Skip to main content

भक्ति रूपी नन्हीं बालिका , manju didi

जय श्री कृष्ण

कान्हा ! प्रभु !
तुम्हें स्मरण करते ही मुझमें अंतर्निहित,भक्ति रूपी
नन्हीं बालिका,बाहर निकलने को आतुर हो उठती है
प्रसन्नता से ओतप्रोत,शुभ कामना सी मासूम
इठलाती नदी की उद्वेलित तरंगों सी
उदासी,नैराश्य,विषाद के तटों को तोड़ने लगती है

प्रभु-सागर के मिलन की अभिलाषी
आस्था,विश्वास के अटूट बंधन से बँधी हुई
अपने कान्हा के चरणों में समर्पित होने की
अदम्य जिजिविषा हृदय में सँजोये
अनगिनत स्वप्न बुनने लगती है

बैठी हुई थी वह भक्ति रूपी नन्हीं बालिका
गहरी-उर-बीथियों में कहीं छिपी हुई
समझ रही थी जिसको मैं,वर्षों पहले कहीं विलय हुई
नये रूप में मिली मुझे वो
कृष्णमयी,चकित,आलौकिक-सी
भाव-समुद्र-फेन मथती,पारलौकिक-सी

बिखराती भक्ति-प्रकाश-ज्योति जीवन में
दशकों पूर्व की वह विलग हुई अनोखी सखी
शिशु की वाणी सी निश्छल
अनछुई कली ज्यों उपवन की
परिचित,कभी नितांत अपरिचित,मृग-मारीचिका
'मँजु' की नव-नवनीत  प्रतिबिम्बित उर-अंर्तध्वनि
(डाॅ० मँजु गुप्ता )

Comments

Popular posts from this blog

युगल स्तुति

॥ युगल स्तुति ॥ जय राधे जय राधे राधे, जय राधे जय श्री राधे। जय कृष्णा जय कृष्णा कृष्णा, जय कृष्णा जय श्री कृष्णा॥ श्यामा गौरी नित्य किशोरी, प्रीतम जोरी श्री राधे। रसिक रसिलौ ...

वृन्दावन शत लीला , धुवदास जु

श्री ध्रुवदास जी कृत बयालीस लीला से उद्घृत श्री वृन्दावन सत लीला प्रथम नाम श्री हरिवंश हित, रत रसना दिन रैन। प्रीति रीति तब पाइये ,अरु श्री वृन्दावन ऐन।।1।। चरण शरण श्री हर...

कहा करुँ बैकुंठ जाय ।

।।श्रीराधे।। कहाँ करूँ वैकुण्ठ जाए.... जहाँ नहीं नंद, जहाँ नहीं यशोदा, जहाँ न गोपी ग्वालन गायें... कहाँ करूँ वैकुण्ठ जाए.... जहाँ नहीं जल जमुना को निर्मल, और नहीं कदम्ब की छाय.... कहाँ ...