Skip to main content

मेरे जीवन-धन प्यारे! मैं कबसे तुम्हें बुलाऊ

मेरे जीवन-धन प्यारे! मैं कबसे तुम्हें बुलाऊँ।
आओ नैनों के तारे! मैं चरण कमल सहलाऊँ।।
यसुमती मैया के दुलारे! मैं माखन तुम्हें खिलाऊँ।
ब्रज पति के परम दुलारे! मैं सुललित लाड़ लड़ाऊँ।
आओ नैनों......

हे सखा-प्राण-आधारे! मैं मनहर खेल खिलाऊँ।
ब्रज-युवतिन प्राण-पियारे! मैं हिय-रस तुम्हें पिलाऊँ।
आओ.....

राधा-आराधनवारे! मैं सरबस चरण चढ़ाऊँ।
अर्पित कर तन-मन सारे! मैं तुम पर बलि-बलि जाऊँ।
आओ.....

तुम रहो प्रेम-मतवारे! मैं प्रेम-सुधा ढलकाऊँ।
तुम रहो न मुझसे न्यारे! मैं हिय में आन समाऊँ।
आओ.....
अनुपम सुषमा-श्री धारे, मोहन! मैं तुम्हें रिझाऊँ।
हिय की सब जाननहारे! तुमसे मैं कहा छुपाऊँ।।
आओ.......
😭😭☺☺☺☺😭😭😭☺☺☺😭👏

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

युगल स्तुति

॥ युगल स्तुति ॥ जय राधे जय राधे राधे, जय राधे जय श्री राधे। जय कृष्णा जय कृष्णा कृष्णा, जय कृष्णा जय श्री कृष्णा॥ श्यामा गौरी नित्य किशोरी, प्रीतम जोरी श्री राधे। रसिक रसिलौ ...

वृन्दावन शत लीला , धुवदास जु

श्री ध्रुवदास जी कृत बयालीस लीला से उद्घृत श्री वृन्दावन सत लीला प्रथम नाम श्री हरिवंश हित, रत रसना दिन रैन। प्रीति रीति तब पाइये ,अरु श्री वृन्दावन ऐन।।1।। चरण शरण श्री हर...

कहा करुँ बैकुंठ जाय ।

।।श्रीराधे।। कहाँ करूँ वैकुण्ठ जाए.... जहाँ नहीं नंद, जहाँ नहीं यशोदा, जहाँ न गोपी ग्वालन गायें... कहाँ करूँ वैकुण्ठ जाए.... जहाँ नहीं जल जमुना को निर्मल, और नहीं कदम्ब की छाय.... कहाँ ...