Skip to main content

प्रीत को रोग लीला

प्रीत को रोग

लाली , का करे है ? या वन में किस संग बतिया के हँस रही है री ....  ऐ री ..... इन झाड संग ?
साँची कहू , लाली तू पगला गई है री , पहले भी कही रानी जु को , लाली ने वैद्य को दिखाय दयो । कबहुँ खग-मृग संग खेलें , कबहुँ गईया संग बोले ? लता-पता सब बात ना करें लाली , यां में का कोई भुत दिखे है तोहे । मैं तो सुनी हूँ तेरो मन करें तब तू रात्रि विश्राम गौशाला में करें है, काहे ? वृषभानु जी को बड़ो महल ना सुहावे तोहे । मखमली सेज छोड़ कबहुँ गौ संग , कबहुँ चन्द्र देख बिताये दे । कोउ पीड़ा है क्या री तोरे हिय में ? कोई गहन रोग .... ???
झाड पात से बतियावे से भलो न होय , कछु सेवा पूजा कर लाली !!
और वन में एकली ना विचरा कर , नाहर का जाने तू कौन की बिटिया है ? कोई कोई कहे , तू बड़ी प्रेम मयी है , भेद ना जाने , जनावर हो या झाड सब संग लाड करती रहे ! मैं तोहे समझाऊं ऐसो ना करा करिये । तू तो ऐसो सब संग बोले , सब तोरे ही ख्याल हो । गहन रोग है , तोहे ???
उधर तो सब शब्द उलझ कर कानों में तो गए ,परन्तु अर्थ ना बना सके , सो वह मुस्कुरा दी । अब वह अपने अर्थ ना लगाने की असमर्थता पर खिलखिलाई या इस ब्रजवासीनि की किसी बात पर , बोलने की अदा पर , या किसी लता ने उसे कोई किस्सा सुनाया , जो सम्भवतः वहीँ सुन पाई हो ,
..... या अपने भीतर ही समा चुके प्रियतम् कि कोई स्मृति .....  ।
मैय्या जोर से बोल रही थी , सम्भवतः उसे ज्ञात था कि यें तो सदा कहीँ खोई रहती है , सो सुन सके । लाडिली एक टक ब्रजवासिनी मईया के मुख को निहारने लगी , लाली के मुख पर अजीब सी स्फूर्ति से मईया का स्वर का वेग स्वतः जाता रहा । अब मैया अपनी बात दया भाव से करने लगी ....इतने में ही पास एक गईया रम्भाई , और डाल पात से बतियाने वाली लाली , गईया की ओर भाग गई .... जैसे गईया ने उसे ही पुकारा हो , और वह विलम्ब ना कर सकती हो , यहाँ ब्रज वासिनी मईया से आज्ञा लेने भर की भी उसे सुध ना रही हो !
......    या लाली को कोई गहन रोग है , चलूँ कीरति जु को फिर कहूँगी ।। श्यामाश्याम ।।। -- सत्यजीत तृषित ।।

Comments

Popular posts from this blog

युगल स्तुति

॥ युगल स्तुति ॥ जय राधे जय राधे राधे, जय राधे जय श्री राधे। जय कृष्णा जय कृष्णा कृष्णा, जय कृष्णा जय श्री कृष्णा॥ श्यामा गौरी नित्य किशोरी, प्रीतम जोरी श्री राधे। रसिक रसिलौ ...

वृन्दावन शत लीला , धुवदास जु

श्री ध्रुवदास जी कृत बयालीस लीला से उद्घृत श्री वृन्दावन सत लीला प्रथम नाम श्री हरिवंश हित, रत रसना दिन रैन। प्रीति रीति तब पाइये ,अरु श्री वृन्दावन ऐन।।1।। चरण शरण श्री हर...

कहा करुँ बैकुंठ जाय ।

।।श्रीराधे।। कहाँ करूँ वैकुण्ठ जाए.... जहाँ नहीं नंद, जहाँ नहीं यशोदा, जहाँ न गोपी ग्वालन गायें... कहाँ करूँ वैकुण्ठ जाए.... जहाँ नहीं जल जमुना को निर्मल, और नहीं कदम्ब की छाय.... कहाँ ...