Skip to main content

पद 18 - 2 - 2016

दोउन न दिखत सखी एकहु ही मैं देखूँ
बरसत प्रेम या नैनन पे गिरत सब भेदन दृगन के

एक ही रंग ,
एक ही बदन ,
एक ही केलि ,
एक ही रूप और भाष
एक शब्द
एक समय उचारे
निरखे अपलक अलिन
दोउन अब एक रूप री

आज न बनी बात सखी
पिया देखे ज्यो ही लली
मुख चन्द्र सु नेना न हिली
देखत देखत रैन कबहुँ बीती
हम अलिन की लाज लाडिली
उलझी इक डोर ज्यो हरत हरि

Comments

Popular posts from this blog

युगल स्तुति

॥ युगल स्तुति ॥ जय राधे जय राधे राधे, जय राधे जय श्री राधे। जय कृष्णा जय कृष्णा कृष्णा, जय कृष्णा जय श्री कृष्णा॥ श्यामा गौरी नित्य किशोरी, प्रीतम जोरी श्री राधे। रसिक रसिलौ ...

वृन्दावन शत लीला , धुवदास जु

श्री ध्रुवदास जी कृत बयालीस लीला से उद्घृत श्री वृन्दावन सत लीला प्रथम नाम श्री हरिवंश हित, रत रसना दिन रैन। प्रीति रीति तब पाइये ,अरु श्री वृन्दावन ऐन।।1।। चरण शरण श्री हर...

कहा करुँ बैकुंठ जाय ।

।।श्रीराधे।। कहाँ करूँ वैकुण्ठ जाए.... जहाँ नहीं नंद, जहाँ नहीं यशोदा, जहाँ न गोपी ग्वालन गायें... कहाँ करूँ वैकुण्ठ जाए.... जहाँ नहीं जल जमुना को निर्मल, और नहीं कदम्ब की छाय.... कहाँ ...