Skip to main content

ततो राधा , बरसाना युगल रस प्रमाण श्लोक

ततो राधा प्रियकृष्णं वाक्यमुचे कृतार्थकृत् ।
मम पित्रपुरे त्वं हि मया सह प्रतिष्ठतु ।।
(पद्म पुराण)

युगल प्रियप्रियतम नित्य मिले ही है .... दोऊ चकोर दोऊ चन्द्रमा , और एक प्राण द्वय देहि, मिले रहत कबहुँ मिले न । इन दर्शनों की झाँकि से रसिक धारा बरसती ही रहती है । ऐसी झांकियां उनकी तीव्र प्रेमेच्छा है । युगल नित्य है , संयोग (मिलन)सुख रस में मग्न है , मत्त है , लीला विनोद के लिए नित्य मिलते दीखते है, वरन् नित्य मिलन है ।
वृषभानु बाबा की लाड़ली किशोरी कभी नन्दगाँव चली जाती है और श्री नन्दगाँव से ब्रजभूषण श्रीकृष्ण का वृषभानुपुर आना-जाना लगा ही रहता है । प्रेम सम्बन्ध की प्रगाढ़ता में क्षण भर का विछोह भी असहनीय लगता है ।
एक बार विनोद ही विनोद में प्रणय पगी किसी मत्त लहरी से उद्वेलित हो भोली भाली किशोरी ने सकुचाकर प्रियतम् से कह ही दिया , "प्रियतम् ! मेरे पिता की नगरी में तुम मेरे साथ सर्वदा विराजमान रहा करो, ऐसी मेरी प्रार्थना है इससे मेरा स्थान और प्रियकर होगा | " अनन्य प्रेमी श्री कृष्ण अपनी प्राणाराध्या किशोरी श्रीराधा की बात किस प्रकार टाल सकते थे ? अतएव उन्होंने सहर्ष स्वीकार कर लिया । मन्दिर में प्रियाप्रियतम के दिव्य दर्शन है ।
कुछ समय पहले बरसाना गए , फिर वृन्दावन , वहाँ एक स्थान पर किन्हीं ने केवल वृन्दावन को युगल रस हेतु कहा । और कहा बरसाना जाने की आवश्यकता ही कहाँ ? तब बरसाना में होने वाले तीव्र स्पंदन उन्हें कहे न गए , वें बड़े और वेशधारी थे । बस भीतर आघात लगा कि वृन्दावन का क्षेत्र जितना भागवत् जी कहती है उस दृष्टि से सब वही आ जाते है । आज वृन्दावन स्थान विशेष है , वृन्दावन समूचा रस क्षेत्र ही कहा गया है । जहाँ भी युगल पद गिरे वही नित्य वृन्दावन प्रकट है ।
इस बात से संग के कुछ लोगोँ को मुझे छेड़ने का अवसर मिला , बातों में कहा भी उन्होंने सब रस यहीं है बरसाना ना भी जाते तो ..... पीड़ा और गहरा गई ।
अतः पद्मपुराण मत अब वहाँ जहाँ अपनी भावनाओं को कहा नहीँ जा सकता । प्रेम शास्त्रोक्त ही है , शास्त्र के बाहर कुछ नहीँ । बस उचित बोध न होने से धारणा बन जाती है।  भगवान भेद हीन है , संशय रहित है । धाम नित्य स्वरूप ही है ।

Comments

Popular posts from this blog

युगल स्तुति

॥ युगल स्तुति ॥ जय राधे जय राधे राधे, जय राधे जय श्री राधे। जय कृष्णा जय कृष्णा कृष्णा, जय कृष्णा जय श्री कृष्णा॥ श्यामा गौरी नित्य किशोरी, प्रीतम जोरी श्री राधे। रसिक रसिलौ ...

वृन्दावन शत लीला , धुवदास जु

श्री ध्रुवदास जी कृत बयालीस लीला से उद्घृत श्री वृन्दावन सत लीला प्रथम नाम श्री हरिवंश हित, रत रसना दिन रैन। प्रीति रीति तब पाइये ,अरु श्री वृन्दावन ऐन।।1।। चरण शरण श्री हर...

कहा करुँ बैकुंठ जाय ।

।।श्रीराधे।। कहाँ करूँ वैकुण्ठ जाए.... जहाँ नहीं नंद, जहाँ नहीं यशोदा, जहाँ न गोपी ग्वालन गायें... कहाँ करूँ वैकुण्ठ जाए.... जहाँ नहीं जल जमुना को निर्मल, और नहीं कदम्ब की छाय.... कहाँ ...