Skip to main content

प्रेम धन बिनु व्यर्थ

प्रेम धन बिनु व्यर्थ दरिद्र जीवन । दासकरि वेतन मोरे देह प्रेम धन ।
रसान्तरावेश हैल वियोग स्फुरण । उद्वेग-विषाद-दैन्य करे प्रलपन ।।

हे मेरे प्रियतम् । हे कृष्ण । आपके प्रेमधन के बिना मेरा जीवन व्यर्थ ही है , प्रियतम् । कंगाल सा ही है । आप मुझे अपना दास बना लीजिये नाथ । और वेतन में मुझे अपना प्रेम ही दीजिये । इतना कह कर महाप्रभु मधुर रस में आविष्ट हो उठे और उन्हें श्री कृष्ण के वियोग से स्फुरण हो होने लगा । राधभावावेश में उद्वेग , विषाद और दैन्यपूर्वक प्रलाप करने लगें ।

Comments

Popular posts from this blog

युगल स्तुति

॥ युगल स्तुति ॥ जय राधे जय राधे राधे, जय राधे जय श्री राधे। जय कृष्णा जय कृष्णा कृष्णा, जय कृष्णा जय श्री कृष्णा॥ श्यामा गौरी नित्य किशोरी, प्रीतम जोरी श्री राधे। रसिक रसिलौ ...

वृन्दावन शत लीला , धुवदास जु

श्री ध्रुवदास जी कृत बयालीस लीला से उद्घृत श्री वृन्दावन सत लीला प्रथम नाम श्री हरिवंश हित, रत रसना दिन रैन। प्रीति रीति तब पाइये ,अरु श्री वृन्दावन ऐन।।1।। चरण शरण श्री हर...

कहा करुँ बैकुंठ जाय ।

।।श्रीराधे।। कहाँ करूँ वैकुण्ठ जाए.... जहाँ नहीं नंद, जहाँ नहीं यशोदा, जहाँ न गोपी ग्वालन गायें... कहाँ करूँ वैकुण्ठ जाए.... जहाँ नहीं जल जमुना को निर्मल, और नहीं कदम्ब की छाय.... कहाँ ...