Skip to main content

सखी आज कैसे करुँ सेवा ?

सखी ! आज कैसे करुँ सेवा ......

सखी
प्रियतम् आ रहे है
उर- चित् पदचाप सुन
थिर थिर झूम रहे है
आज कैसे सेवा करुँ ??
सखी प्रियतम् की .....

वस्तु अपनी तो सेवा हो
समस्त अंग आवरण उनके
उनकी ही सेवा वस्तु को धरे हूँ

कल उन सन्मुख
गिरे जब दो अश्रु कण
हाय ! अनुचित समय हुआ यूँ
पिय को भाया ना
यूँ उन सन्मुख ....
नव नयन नैया में जल छलकना
कह उठे .... मेरी सेवा !
किञ्चित् कहाँ था शेष
..... सर्व वस्तु आपकी ! नाथ

नहीँ सर्व तो नहीँ
अब भी है शेष विशेष

हाय ! अब क्या है यूँ मुझमेँ मेरा
ऐसा क्या जो छिपा था गहरा
कपट चाहे न छूटे पिया
थी , हूँ सदा निष्ठुर

आदेश पिया का !
कह दीजिये सेवा उपचार
जो अब भी न हुआ
पातक मेरा तैयार

अश्रु है अब भी शेष
गिरते रहते प्रति निमेष
तन मन हुआ जब मेरा
कैसे हुए स्फटिक बिंदु
यहाँ झरते नित नव देश

दे दो अपनी धारा भी
झरे जब चाहूँ तो ही

दिए नाथ आपको अवशेष
अब कुछ नहीँ मुझमेँ भेश
सब हुआ तुम्हारा
सब में तुम
तब भी आता अंधड़
जब जाते तुम

देखो अब न आँखों में अश्रु है
सम्भालो पिया सब आपकी वस्तु है

..... सखी ! यूँ अब वो आये है
सेवा थाल ना अब सजाये है
तन मन चाहे स्वीकृति
वाणी उनकी अनुगामिनि रहती
आज पूछूँगी उनसे असहज
कहो न अब कैसे हो सेवा ?
मन वाणी गए परदेस ....
--- सत्यजीत तृषित

Comments

Popular posts from this blog

युगल स्तुति

॥ युगल स्तुति ॥ जय राधे जय राधे राधे, जय राधे जय श्री राधे। जय कृष्णा जय कृष्णा कृष्णा, जय कृष्णा जय श्री कृष्णा॥ श्यामा गौरी नित्य किशोरी, प्रीतम जोरी श्री राधे। रसिक रसिलौ ...

वृन्दावन शत लीला , धुवदास जु

श्री ध्रुवदास जी कृत बयालीस लीला से उद्घृत श्री वृन्दावन सत लीला प्रथम नाम श्री हरिवंश हित, रत रसना दिन रैन। प्रीति रीति तब पाइये ,अरु श्री वृन्दावन ऐन।।1।। चरण शरण श्री हर...

कहा करुँ बैकुंठ जाय ।

।।श्रीराधे।। कहाँ करूँ वैकुण्ठ जाए.... जहाँ नहीं नंद, जहाँ नहीं यशोदा, जहाँ न गोपी ग्वालन गायें... कहाँ करूँ वैकुण्ठ जाए.... जहाँ नहीं जल जमुना को निर्मल, और नहीं कदम्ब की छाय.... कहाँ ...