चौकन्ने हो जाओ
.
.
जब संसारी लोग तुम्हें भाग्यवान और और भगवानका कृपापात्र बतलाएं तब चौकन्ने हो जाओ|
संसारी लोग अपनी बुद्धि के काँटेपर ही तो भाग्य और भगवानकी कृपको तौलते हैं! उनका काँटा पत्थर तौलता है, हीरा नहीं|
वे भोगी को भाग्यवान और भगवानका कृपापात्र मानते हैं और विषय-विरागी भगवदनुरागीको अभागा तथा भगवानका कोपभाजन|
जय श्री राधे
Comments
Post a Comment