Skip to main content

राधाकृष्णाष्टकम

राधाकृष्णाष्टकम ||

कृष्णप्रेममयी राधा, राधाप्रेममयो हरि :
जीवनेन धने नित्यं राधाकृष्णगतिमर्म (१)

भवार्थ – श्री राधारानी भगवान श्रीकृष्णा में रमण करती है, और भगवान श्रीकृष्ण श्रीराधारानी में रमण करते
इसलिए मेंरे जीवन का प्रत्येक क्षण श्रीराधा-कृष्णा के आश्रय में व्यतीत हो.

कृष्णस्य द्रविणं राधा राधायाः द्रविणं हरि :
जीवनेन धने नित्यं राधाकृष्णगतिमर्म (२)

भवार्थ - भगवान श्रीकृष्णा की पूर्ण सम्पदा श्री राधा रानी है और श्रीराधारानी का पूर्ण धन भगवान श्रीकृष्ण है, इसलिए मेंरे जीवन का प्रत्येक क्षण श्रीराधा-कृष्णा के आश्रय में व्यतीत हो.

कृष्ण प्राणमयी राधा राधा प्राणमयो हरि :
जीवनेन धने नित्यं राधाकृष्णगतिमर्म (३)

भवार्थ - भगवान श्रीकृष्णा के प्राण श्रीराधारानी के ह्रदय में बसते है और श्रीराधारानी के प्राण भगवान श्रीकृष्ण के ह्रदय में बसते है,  इसलिए मेंरे जीवन का प्रत्येक क्षण श्रीराधा-कृष्णा के आश्रय में व्यतीत हो.

कृष्ण द्रवामयी राधा राधाद द्रवामयो हरि :
जीवनेन धने नित्यं राधाकृष्णगतिमर्म (४)

भवार्थ - भगवान श्री कृष्णा के नाम के नाम से श्री राधा रानी प्रसन्न होती है और श्री राधा रानी के नाम से भगवान श्री कृष्णा आनंदित होते है,
इसलिए मेंरे जीवन का प्रत्येक क्षण श्रीराधा- कृष्णा के आश्रय में व्यतीत हो.

कृष्ण गेहे स्थिता राधा राधा गेहे स्थितो हरि :
जीवनेन धने नित्यं राधाकृष्णगतिमर्म (५)

भवार्थ - श्री राधारानी भगवान के शरीर में रहती है और भगवान श्रीकृष्ण श्रीराधारानी के शरीर में रहते है, इसलिए मेंरे जीवन
का प्रत्येक क्षण श्रीराधा- कृष्णा के आश्रय में व्यतीत हो.

कृष्ण चित्त स्थिता राधा राधा चित्स्थितो हरि :
जीवनेन धने नित्यं राधाकृष्णगतिमर्म (6)

भवार्थ - श्रीराधारानी के मन में भगवान श्रीकृष्ण विराजते है और भगवान श्रीकृष्ण के मन में श्रीराधारानी विराजती है,इसलिए मेंरे जीवन का प्रत्येक क्षण श्रीराधा-कृष्णा के आश्रय में व्यतीत हो.

नीलाम्बर धारा राधा पीताम्बर धरो हरि :
जीवनेन धने नित्यं राधाकृष्णगतिमर्म (7)

भवार्थ - श्रीराधारानी नीलवर्ण के वस्त्र धारण करती है और भगवान श्रीकृष्ण पीतवर्ण के वस्त्र धारण करते है, इसलिए मेंरेजीवन का प्रत्येक क्षण श्रीराधा-कृष्णा के आश्रय में व्यतीत हो.

वृन्दावनेश्वरी राधा कृष्णो वृन्दावनेश्वर :
जीवनेन धने नित्यं राधाकृष्णगतिमर्म (8 )

भवार्थ - श्रीराधारानी वृंदावन की स्वामिनी है और भगवान श्री कृष्ण वृंदावन के स्वामी है, इसलिए मेंरे जीवन का प्रत्येक क्षण
श्रीराधा-कृष्णा के आश्रय में व्यतीत हो.
        
         “जय जय श्री राधे”

Comments

Popular posts from this blog

युगल स्तुति

॥ युगल स्तुति ॥ जय राधे जय राधे राधे, जय राधे जय श्री राधे। जय कृष्णा जय कृष्णा कृष्णा, जय कृष्णा जय श्री कृष्णा॥ श्यामा गौरी नित्य किशोरी, प्रीतम जोरी श्री राधे। रसिक रसिलौ छैल छबीलौ, गुण गर्बीलौ श्री कृष्णा॥ रासविहारिनि रसविस्तारिनि, प्रिय उर धारिनि श्री राधे। नव-नवरंगी नवल त्रिभंगी, श्याम सुअंगी श्री कृष्णा॥ प्राण पियारी रूप उजियारी, अति सुकुमारी श्री राधे। कीरतिवन्ता कामिनीकन्ता, श्री भगवन्ता श्री कृष्णा॥ शोभा श्रेणी मोहा मैनी, कोकिल वैनी श्री राधे। नैन मनोहर महामोदकर, सुन्दरवरतर श्री कृष्णा॥ चन्दावदनी वृन्दारदनी, शोभासदनी श्री राधे। परम उदारा प्रभा अपारा, अति सुकुमारा श्री कृष्णा॥ हंसा गमनी राजत रमनी, क्रीड़ा कमनी श्री राधे। रूप रसाला नयन विशाला, परम कृपाला श्री कृष्णा॥ कंचनबेली रतिरसवेली, अति अलवेली श्री राधे। सब सुखसागर सब गुन आगर, रूप उजागर श्री कृष्णा॥ रमणीरम्या तरूतरतम्या, गुण आगम्या श्री राधे। धाम निवासी प्रभा प्रकाशी, सहज सुहासी श्री कृष्णा॥ शक्त्यहलादिनि अतिप्रियवादिनि, उरउन्मादिनि श्री राधे। अंग-अंग टोना सरस सलौना, सुभग सुठौना श्री कृष्णा॥ राधानामिनि ग

वृन्दावन शत लीला , धुवदास जु

श्री ध्रुवदास जी कृत बयालीस लीला से उद्घृत श्री वृन्दावन सत लीला प्रथम नाम श्री हरिवंश हित, रत रसना दिन रैन। प्रीति रीति तब पाइये ,अरु श्री वृन्दावन ऐन।।1।। चरण शरण श्री हरिवंश की,जब लगि आयौ नांहि। नव निकुन्ज नित माधुरी, क्यो परसै मन माहिं।।2।। वृन्दावन सत करन कौं, कीन्हों मन उत्साह। नवल राधिका कृपा बिनु , कैसे होत निवाह।।3।। यह आशा धरि चित्त में, कहत यथा मति मोर । वृन्दावन सुख रंग कौ, काहु न पायौ ओर।।4।। दुर्लभ दुर्घट सबन ते, वृन्दावन निज भौन। नवल राधिका कृपा बिनु कहिधौं पावै कौन।।5।। सबै अंग गुन हीन हीन हौं, ताको यत्न न कोई। एक कुशोरी कृपा ते, जो कछु होइ सो होइ।।6।। सोऊ कृपा अति सुगम नहिं, ताकौ कौन उपाव चरण शरण हरिवंश की, सहजहि बन्यौ बनाव ।।7।। हरिवंश चरण उर धरनि धरि,मन वच के विश्वास कुँवर कृपा ह्वै है तबहि, अरु वृन्दावन बास।।8।। प्रिया चरण बल जानि कै, बाढ्यौ हिये हुलास। तेई उर में आनि है , वृंदा विपिन प्रकाश।।9।। कुँवरि किशोरीलाडली,करुणानिध सुकुमारि । वरनो वृंदा बिपिन कौं, तिनके चरन सँभारि।।10।। हेममई अवनी सहज,रतन खचित बहु  रंग।।11।। वृन्दावन झलकन झमक,फुले नै

कहा करुँ बैकुंठ जाय ।

।।श्रीराधे।। कहाँ करूँ वैकुण्ठ जाए.... जहाँ नहीं नंद, जहाँ नहीं यशोदा, जहाँ न गोपी ग्वालन गायें... कहाँ करूँ वैकुण्ठ जाए.... जहाँ नहीं जल जमुना को निर्मल, और नहीं कदम्ब की छाय.... कहाँ करूँ वैकुण्ठ जाए.... परमानन्द प्रभु चतुर ग्वालिनी, ब्रजरज तज मेरी जाएँ बलाएँ... कहाँ करूँ वैकुण्ठ जाए.... ये ब्रज की महिमा है कि सभी तीर्थ स्थल भी ब्रज में निवास करने को उत्सुक हुए थे एवं उन्होने श्री कृष्ण से ब्रज में निवास करने की इच्छा जताई। ब्रज की महिमा का वर्णन करना बहुत कठिन है, क्योंकि इसकी महिमा गाते-गाते ऋषि-मुनि भी तृप्त नहीं होते। भगवान श्री कृष्ण द्वारा वन गोचारण से ब्रज-रज का कण-कण कृष्णरूप हो गया है तभी तो समस्त भक्त जन यहाँ आते हैं और इस पावन रज को शिरोधार्य कर स्वयं को कृतार्थ करते हैं। रसखान ने ब्रज रज की महिमा बताते हुए कहा है :- "एक ब्रज रेणुका पै चिन्तामनि वार डारूँ" वास्तव में महिमामयी ब्रजमण्डल की कथा अकथनीय है क्योंकि यहाँ श्री ब्रह्मा जी, शिवजी, ऋषि-मुनि, देवता आदि तपस्या करते हैं। श्रीमद्भागवत के अनुसार श्री ब्रह्मा जी कहते हैं:- "भगवान मुझे इस धरात