Skip to main content

धनी धनी राधिका के चरण

जय जय श्यामा

धनि धनि राधिका के चरण

परब्रह्म के साक्षात् साकार स्वरुप कृष्ण , जिन के दर्शन - सेवन के लिये शिव आदि लालायित ही रह गये | युगों के तप से विशुद्ध हुये मनस्वी - तपस्वी बृज - लीलाओं का रस पान किये | जिनकी क्षण भर सेवा के लिये देवादिक वंदन ही करते रहे | गौ -बंदर - मयुर - कीट - पतंग कैसे भी रुप लीला-दर्शन की भिक्षा मांगते रह गये | चरण - धुली मात्र से असंख्य जीव तर गये | ऐसे परमानन्द परब्रह्म स्वरुप सत्-चित्-आनन्दघन भगवान श्री रसराज कृष्ण प्रेमातुर हो प्रति क्षण अपने चित में श्री राधा के चरणों की सेवा कर पाने का प्रयोजन तलाशते है | किशोरी चरण की सेवा हेतु कोटी ब्रह्माण्डों को अंघडाई मात्र से दिशा -दशा बदल देने वाले प्रेमातुर चातक की तरह किशोरी चरण रुपी चन्द्र की शरण - सेवा हेतु कितने विरल भावों में बह रहे है | किशोरी चरण सेवा हेतु स्वयं कृष्ण गोपियों की किसी भी विनोद लीला हेतु सदा तत्पर है |
ऐसे किशोरी चरण धन्य है और इन चरणों के सेवा-आतुर  रसिक भी धन्य है कि वें ऐसे मर्म को जान सकें कि श्यामसुन्दर का चित् प्रति क्षण कहाँ है ? श्यामसुन्दर के चरण सेवा के भाव को समझ महा करुणामयी प्रभु की ही चेतना विग्रहा श्री राधा जी के चरणों में ही प्रीति लगाने से मधुरतम् रस प्राप्ति सम्भव है | श्री कृष्ण और ऐसे चरण सेवक रसिकों का चित् एक ही ध्यान में है श्री जु चरण | ऐसे रसिक जो रस के मर्म को जान सदा रसमग्न है क्योंकि उनके चित्त में श्री चरण है जहाँ से पिया-प्रितम का भाव क्षण भर को भंग नहीं होता |
नित-क्षण चरण-प्रीति में रहने पर किसी समय तो कृष्ण का साक्षात्कार सम्भव है ही | और श्री सदा रसिका रम्या राधा जी के मर्म को समझने का इससे बडा कोई मार्ग नहीं | चरण सेवा में होने पर जहाँ जिस लीला में किशोरी गमन करेगी ऐसी दुर्लभतम् लीलायें सरलतम् प्रयास से दर्शनीय और सेवनिय होगी | जिन लीलाओं का ब्रह्मादिक मर्म तलाशते है | सखियों के अतिरिक्त प्रवेश नहीं है | ऐसी पराप्रेम की लीलायें श्री जु चरण के मानस सेवन और ध्यान से कृपासाध्य है | किशोरी जी का भाव बडा कोमल है बडी करुणा है उनमें | वें पैर पर लगे कीचड को भी हटा नहीं पाती | किसी के भी प्रयास को किशोरी जी विफल नहीं करती तो हम पातकी क्युं ना केवल किशोरी चरणों में प्रीत करने का प्रयास करें | किशोरी कृपा सर्वत्र है उसे अनुभुत् कर उन्हीं के चरणों में सदा प्राण देह संग ही सदा विलीन हो जायें |
सत्यजीत "तृषित"  || श्री राधे पद शरणम् मम ||

Comments

Popular posts from this blog

युगल स्तुति

॥ युगल स्तुति ॥ जय राधे जय राधे राधे, जय राधे जय श्री राधे। जय कृष्णा जय कृष्णा कृष्णा, जय कृष्णा जय श्री कृष्णा॥ श्यामा गौरी नित्य किशोरी, प्रीतम जोरी श्री राधे। रसिक रसिलौ ...

वृन्दावन शत लीला , धुवदास जु

श्री ध्रुवदास जी कृत बयालीस लीला से उद्घृत श्री वृन्दावन सत लीला प्रथम नाम श्री हरिवंश हित, रत रसना दिन रैन। प्रीति रीति तब पाइये ,अरु श्री वृन्दावन ऐन।।1।। चरण शरण श्री हर...

कहा करुँ बैकुंठ जाय ।

।।श्रीराधे।। कहाँ करूँ वैकुण्ठ जाए.... जहाँ नहीं नंद, जहाँ नहीं यशोदा, जहाँ न गोपी ग्वालन गायें... कहाँ करूँ वैकुण्ठ जाए.... जहाँ नहीं जल जमुना को निर्मल, और नहीं कदम्ब की छाय.... कहाँ ...