Skip to main content

कौनसी साधना से मिलेगें प्रभु

कौनसी साधना से मिलेंगे प्रभु ---

एक भक्त ने अपने गुरुदेव से पूछा - प्रभो , कौनसी साधना करुँ कि भगवान मिल सकें ?
गुरु जी - तुम बड़े जोर से भागों । दौड़ने से पहले निश्चय कर लो कि मैं भगवान के लिए दौड़ रहा हूँ । यहीँ तुम्हारी साधना है।

उसने पूछा - क्या बैठकर करने की कोई साधना नहीँ है ?
गुरु जी कहे - हे क्यों नहीँ , बैठो और निश्चय रखो भगवान के लिए बैठे हो ।

शिष्य - भगवन् केवल बैठा रहूँ , कोई जप ना करुँ ?
गुरूजी - किसी भी नाम को दोहरा लो और सोचो मैं भगवान के लिए कर रहा हूँ ।

शिष्य - किसी भी नाम ? तब क्या क्रिया का कोई महत्व नहीँ है , ? मेरा भाव ही साधन है क्या गुरु देव ?

गुरु जी - मेरे प्यारे भाई ! क्रिया का महत्व है । परन्तु क्रिया वहीँ वस्तु देगी जिसमें तुम्हारा भाव होगा । नाम जप का उद्देश्य धन है तो पहले धन मिलेगा पीछे भगवान , और धन मिलने लगा तो कम ही लगेगा , और चाह बढेगी ।  भगवान की लालसा होगी ही नहीँ , दृष्टि लक्ष्य पर रहे फिर जो तुम करोंगे वहीँ साधन होगी । प्रत्येक व्यक्ति का यें ही भाव हो कि वह जहाँ है , वहीँ उसे भगवान मिल सकते है । ऐसा कौन है जिसे भगवान नहीँ मिल सकते है ? लक्ष्य तो ठीक करो  ,साधना स्वयं ठीक हो जाएगी । 
एक ही तरीके से कोई निश्चित पथ होता , तो कहा जाता कि निश्चित विधान से ही भगवान को पाया जा सकता है , हम इतने चरित्र सुनते पढ़ते है , तरह तरह की विधि से वें मिल जाते है , कुछ भी करने से ही कोई कहता है ऐसे मिलेंगे , कोई कहता है ऐसे , वो केवल सही लालसा जगने से मिलेंगे , सही लक्ष्य की ललक से , हम सन्तों के भाव की नहीँ क्रिया की नकल करते है , कोई सन्त रोते मिलें उन्हें रोने में दिव्य रस मिल रहा है तो उतनी ललक नहीँ जगाते रोने का अभिनय ही करने लगते है ।  किसी सन्त ने कहा यूँ बिना भाव माला से नहीँ मिलेंगे तो अनुयायी माला फेरने वालो को कह देते है आप लोगों का कुछ भला ना होगा , किसी संत ने केवल माला बताई तो वहाँ नहीँ फेरने वाले की उपेक्षा कर दी जाती है , भले वह सदा भगवान के सखा रूप में भीतर से संग हो , और इस भक्त की निंदा का परिणाम निंदक को भोगना ही होता है । हरि के लिए सबसे बड़ी चीज़ है लालसा , लोलुप्ता , प्यास । बिना लालसा परम् से परम् सत् कर्म रुखा ही रह जाना है , और लालसा हुई तो निंदनीय से निंदनीय कर्म पूजा बन जायेगा , स्वीकार्य होगा । इसका अर्थ यें नहीँ कि त्याज्य कर्म करें तो भला होगा जो भी करें भगवान हेतु करें , सत्कर्म - सेवा - पूजा - जप - भजन का असली रस वह समझते है , जो तड़पते तो है पर कर नहीँ सकते , फिर वह जो करेगें भजन ही होगा । लालसा से पाषाण से वें प्रकट हुए है और ना लालसा हो तो  प्रकट स्वरूप भी पाषाण ही समझ आते है  - सत्यजीत तृषित । जय जय श्यामाश्याम ।।।

Comments

Popular posts from this blog

युगल स्तुति

॥ युगल स्तुति ॥ जय राधे जय राधे राधे, जय राधे जय श्री राधे। जय कृष्णा जय कृष्णा कृष्णा, जय कृष्णा जय श्री कृष्णा॥ श्यामा गौरी नित्य किशोरी, प्रीतम जोरी श्री राधे। रसिक रसिलौ ...

वृन्दावन शत लीला , धुवदास जु

श्री ध्रुवदास जी कृत बयालीस लीला से उद्घृत श्री वृन्दावन सत लीला प्रथम नाम श्री हरिवंश हित, रत रसना दिन रैन। प्रीति रीति तब पाइये ,अरु श्री वृन्दावन ऐन।।1।। चरण शरण श्री हर...

कहा करुँ बैकुंठ जाय ।

।।श्रीराधे।। कहाँ करूँ वैकुण्ठ जाए.... जहाँ नहीं नंद, जहाँ नहीं यशोदा, जहाँ न गोपी ग्वालन गायें... कहाँ करूँ वैकुण्ठ जाए.... जहाँ नहीं जल जमुना को निर्मल, और नहीं कदम्ब की छाय.... कहाँ ...