Skip to main content

भावदेह 5

भावदेह 5

प्रियप्रियतमौ विजेयताम् ।।
भावदेह प्राकृत देह के साथ जुडी अनुभूत् होने पर भी प्राकृत देह के अनुरूप नहीँ होती । (भावदेह और प्राकृत देह में स्वरूप और अवस्थागत भेद हो सकते है) प्राकृत देह में जिस समय कृत्रिम साधन होते रहते है उस समय भाव का विकास नहीँ होता । इसलिए इस अवस्था में बाह्य शास्त्रवाक्य , बाह्य गुरुवाक्य और तद् अनुरूप महापुरुषों के वचन और उन अनुसार विधि-निषेध सन्दर्भ और धर्म को मानकर चलना होता है । ....... परन्तु स्वभाव के विकास होने पर बाहर से किसी प्रकार की शिक्षा ग्रहण करने की आवश्यकता नहीँ रहती । यहाँ स्व स्वभाव ही पथ होता है , आजकल कहा गया भौतिक स्वभाव नहीँ , वह मूल हमारा स्वभाव जो नाम साधना से फलित होगा , या कहे वह सम्बन्ध जो ईश्वर से प्रदत्त हुआ , वहीँ मूल स्वरूप होगा । उस समय स्वभाव ही प्रेरक होता है । उस समय वह स्वभाव ही गुरु , स्वभाव ही शास्त्र तथा स्वभाव का निर्देश ही विधि और निषेध होता है । बाहरी साधन स्वभाव की जागृति हेतु ही है  और वह स्वभाव स्वयं की चाह भर नहीँ भगवत् चाह से है । इस अवस्था में बाहर से कोई नियंत्रण करने वाला नहीँ रहता । गम्भीर आंतरिक राज्य की नीरवता और दृष्टि में बाह्य जगत की किसी वस्तु का कोई स्थान नहीँ होता । तब भी वहाँ भी कोई शक्ति अन्तर्यामीरूप से भीतर रहकर भक्त को परिचालित करती है । इसी को स्वभाव कहते हैं । क्रमशः   ....... सत्यजीत तृषित ।। व्हाट्स एप्प नम्बर -- 89 55 878930 ।। जय जय श्यामाश्याम ।।
प्रथम सीस अरपन करै, पाछै करै प्रवेश ।
ऐसे प्रेमी सुजन को, है प्रवेश यहि देश ।।

Comments

Popular posts from this blog

युगल स्तुति

॥ युगल स्तुति ॥ जय राधे जय राधे राधे, जय राधे जय श्री राधे। जय कृष्णा जय कृष्णा कृष्णा, जय कृष्णा जय श्री कृष्णा॥ श्यामा गौरी नित्य किशोरी, प्रीतम जोरी श्री राधे। रसिक रसिलौ ...

वृन्दावन शत लीला , धुवदास जु

श्री ध्रुवदास जी कृत बयालीस लीला से उद्घृत श्री वृन्दावन सत लीला प्रथम नाम श्री हरिवंश हित, रत रसना दिन रैन। प्रीति रीति तब पाइये ,अरु श्री वृन्दावन ऐन।।1।। चरण शरण श्री हर...

कहा करुँ बैकुंठ जाय ।

।।श्रीराधे।। कहाँ करूँ वैकुण्ठ जाए.... जहाँ नहीं नंद, जहाँ नहीं यशोदा, जहाँ न गोपी ग्वालन गायें... कहाँ करूँ वैकुण्ठ जाए.... जहाँ नहीं जल जमुना को निर्मल, और नहीं कदम्ब की छाय.... कहाँ ...