ना !
जब तक वो वेणु ही ना सुनाई आवें , ना आना ।
जब तक केवल वहीँ सर्वत्र ना दिखें , ना आना ।
जब तक जिह्वा केवल उनके नाम के अतिरिक्त कुछ भी उचारे , ना आना ।
जब तक तन मन केवल केवल केवल मोहन के लिये व्याकुल ना हो , ना आना ।
जब तक कुछ भी अन्य शेष रहा और आ जाओ तो यूँ तृषित छोड़ जाना ।
जब तक ऐसी तृषा ना हो कि तुम से रहते ही ना बने , तुम व्याकुल ना हो , ना आना ।
तृषित होना है ऐसा कि तृषा तुम तुम तक पहुँचे ,
ना पहुँचे तो ना आना ।
॥ युगल स्तुति ॥ जय राधे जय राधे राधे, जय राधे जय श्री राधे। जय कृष्णा जय कृष्णा कृष्णा, जय कृष्णा जय श्री कृष्णा॥ श्यामा गौरी नित्य किशोरी, प्रीतम जोरी श्री राधे। रसिक रसिलौ ...
Comments
Post a Comment