सखी आज हम खो ही गए कुंजों में
एक आस के साथ कि ढूँढे न हमें
हम चले गए इतना भीतर
कि खुद ही न रहे हम
: लत ऐसी लगी की तेरा ~~नशा अब छोड़ा नही जाता
हक़ीम भी कह रहा है कि__एक बूँद इश्क़ भी अब जान लेवा है __🙌🏻प्यारे🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻
: हाँ प्यारी
पहले तो भटके बहुत
पर प्रेम ने खोए हुए भी जिला ही दिया
: ऐसी खो जाये
: तुम कत्ल ही कर दो,सनम हमारा...!!
अब तो हकीम भी थक गया,मरहम देते-देते..!
पिया ने धुन छेड़ी ऐसी
हम मदहोश ही हो गए
पता ही ना चला
उस धुन में कदम हमारे थिरक ही गए
: इस मदहोशी हम ना जाने क्या क्या खो दिए
: अब कुछ पता नही मेरी जिंदगी ह कहाँ
गए तो थे हम उन्हें ढूँढने
खुद गुमशुदा हो गए
: ऎसे थिरके की सनम ऐ याद में सदा के लिए बेनकाब हो गए
: लाज शर्म मने सब बेच खाई
थिरके ऐसे उस आलम में
अकेले भी दुल्हन से हो गए हम
गए तो कुछ न था
फिर न जाने
पैरों में पायल की धुन सुन लिए हम
मदहोशी में ही सखी
हाथों में चूड़ियां और मेहंदी के रंग में खुशबू ही हो गए हम
: Jai ho👌�👌�😍😍
कोई न था वहाँ आस पास
फिर भी शहनाई और मृदंग में से केवल वंशी की धुन ही हो गए हम
Balihaar💖
रूनझुन रूनझुन राधा के नूपुर पायल और कान्हा की वंशी हो गए हम
: अब रूबरू हो कर ही उनसे सवाल करेंगे,
बहुत हो गया ख्यलों ख्यालों में बात करना....
: आरी मेरी प्यारी सखी
पता ही न चला कब माँग सजी
कब राधा मोहन मोहन राधा हो गए हम
: Wo toh aane waale nhi
khyalo mein hi jeete chale jayenge hum
: बस एक रात नवाज़ दे मुझे फिर उस के बाद सहर ही ना हो
सुधि न रही हम तो कहीं थे ही नहीं
बस वही थे वही थे हर कहीं
: इन ख्यालों के सदके वो पास भी ह और पास नही
: शायरों की बस्ती में कदम रखा तो जाना,
गमों की महफिल भी कमाल जमती है।
Saloni sakhi aisa khwab mujhe bhi mil jaaye
Meri yaadein unki dulhan ban jaayein😘😍😍
सब से जुदा होना है अब
न कहो कि पास वो भी नहीं
वो न हुए तो मर ही जाऊंगी
जीने की वजह न छीनो कोई
: सदा के लिए ह वो पास मेरे फिर भी ना जाने क्यों तलाश ह तेरी
और और बड़ रही ह मेरे जिस्म में खुशबु तेरी
ख्वाबों ख्यालों में ही सही
दुनिया की नज़र में पागल ही सही
पर जीने के बहानों में ही सही
हमें बहना तो है ही नहीं
: ऐ दुनिया के हसीं गमों रहो तुम दूर मुझ से
देखो हमे हम पहले से ही सताये हुए है
: इश्के जहर ना जाने कितना हम पहले से ही पिए हुए हे
आज मदहोशी छाई है अजब सी
कि आज फना होना है अभी
: Mujhe bahna hai teri yaadon mein
Baadh aayegi tab tu sambhalne toh aayega
: आज फना होना ह अभी हमे
तू बस इक बार आ कर देख ले
: हाय री
वो तो हैं संगिनी के संग ही
पर संगिनी को गुम होना है कहीं
आज देख ले ज़माना हमारी तड़प को
कि फिर न हमें हम होना है कभी
: संगिनी को गुम होना ह वहाँ
जहाँ यार के नक़्शे कदम हो वहां
प्रिया प्रिय से चाहत है यही कि वो जीते रहें मुझमें यूँ ही
मर जाऊं मैं अब
गुमशुदा ही
: तमाम नींदे गिरवी ह मेरी उन के पास
bs ज़रा सी महोब्बत ली थी उन से बदले में 😔~~~~~
इल्तजा है जग वालों से कि
गुमशुदगी का कोई पता नहीं
सखियो जा रहे हैं आज हम मौत के आगोश में जीने
कि गुमशुदा की कोई तलाश न हो कभी
: मुझे ना ढूंढ़ना ऐ जग वालो मैं गुमशुदा हूँ
मुझे अग्वाह करने वाला कोई और नही मेरा ही दिलरुबा है
हो सके तो हमें माफ कर देना
बेशक हमारे गुनाह माफी के भी काबिल नहीं
: चलो चले उस मोत के आगोश में
जो हमे मिनतों से मिली हे हमारे दिलरुबा से
मिन्नतें तो हमने करना सीखा ही नहीं
वो इश्क में ही सब नवाज़ता गया
हम भी उसके प्रेम में भूले
सर चरणों में उनके झुकाते गए
पता ही न चला
हम प्रेमी थे
अब कर्जदार भी हुए
: हाँ अब कर्जदार भी हुए
उनकी हर अदा पे अदा की तरह ही हम निहाल हुए
नज़र मिलाके उनसे हम नज़रबंध हुए
: जे क़र्ज़ केसा अनोखा है
जी चाहता ह की कर्जदार ही बने रहे अब
और बार बार वो हिसाब करने ले लिए आये
और हिसाब ही भूल जाएं हम
उनको भी रखें हम
कि कर्जे में डूब जाएं हम
: 🙌🏻🙌🏻🙌🏻🙌🏻
कि अब न बाहर निकाले हमें कोई
लो तैरना भी अब भूल गए हम
: इस क़दर हम उन से करेंगे ishq की
वो खुद कहे गे वो देखो आशिक़ जा रहे ह मेरे
: लो तैरना भी भूल गए हम
क्यों
इश्के समन्दर में डूबना जो सीखा गया वो
आशिकी सस्ती नहीं है यारो
हम तो हम न रहे वो हो गए अब
अब वो कुछ कहें न कहें
आशिकी भी भूल गए हम
: ये आशिकी कितनी मेहंगी
अपने ही घर जला लिए हम ने
~~~~~😔😔😔😔😔ओ पिया
उनकी महोब्बत में हुए निसार कि हम भी हैं
ये भूल ही गए
उनके कदमों में निसार हो गए हम
सच कहुं सखी घर जले तो कब के थे
उनसे होकर अब तो जी गए हम
: हाय री
क्या जला क्या बचा
इसकी भी परवाह किसे
हम तो जल कर भी निखर गए हम
: इश्क़ तो बेपनाह हुआ क़सम से
bs हुआ भी किस से
मोरा पिया मोसे ~~~~~
: मेरे इश्क़ का किसा सब की नजरो में है उसी दिन से
जबसे उस के इश्क़ में जल कर हम हम ना रहे
: 💞💖बस इतना सा असर होगा हमारी यादों का...
कि कभी कभी तुम बिना बात मुस्कुराओगे…💖💞
💞 ...💞
मेरे जैसे हो जाओगे जब इश्क तुम्हें हो जाएगा
दीवारों से टकराओगे जब इश्क तुम्हें हो जाएगा
Comments
Post a Comment