Skip to main content

हम अजहूँ रीते के रीते ।

लाडिली यदि तुम मुझे अपना मानती , तो अवश्य मेरी सुध लेती और पूछती -ऐ रि तू का चह्वे है ?

हाँ तुम इतनी रसमयी हो कि उलाहना में भी रस ही विचारती हो । कुछ न कहोगी । सोचती होंगी न जाने यां पगली का का माँग लेवे , मैं स्वयं बता देती हूँ मैं क्या चाहती हूँ ।
सुनो मैं क्या चाहती हूँ ।
तुम मुझसे नहीँ मिलना चाहती ना , ना मिलो , पर अपने मिलन की चटपटी लगा दो । तुम्हारे ना मिलने का हृदय में मृत्यु से कठोर दर्द चाहती हूँ । तुम्हारा विरह चाहती हूँ ----

इतना बात कृपा करि दीजै ।
मिलन चटपटी हियमें लागै , विरह ताप तन छीजै ।।

तुम तौ मिलौ न कृपा करि , मो चित प्रेम सौं भीजै । ।

नयनन नीर बहै निसि-वासर , हियौ कठोर पसीजै ।।

भोरी कौ अवलम्ब न दूजौ, टेरी टेरी कै जीजै ।।

'कृपा मयी एक बात और कहूं ---
देखत देखत दिन सब बीते ।
तुम अटूट अनुराग की दाता , हम अजहूँ रीते के रीते ।

तृषित सब वन सुख गए
अब तो वृक्ष भी जल गए
हिम अब लावा हो गया
पर तुम निष्ठुर ,
साँस कैसे लेती हो
प्रिया बिन मचल रही हो ?
क्या भीतर जल रही हो ?
हाँ तो दहक जाना है
क्यों सजानी चिता
विरह दाह से जल ही जाना है ?
उन्हें न बाधित करो
ना आवें तो
गुदड़ी समेट लपेट लो जी
जो तन ना जले विरह में तो
तुम संग कभी प्रीत न मोरी

Comments

Popular posts from this blog

युगल स्तुति

॥ युगल स्तुति ॥ जय राधे जय राधे राधे, जय राधे जय श्री राधे। जय कृष्णा जय कृष्णा कृष्णा, जय कृष्णा जय श्री कृष्णा॥ श्यामा गौरी नित्य किशोरी, प्रीतम जोरी श्री राधे। रसिक रसिलौ ...

वृन्दावन शत लीला , धुवदास जु

श्री ध्रुवदास जी कृत बयालीस लीला से उद्घृत श्री वृन्दावन सत लीला प्रथम नाम श्री हरिवंश हित, रत रसना दिन रैन। प्रीति रीति तब पाइये ,अरु श्री वृन्दावन ऐन।।1।। चरण शरण श्री हर...

कहा करुँ बैकुंठ जाय ।

।।श्रीराधे।। कहाँ करूँ वैकुण्ठ जाए.... जहाँ नहीं नंद, जहाँ नहीं यशोदा, जहाँ न गोपी ग्वालन गायें... कहाँ करूँ वैकुण्ठ जाए.... जहाँ नहीं जल जमुना को निर्मल, और नहीं कदम्ब की छाय.... कहाँ ...