Skip to main content

सखी री काजल कटौरी लाओ

सखी री काजल कटौरी लाओ
देखो प्रियाजु संज रही है

कोई नजर ना लगे
प्रियाजु भर रही है

सखी री दृग मोरे
पलकन में छिप गये रे

तू ही बता
क्या सिंदुर कान्हा भर गये रे

मोरी दृष्टि पडे दोऊ पर
जाके काजल लगा री

दोष जो जग मिटावे
दोउन दोष तू मिटा री

नित घडी देखु
या ही छवि
प्रितम सजावे
प्रिया जु मांग प्रेम री

देख री जो हूं
देख हरषाऊ
दोउन ने कहि
ना आऊं जब तक
यू ही रहो जी
और सखी मोरे
प्राण न निकाल
मोरे लिये यूं ही
छब युगल रहे रे

लाई तू क्या
काजल कटौरी
देखु दोउन
नजर उतार री

हाय ! छिपा ले
पर्दा लगा लें
देखत कोउ
प्राण ना हारे

अहा प्रिया
अहा कंवर जी
क्या कहूं तोसे
सोहत प्रमोद जी
निरख निरख और निरखो
बैरी ही को पल ना बिसरो
देखत देखत हरि हर लो ...
सत्यजीत "तृषित"

Comments

Popular posts from this blog

युगल स्तुति

॥ युगल स्तुति ॥ जय राधे जय राधे राधे, जय राधे जय श्री राधे। जय कृष्णा जय कृष्णा कृष्णा, जय कृष्णा जय श्री कृष्णा॥ श्यामा गौरी नित्य किशोरी, प्रीतम जोरी श्री राधे। रसिक रसिलौ ...

वृन्दावन शत लीला , धुवदास जु

श्री ध्रुवदास जी कृत बयालीस लीला से उद्घृत श्री वृन्दावन सत लीला प्रथम नाम श्री हरिवंश हित, रत रसना दिन रैन। प्रीति रीति तब पाइये ,अरु श्री वृन्दावन ऐन।।1।। चरण शरण श्री हर...

कहा करुँ बैकुंठ जाय ।

।।श्रीराधे।। कहाँ करूँ वैकुण्ठ जाए.... जहाँ नहीं नंद, जहाँ नहीं यशोदा, जहाँ न गोपी ग्वालन गायें... कहाँ करूँ वैकुण्ठ जाए.... जहाँ नहीं जल जमुना को निर्मल, और नहीं कदम्ब की छाय.... कहाँ ...