Skip to main content

श्यामा मोहे दीजिये तव पद रज अनुराग

श्यामा मोहे दीजिये तव पद रज अनुराग
चरण तेरो पखारत श्याम बड़ो बड़भाग

तव चरणन मेरो प्रीत बढे ऐसो वर दो लाडली !
नित नित तेरो महल बुहारूँ सेवा धर लो लाडली !!

श्री चरणन की सेवा दीजो ये मेरो अभिलाष !
तेरो धाम बने मेरो हृदय में नित्य करो तुम वास !!

नहीं साधना बल कोउ मेरो नहीं जप तप साधना !
ठौर मिले श्री चरणन माँहि तेरो करूँ आराधना !!

वेदन को रटूं नाहीं सारन को सार है !
राधा जू को नाम जपत ही उद्धार है !!

चरणन चेरी राखो जानू नहीं कोउ वाणी !
राधे राधे नाम रटूं राधा मेरो महारानी !!

********

श्यामा मोहे दीजिये तुव पद रज अनुराग !
तेरे चरण कमल पखारत श्याम बड़ो बड़भाग !!

तुम चरणन मेरी प्रीत बढे ऐसा वर दो मुझे लाडली !
नित नित तेरौ महल बुहारूँ सेवा धर लियो लाडली !!

श्री चरणन की सेवा दीजै ये मेरी अभिलाष !
तेरौ धाम बने मेरौ हृदय जहां नित्य करो तुम वास !!

नहीं साधना बल कोउ मेरो नहीं जप तप और साधन !
ठौर मिले श्री चरणन माँहि नित करूँ तेरौ आराधन !!

वेदन पुराण रटूं नाहीं राधे तुम सारन को सार !
प्रिया लाल जू को नाम जपत ही ह्वै जावै उद्धार !!

चरणन चेरी राखो मोहे जानू ना कोई वाणी !
राधे राधे रटूं निरंतर अरु राधे हाथ बिकानी !!

Comments

Popular posts from this blog

युगल स्तुति

॥ युगल स्तुति ॥ जय राधे जय राधे राधे, जय राधे जय श्री राधे। जय कृष्णा जय कृष्णा कृष्णा, जय कृष्णा जय श्री कृष्णा॥ श्यामा गौरी नित्य किशोरी, प्रीतम जोरी श्री राधे। रसिक रसिलौ ...

वृन्दावन शत लीला , धुवदास जु

श्री ध्रुवदास जी कृत बयालीस लीला से उद्घृत श्री वृन्दावन सत लीला प्रथम नाम श्री हरिवंश हित, रत रसना दिन रैन। प्रीति रीति तब पाइये ,अरु श्री वृन्दावन ऐन।।1।। चरण शरण श्री हर...

कहा करुँ बैकुंठ जाय ।

।।श्रीराधे।। कहाँ करूँ वैकुण्ठ जाए.... जहाँ नहीं नंद, जहाँ नहीं यशोदा, जहाँ न गोपी ग्वालन गायें... कहाँ करूँ वैकुण्ठ जाए.... जहाँ नहीं जल जमुना को निर्मल, और नहीं कदम्ब की छाय.... कहाँ ...