Skip to main content

सूरदास जी का प्रयाण काल

सूरदासजी का प्रयाण-काल जब निकट आया, तब गोस्वामी विट्ठलनाथजी ने पूछा -- सूरदास ! मन की वृत्ति कहाँ है ?
सूरदासजी ने गाया --
बलि बलि बलि बलि कुँवरि राधिके,
स्याम सुन्दर जिन सौं रति मानी।
पद का भाव यह है कि ' धन्य राधिके ! समस्त जगत, समस्त ब्रह्माण्ड को आनन्द देनेवालेको भी तुमसे आनन्द मिलता है। ' आगे कहते हैं कि ' तुमलोगों का रहस्य बड़ा ही विलक्षण है। श्यामसुन्दर पीताम्बर इसलिए पहनते हैं की उसे देख-देखकर तुम्हारी स्मृति में डूबते रहें और तुम नीली साड़ी इसलिए पहनती हो कि श्यामसुन्दर की स्मृति में ही डूबी रहो। ' अंतिम क्षण में पूछ गया -- ' सूरदास ! नेत्र की वृत्ति कहाँ है ?
उसपर गाया --
खंजन नैन सुरँग रस माते।
यही पद गाकर उन्होंने प्राण छोड़ दिये। ऐसी ही मृत्यु श्रीकृष्ण हम सबको दें। जय राधे...!!!

Comments

Popular posts from this blog

युगल स्तुति

॥ युगल स्तुति ॥ जय राधे जय राधे राधे, जय राधे जय श्री राधे। जय कृष्णा जय कृष्णा कृष्णा, जय कृष्णा जय श्री कृष्णा॥ श्यामा गौरी नित्य किशोरी, प्रीतम जोरी श्री राधे। रसिक रसिलौ ...

वृन्दावन शत लीला , धुवदास जु

श्री ध्रुवदास जी कृत बयालीस लीला से उद्घृत श्री वृन्दावन सत लीला प्रथम नाम श्री हरिवंश हित, रत रसना दिन रैन। प्रीति रीति तब पाइये ,अरु श्री वृन्दावन ऐन।।1।। चरण शरण श्री हर...

कहा करुँ बैकुंठ जाय ।

।।श्रीराधे।। कहाँ करूँ वैकुण्ठ जाए.... जहाँ नहीं नंद, जहाँ नहीं यशोदा, जहाँ न गोपी ग्वालन गायें... कहाँ करूँ वैकुण्ठ जाए.... जहाँ नहीं जल जमुना को निर्मल, और नहीं कदम्ब की छाय.... कहाँ ...