श्यामा मोहे दीजिये तव पद रज अनुराग
चरण तेरो पखारत श्याम बड़ो बड़भाग
तव चरणन मेरो प्रीत बढे ऐसो वर दो लाडली !
नित नित तेरो महल बुहारूँ सेवा धर लो लाडली !!
श्री चरणन की सेवा दीजो ये मेरो अभिलाष !
तेरो धाम बने मेरो हृदय में नित्य करो तुम वास !!
नहीं साधना बल कोउ मेरो नहीं जप तप साधना !
ठौर मिले श्री चरणन माँहि तेरो करूँ आराधना !!
वेदन को रटूं नाहीं सारन को सार है !
राधा जू को नाम जपत ही उद्धार है !!
चरणन चेरी राखो जानू नहीं कोउ वाणी !
राधे राधे नाम रटूं राधा मेरो महारानी !!
********
श्यामा मोहे दीजिये तुव पद रज अनुराग !
तेरे चरण कमल पखारत श्याम बड़ो बड़भाग !!
तुम चरणन मेरी प्रीत बढे ऐसा वर दो मुझे लाडली !
नित नित तेरौ महल बुहारूँ सेवा धर लियो लाडली !!
श्री चरणन की सेवा दीजै ये मेरी अभिलाष !
तेरौ धाम बने मेरौ हृदय जहां नित्य करो तुम वास !!
नहीं साधना बल कोउ मेरो नहीं जप तप और साधन !
ठौर मिले श्री चरणन माँहि नित करूँ तेरौ आराधन !!
वेदन पुराण रटूं नाहीं राधे तुम सारन को सार !
प्रिया लाल जू को नाम जपत ही ह्वै जावै उद्धार !!
चरणन चेरी राखो मोहे जानू ना कोई वाणी !
राधे राधे रटूं निरंतर अरु राधे हाथ बिकानी !!
Comments
Post a Comment