Skip to main content

फल वाली लीला मंजु दीदी

जय श्री राधाकृष्ण

फल दे दे माई, मैं भूखा हूँ !

जड़वत हो गई है वह, किकर्त्व्यविमूढ़-सी अपलक निहारे जा रही है, निमिमेष, मानों पलकों ने अपना झपकने का कार्य ही छोड़ दिया है, उस नन्हे बालक के अप्रतिम पारलौकिक अद्भुत सौंदर्य को देख कर-
           "कौन है यह बालक, क्या इस धरा पर इतना लावण्य, इतना सौंदर्य संभव है.....हटते नहीं नयन"
      सुधबुध विस्तृत कर बैठी फलवाली के कानों में तभी शहद-मिश्री-सम अति मीठी, मृदुल, खनकती धीमी सी आवाज सुनाई दी-
     "मेरी मैया कहाँ है?  मुझे तीव्र भूख लगी है, मुझे फल दे दे न माई"

अचानक मानों तन्द्रा से जागृत हुई फलवाली ने एक क्षण भी न गँवाया-
        "हाँ हाँ क्यों नहीं, कुँवर! तू सारे फल ले ले"-
             कहती हुई फलवाली पूरा का पूरा टोकरा नन्हे कान्हा के समक्ष खोल कर बैठ गई-
                 "बता लला, कौन सा फल सर्वाधिक रूचि कर है तुझे?"

फलवाली स्वयं नही समझ पा रही है कि कैसे, कब,क्यों, कौन सी ममत्व-वात्सल्य की अविरल अजस्र धारा, अप्रत्याशित रूप से उसके अन्तर्मन से फूट पड़ी है, मानों इस नन्हे बालक के हाथों बिन मोल बिक गई है वह।
          
"किन्तु मेरे पास कोई मुद्रा नहीं है देने के लिये, मैया भी घर पर नहीं है"-
     नन्हे कान्हा का अबोध मधुर स्वर सुन कर और अधिक न्यौछावर हो गई। वह तो प्रथम ही नन्हे कान्हा की अबोध शिशुता पर, उनके चुम्बकीय पारलौकिक अनुपम लावण्य पर पूर्ण रूपेण स्वयं को हार चुकी है।
                 प्रथम दृष्टि में ही नन्हे कान्हा उसके अपने हो चुके हैं तो अपनों से कैसा मोल भाव?  फलवाली के हृदय में बालक से प्रत्युत्तर में कुछ भी प्राप्त करने का कण-मात्र भी भाव नहीं है।  वह भोली तो मुक्ति, इहलोक, परलोक भाव से भी त्यक्त इस नन्हे बालक पर मुग्ध हो बैठी है।

भाव के भूखे,उदार हृदय, भक्तवत्सल प्रभु भी तो ऐसे ही भक्तों से बँधतें हैं।  यद्यपि फलवाली के हृदय में कोई आकांक्षा निहित नही, किन्तु प्रभु के भंडार तो खुल चुके हैं उसके लिये।
         "हाँ ! भंडार घर में अनाज है मैं अभी लेकर आता हूँ"-
                   और प्रभु दौड़ कर पड़े ठुमक ठुमक, छन-छन पैंजनियाँ बजाते भंडार घर की ओर। 

कुछ ही क्षणों में प्रभु अपने दोनों हाथों की बनी नन्ही सी मुठ्ठी में अनाज भर कर ला रहे हैं और आँगन में गिराते भी आ रहे हैं। जिस परमब्रह्म परमात्मा की एक क्षीण सी कृपा दृष्टि के लिये देव, ऋषि, मुनि लालायित रहतें हैं, उन्हीं परमब्रह्म परमात्मा की अपरिमित कृपा दृष्टि फलवाली पर अनायास ही बरसने लगी है।
               फलवाली तक पहुँचते पहुँचते नन्हे कान्हा की मुठ्ठी में चार दानें रह गये, मुग्ध फलवाली नन्हे कान्हा के हाथों से चार दाने पाकर ही भाव-विभोर हो उठी। हर्षित प्रफुल्लित व अति संतुष्ट मन से उसने नन्हे कान्हा के हाथ से चार दानों को लेकर अत्यधिक कीमती अमूल्य धरोहर की भाँति,सावधानी से अपने टोकरे में रखे और बालक के ऊपर असीमित आशीषों की बैछार करती हुई अपने घर वापस जा रही है।  निर्मल, निश्छल, पवित्र हृदय भोली नहीं समझ पाई है कि उसके टोकरे में इस समय चार दानें नहीं, अमूल्य रत्न भरे पड़े हैं। धन्य है प्रभु आपकी लीला।
(डाॅ.मँजु गुप्ता)

Comments

Popular posts from this blog

युगल स्तुति

॥ युगल स्तुति ॥ जय राधे जय राधे राधे, जय राधे जय श्री राधे। जय कृष्णा जय कृष्णा कृष्णा, जय कृष्णा जय श्री कृष्णा॥ श्यामा गौरी नित्य किशोरी, प्रीतम जोरी श्री राधे। रसिक रसिलौ छैल छबीलौ, गुण गर्बीलौ श्री कृष्णा॥ रासविहारिनि रसविस्तारिनि, प्रिय उर धारिनि श्री राधे। नव-नवरंगी नवल त्रिभंगी, श्याम सुअंगी श्री कृष्णा॥ प्राण पियारी रूप उजियारी, अति सुकुमारी श्री राधे। कीरतिवन्ता कामिनीकन्ता, श्री भगवन्ता श्री कृष्णा॥ शोभा श्रेणी मोहा मैनी, कोकिल वैनी श्री राधे। नैन मनोहर महामोदकर, सुन्दरवरतर श्री कृष्णा॥ चन्दावदनी वृन्दारदनी, शोभासदनी श्री राधे। परम उदारा प्रभा अपारा, अति सुकुमारा श्री कृष्णा॥ हंसा गमनी राजत रमनी, क्रीड़ा कमनी श्री राधे। रूप रसाला नयन विशाला, परम कृपाला श्री कृष्णा॥ कंचनबेली रतिरसवेली, अति अलवेली श्री राधे। सब सुखसागर सब गुन आगर, रूप उजागर श्री कृष्णा॥ रमणीरम्या तरूतरतम्या, गुण आगम्या श्री राधे। धाम निवासी प्रभा प्रकाशी, सहज सुहासी श्री कृष्णा॥ शक्त्यहलादिनि अतिप्रियवादिनि, उरउन्मादिनि श्री राधे। अंग-अंग टोना सरस सलौना, सुभग सुठौना श्री कृष्णा॥ राधानामिनि ग

वृन्दावन शत लीला , धुवदास जु

श्री ध्रुवदास जी कृत बयालीस लीला से उद्घृत श्री वृन्दावन सत लीला प्रथम नाम श्री हरिवंश हित, रत रसना दिन रैन। प्रीति रीति तब पाइये ,अरु श्री वृन्दावन ऐन।।1।। चरण शरण श्री हरिवंश की,जब लगि आयौ नांहि। नव निकुन्ज नित माधुरी, क्यो परसै मन माहिं।।2।। वृन्दावन सत करन कौं, कीन्हों मन उत्साह। नवल राधिका कृपा बिनु , कैसे होत निवाह।।3।। यह आशा धरि चित्त में, कहत यथा मति मोर । वृन्दावन सुख रंग कौ, काहु न पायौ ओर।।4।। दुर्लभ दुर्घट सबन ते, वृन्दावन निज भौन। नवल राधिका कृपा बिनु कहिधौं पावै कौन।।5।। सबै अंग गुन हीन हीन हौं, ताको यत्न न कोई। एक कुशोरी कृपा ते, जो कछु होइ सो होइ।।6।। सोऊ कृपा अति सुगम नहिं, ताकौ कौन उपाव चरण शरण हरिवंश की, सहजहि बन्यौ बनाव ।।7।। हरिवंश चरण उर धरनि धरि,मन वच के विश्वास कुँवर कृपा ह्वै है तबहि, अरु वृन्दावन बास।।8।। प्रिया चरण बल जानि कै, बाढ्यौ हिये हुलास। तेई उर में आनि है , वृंदा विपिन प्रकाश।।9।। कुँवरि किशोरीलाडली,करुणानिध सुकुमारि । वरनो वृंदा बिपिन कौं, तिनके चरन सँभारि।।10।। हेममई अवनी सहज,रतन खचित बहु  रंग।।11।। वृन्दावन झलकन झमक,फुले नै

कहा करुँ बैकुंठ जाय ।

।।श्रीराधे।। कहाँ करूँ वैकुण्ठ जाए.... जहाँ नहीं नंद, जहाँ नहीं यशोदा, जहाँ न गोपी ग्वालन गायें... कहाँ करूँ वैकुण्ठ जाए.... जहाँ नहीं जल जमुना को निर्मल, और नहीं कदम्ब की छाय.... कहाँ करूँ वैकुण्ठ जाए.... परमानन्द प्रभु चतुर ग्वालिनी, ब्रजरज तज मेरी जाएँ बलाएँ... कहाँ करूँ वैकुण्ठ जाए.... ये ब्रज की महिमा है कि सभी तीर्थ स्थल भी ब्रज में निवास करने को उत्सुक हुए थे एवं उन्होने श्री कृष्ण से ब्रज में निवास करने की इच्छा जताई। ब्रज की महिमा का वर्णन करना बहुत कठिन है, क्योंकि इसकी महिमा गाते-गाते ऋषि-मुनि भी तृप्त नहीं होते। भगवान श्री कृष्ण द्वारा वन गोचारण से ब्रज-रज का कण-कण कृष्णरूप हो गया है तभी तो समस्त भक्त जन यहाँ आते हैं और इस पावन रज को शिरोधार्य कर स्वयं को कृतार्थ करते हैं। रसखान ने ब्रज रज की महिमा बताते हुए कहा है :- "एक ब्रज रेणुका पै चिन्तामनि वार डारूँ" वास्तव में महिमामयी ब्रजमण्डल की कथा अकथनीय है क्योंकि यहाँ श्री ब्रह्मा जी, शिवजी, ऋषि-मुनि, देवता आदि तपस्या करते हैं। श्रीमद्भागवत के अनुसार श्री ब्रह्मा जी कहते हैं:- "भगवान मुझे इस धरात