदम् का इतना अभ्यास हो गया है कि आभास भी नहीँ करता कि उसमें कितना सत्य है और सामने कितना ?
आज बहुत से हृदय व्याकुल है , अच्छी बात है । कृपा उनकी । कोई सामर्थ्य नहीँ जो उन तक लें जाएं बस उनकी करुणा , उनकी कृपा । पर प्रेम है तो कैसे उन्हें ही नित्य दोष दें हम वहीँ स्तुतियाँ करें , हाँ उन्हें भाता होगा , पर उनके जो है .... उन्हें पीड़ा होती है । किसी भी तरह की बाधा है तो जीव की ओर से , उनकी ओर से नहीँ , उनका ही प्रेम सत्य है ।
हम सत्य भाषी और वें असत्य हो , असम्भव । सत् ही तो वें नित्य ही है । समझिये उन्हें , शास्त्र से नहीँ तो दिल से ही सही । हाँ खिजना-मनाना हो , उन्हें कह लें प्रेम में जो भी दिल हो , प्रेम रस में । परन्तु चित् में स्पष्ट हो , कि हम मलिन-पापात्मा दोषी है , प्रेम उनका ही सत्य है । और प्रेममय प्रभु कुछ भी कर गुजरते है , अपनी दीनता को सत्यता से समझ इतना माना जाएं उनकी प्रीत कितनी अनुपम है , और अपनी नहीँ उनकी प्रीत को अनुभूत् किया जाएं तो अहा .... और क्या कहा जाएं , सत्यजीत तृषित । जय जय श्यामाश्याम ।
॥ युगल स्तुति ॥ जय राधे जय राधे राधे, जय राधे जय श्री राधे। जय कृष्णा जय कृष्णा कृष्णा, जय कृष्णा जय श्री कृष्णा॥ श्यामा गौरी नित्य किशोरी, प्रीतम जोरी श्री राधे। रसिक रसिलौ ...
Comments
Post a Comment