Skip to main content

सखी आज हम खो ही गए कुंजों में , सलोनी जी

सखी आज हम खो ही गए कुंजों में
एक आस के साथ कि ढूँढे न हमें
हम चले गए इतना भीतर
कि खुद ही न रहे हम

: लत ऐसी लगी की तेरा ~~नशा अब छोड़ा नही जाता
हक़ीम भी कह रहा है कि__एक बूँद इश्क़ भी अब जान लेवा है __🙌🏻प्यारे🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻
: हाँ प्यारी

पहले तो भटके बहुत
पर प्रेम ने खोए हुए भी जिला ही दिया

: ऐसी खो जाये
: तुम कत्ल ही कर दो,सनम हमारा...!!
अब तो हकीम भी थक गया,मरहम देते-देते..!

पिया ने धुन छेड़ी ऐसी
हम मदहोश ही हो गए
पता ही ना चला
उस धुन में कदम हमारे थिरक ही गए

: इस मदहोशी हम ना जाने क्या क्या खो दिए
: अब कुछ पता नही मेरी जिंदगी ह कहाँ

गए तो थे हम उन्हें ढूँढने
खुद गुमशुदा हो गए

: ऎसे थिरके की सनम ऐ याद में सदा के लिए बेनकाब हो गए
: लाज शर्म मने सब बेच खाई

थिरके ऐसे उस आलम में
अकेले भी दुल्हन से हो गए हम
गए तो कुछ न था
फिर न जाने
पैरों में पायल की धुन सुन लिए हम
मदहोशी में ही सखी
हाथों में चूड़ियां और मेहंदी के रंग में खुशबू ही हो गए हम

: Jai ho👌�👌�😍😍

कोई न था वहाँ आस पास
फिर भी शहनाई और मृदंग में से केवल वंशी की धुन ही हो गए हम

Balihaar💖

रूनझुन रूनझुन राधा के नूपुर पायल और कान्हा की वंशी हो गए हम

: अब रूबरू हो कर ही उनसे सवाल करेंगे,
बहुत हो गया ख्यलों ख्यालों में बात करना....
: आरी मेरी प्यारी सखी

पता ही न चला कब माँग सजी
कब राधा मोहन मोहन राधा हो गए हम

: Wo toh aane waale nhi
khyalo mein hi jeete chale jayenge hum

: बस एक रात नवाज़ दे मुझे फिर उस के बाद सहर ही ना हो

सुधि न रही हम तो कहीं थे ही नहीं
बस वही थे वही थे हर कहीं

: इन ख्यालों के सदके वो पास भी ह और पास नही
: शायरों की बस्ती में कदम रखा तो जाना,
गमों की महफिल भी कमाल जमती है।

Saloni sakhi aisa khwab mujhe bhi mil jaaye
Meri yaadein unki dulhan ban jaayein😘😍😍

सब से जुदा होना है अब
न कहो कि पास वो भी नहीं
वो न हुए तो मर ही जाऊंगी
जीने की वजह न छीनो कोई

: सदा के लिए ह वो पास मेरे फिर भी ना जाने क्यों तलाश ह तेरी
और और बड़ रही ह मेरे जिस्म में खुशबु तेरी

ख्वाबों ख्यालों में ही सही
दुनिया की नज़र में पागल ही सही
पर जीने के बहानों में ही सही
हमें बहना तो है ही नहीं

: ऐ दुनिया के हसीं गमों रहो तुम दूर मुझ से
देखो हमे हम पहले से ही सताये हुए है
: इश्के जहर ना जाने कितना हम पहले से ही पिए हुए हे

आज मदहोशी छाई है अजब सी
कि आज फना होना है अभी

: Mujhe bahna hai teri yaadon mein
Baadh aayegi tab tu sambhalne toh aayega
: आज फना होना ह अभी हमे
तू बस इक बार आ कर देख ले
: हाय री

वो तो हैं संगिनी के संग ही
पर संगिनी को गुम होना है कहीं
आज देख ले ज़माना हमारी तड़प को
कि फिर न हमें हम होना है कभी

: संगिनी को गुम होना ह वहाँ
जहाँ यार के नक़्शे कदम हो वहां

प्रिया प्रिय से चाहत है यही कि वो जीते रहें मुझमें यूँ ही
मर जाऊं मैं अब
गुमशुदा ही

: तमाम नींदे गिरवी ह मेरी उन के पास
bs ज़रा सी महोब्बत ली थी उन से बदले में 😔~~~~~

इल्तजा है जग वालों से कि
गुमशुदगी का कोई पता नहीं
सखियो जा रहे हैं आज हम मौत के आगोश में जीने
कि गुमशुदा की कोई तलाश न हो कभी

: मुझे ना ढूंढ़ना ऐ जग वालो मैं गुमशुदा हूँ
मुझे अग्वाह करने वाला कोई और नही मेरा ही दिलरुबा है

हो सके तो हमें माफ कर देना
बेशक हमारे गुनाह माफी के भी काबिल नहीं

: चलो चले उस मोत के आगोश में
जो हमे मिनतों से मिली हे हमारे दिलरुबा से

मिन्नतें तो हमने करना सीखा ही नहीं
वो इश्क में ही सब नवाज़ता गया
हम भी उसके प्रेम में भूले
सर चरणों में उनके झुकाते गए
पता ही न चला
हम प्रेमी थे
अब कर्जदार भी हुए

: हाँ अब कर्जदार भी हुए

उनकी हर अदा पे अदा की तरह ही हम निहाल हुए
नज़र मिलाके उनसे हम नज़रबंध हुए

: जे क़र्ज़ केसा अनोखा है
जी चाहता ह की कर्जदार ही बने रहे अब
और बार बार वो हिसाब करने ले लिए आये

और हिसाब ही भूल जाएं हम
उनको भी रखें हम
कि कर्जे में डूब जाएं हम

: 🙌🏻🙌🏻🙌🏻🙌🏻

कि अब न बाहर निकाले हमें कोई
लो तैरना भी अब भूल गए हम

: इस क़दर हम उन से करेंगे ishq की
वो खुद कहे गे वो देखो आशिक़ जा रहे ह मेरे
: लो तैरना भी भूल गए हम
क्यों
इश्के समन्दर में डूबना जो सीखा गया वो

आशिकी सस्ती नहीं  है यारो
हम तो हम न रहे वो हो गए अब
अब वो कुछ कहें न कहें
आशिकी भी भूल गए हम

: ये आशिकी कितनी मेहंगी
अपने ही घर जला लिए हम ने

~~~~~😔😔😔😔😔ओ पिया

उनकी महोब्बत में हुए निसार कि हम भी हैं
ये भूल ही गए
उनके कदमों में निसार हो गए हम
सच कहुं सखी घर जले तो कब के थे
उनसे होकर अब तो जी गए हम

: हाय री

क्या जला क्या बचा
इसकी भी परवाह किसे
हम तो जल कर भी निखर गए हम

: इश्क़ तो बेपनाह हुआ क़सम से
bs हुआ भी किस से
मोरा पिया मोसे ~~~~~
: मेरे इश्क़ का किसा सब की नजरो में है उसी दिन से
जबसे उस के इश्क़ में जल कर हम हम ना रहे
: 💞💖बस इतना सा असर होगा हमारी यादों का...
कि कभी कभी तुम बिना बात मुस्कुराओगे…💖💞
💞 ...💞

मेरे जैसे हो जाओगे जब इश्क तुम्हें हो जाएगा
दीवारों से टकराओगे जब इश्क तुम्हें हो जाएगा

Comments

Popular posts from this blog

युगल स्तुति

॥ युगल स्तुति ॥ जय राधे जय राधे राधे, जय राधे जय श्री राधे। जय कृष्णा जय कृष्णा कृष्णा, जय कृष्णा जय श्री कृष्णा॥ श्यामा गौरी नित्य किशोरी, प्रीतम जोरी श्री राधे। रसिक रसिलौ छैल छबीलौ, गुण गर्बीलौ श्री कृष्णा॥ रासविहारिनि रसविस्तारिनि, प्रिय उर धारिनि श्री राधे। नव-नवरंगी नवल त्रिभंगी, श्याम सुअंगी श्री कृष्णा॥ प्राण पियारी रूप उजियारी, अति सुकुमारी श्री राधे। कीरतिवन्ता कामिनीकन्ता, श्री भगवन्ता श्री कृष्णा॥ शोभा श्रेणी मोहा मैनी, कोकिल वैनी श्री राधे। नैन मनोहर महामोदकर, सुन्दरवरतर श्री कृष्णा॥ चन्दावदनी वृन्दारदनी, शोभासदनी श्री राधे। परम उदारा प्रभा अपारा, अति सुकुमारा श्री कृष्णा॥ हंसा गमनी राजत रमनी, क्रीड़ा कमनी श्री राधे। रूप रसाला नयन विशाला, परम कृपाला श्री कृष्णा॥ कंचनबेली रतिरसवेली, अति अलवेली श्री राधे। सब सुखसागर सब गुन आगर, रूप उजागर श्री कृष्णा॥ रमणीरम्या तरूतरतम्या, गुण आगम्या श्री राधे। धाम निवासी प्रभा प्रकाशी, सहज सुहासी श्री कृष्णा॥ शक्त्यहलादिनि अतिप्रियवादिनि, उरउन्मादिनि श्री राधे। अंग-अंग टोना सरस सलौना, सुभग सुठौना श्री कृष्णा॥ राधानामिनि ग

वृन्दावन शत लीला , धुवदास जु

श्री ध्रुवदास जी कृत बयालीस लीला से उद्घृत श्री वृन्दावन सत लीला प्रथम नाम श्री हरिवंश हित, रत रसना दिन रैन। प्रीति रीति तब पाइये ,अरु श्री वृन्दावन ऐन।।1।। चरण शरण श्री हरिवंश की,जब लगि आयौ नांहि। नव निकुन्ज नित माधुरी, क्यो परसै मन माहिं।।2।। वृन्दावन सत करन कौं, कीन्हों मन उत्साह। नवल राधिका कृपा बिनु , कैसे होत निवाह।।3।। यह आशा धरि चित्त में, कहत यथा मति मोर । वृन्दावन सुख रंग कौ, काहु न पायौ ओर।।4।। दुर्लभ दुर्घट सबन ते, वृन्दावन निज भौन। नवल राधिका कृपा बिनु कहिधौं पावै कौन।।5।। सबै अंग गुन हीन हीन हौं, ताको यत्न न कोई। एक कुशोरी कृपा ते, जो कछु होइ सो होइ।।6।। सोऊ कृपा अति सुगम नहिं, ताकौ कौन उपाव चरण शरण हरिवंश की, सहजहि बन्यौ बनाव ।।7।। हरिवंश चरण उर धरनि धरि,मन वच के विश्वास कुँवर कृपा ह्वै है तबहि, अरु वृन्दावन बास।।8।। प्रिया चरण बल जानि कै, बाढ्यौ हिये हुलास। तेई उर में आनि है , वृंदा विपिन प्रकाश।।9।। कुँवरि किशोरीलाडली,करुणानिध सुकुमारि । वरनो वृंदा बिपिन कौं, तिनके चरन सँभारि।।10।। हेममई अवनी सहज,रतन खचित बहु  रंग।।11।। वृन्दावन झलकन झमक,फुले नै

कहा करुँ बैकुंठ जाय ।

।।श्रीराधे।। कहाँ करूँ वैकुण्ठ जाए.... जहाँ नहीं नंद, जहाँ नहीं यशोदा, जहाँ न गोपी ग्वालन गायें... कहाँ करूँ वैकुण्ठ जाए.... जहाँ नहीं जल जमुना को निर्मल, और नहीं कदम्ब की छाय.... कहाँ करूँ वैकुण्ठ जाए.... परमानन्द प्रभु चतुर ग्वालिनी, ब्रजरज तज मेरी जाएँ बलाएँ... कहाँ करूँ वैकुण्ठ जाए.... ये ब्रज की महिमा है कि सभी तीर्थ स्थल भी ब्रज में निवास करने को उत्सुक हुए थे एवं उन्होने श्री कृष्ण से ब्रज में निवास करने की इच्छा जताई। ब्रज की महिमा का वर्णन करना बहुत कठिन है, क्योंकि इसकी महिमा गाते-गाते ऋषि-मुनि भी तृप्त नहीं होते। भगवान श्री कृष्ण द्वारा वन गोचारण से ब्रज-रज का कण-कण कृष्णरूप हो गया है तभी तो समस्त भक्त जन यहाँ आते हैं और इस पावन रज को शिरोधार्य कर स्वयं को कृतार्थ करते हैं। रसखान ने ब्रज रज की महिमा बताते हुए कहा है :- "एक ब्रज रेणुका पै चिन्तामनि वार डारूँ" वास्तव में महिमामयी ब्रजमण्डल की कथा अकथनीय है क्योंकि यहाँ श्री ब्रह्मा जी, शिवजी, ऋषि-मुनि, देवता आदि तपस्या करते हैं। श्रीमद्भागवत के अनुसार श्री ब्रह्मा जी कहते हैं:- "भगवान मुझे इस धरात