Skip to main content

खोजा उसे ... मिला वो , भाव 19-01-2016

खोजा बहुत होशियारों ने
मिला वो मनमौजी परवानों को

खोजा उसे उसुलें इबादतों में
मिला वो अनपढ़ गवारों को

खोजा उसे शहरों के शौर सराबों में
मिला वो सूखे पत्तों के सन्नाटे में

महफ़िलें सजाई उसके आने की
मग़र बंदिशे नहीँ इस तराने की

खोजा उसे हँसते गुल की दुनिया में
मिला वो भीगती अँखियों के पर्दों में

यूँ खोजने से वो ना कभी मिलेगा यारों
दिल से सुनो , मिलता तो वो है ख़ुद के गुम हो जाने में

जब तलक़ हसरतें क़तरा भी तुम हो
तब तलक़ यें हुस्न के पर्दे उठने वाले नहीँ

जब जिस जगह , जब तक तुम में तुम भी नहीँ
बस वहीँ उसी जगह है वहीँ , बस वही , सिर्फ़ वहीँ !!!

ग़र शोर मचा कर भी कहो मिलने की इस फितरत को
कोई सुनने वाला नहीँ , क्योंकि ख़ुद को खोने वाला ही नहीँ ...... तृषित

Comments

Popular posts from this blog

युगल स्तुति

॥ युगल स्तुति ॥ जय राधे जय राधे राधे, जय राधे जय श्री राधे। जय कृष्णा जय कृष्णा कृष्णा, जय कृष्णा जय श्री कृष्णा॥ श्यामा गौरी नित्य किशोरी, प्रीतम जोरी श्री राधे। रसिक रसिलौ ...

वृन्दावन शत लीला , धुवदास जु

श्री ध्रुवदास जी कृत बयालीस लीला से उद्घृत श्री वृन्दावन सत लीला प्रथम नाम श्री हरिवंश हित, रत रसना दिन रैन। प्रीति रीति तब पाइये ,अरु श्री वृन्दावन ऐन।।1।। चरण शरण श्री हर...

कहा करुँ बैकुंठ जाय ।

।।श्रीराधे।। कहाँ करूँ वैकुण्ठ जाए.... जहाँ नहीं नंद, जहाँ नहीं यशोदा, जहाँ न गोपी ग्वालन गायें... कहाँ करूँ वैकुण्ठ जाए.... जहाँ नहीं जल जमुना को निर्मल, और नहीं कदम्ब की छाय.... कहाँ ...