Skip to main content

भक्ति सोपान - आसक्ति

भक्ति सोपान - आसक्ति
जय जय श्यामाश्याम जी , पहले श्रद्धा , फिर साधू संग , उसके बाद भजनक्रिया , और उसके पश्चात अनर्थनिवृत्ति , फिर निष्ठा , उसके बाद रुचि , उसके पश्चात् आसक्ति , उसके बाद भाव या रति फिर प्रेम का उदय होता है ।
प्रेम के भीे ऊपर के स्तर है , स्नेह , मान , प्रणय ,राग , अनुराग और महाभाव ।

अभी "आसक्ति" को देखते है -
रुचि प्रगाढ़ होने पर आसक्ति का रूप धारण करती है । आसक्ति की अवस्था में चित्त भजन में उतना आसक्त नहीँ होता , जितना भजनीय विषय श्री भगवान में आसक्त होता है । रुचि का प्रधान विषय भजन है , आसक्ति का प्रधान विषय भगवान हैं । आसक्ति में चित्त ऐसा निर्मल हो जाता है कि उसमें प्रतिबिम्बित होने वाले भगवान सहसा दीखते हुए से जान पड़ते है ।
निष्ठा की अवस्था में मन को विषयों से नाम-रूप-गुण-लीला के चिंतन में लगाने की चेष्टा करनी पड़ती है , पर आसक्ति की अवस्था में मन अपने आप भगवान में लगा रहता है । निष्ठा की अवस्था में भगवान का चिंतन करते करते मन कब फिसलकर विषयों का चिंतन करने लग जाता है , उस साधक को पता भी नहीँ चलता । उसी प्रकार आसक्ति की अवस्था में मन कब विषयों से निकलकर भगवत् चिंतन करने लग जाता है , उसका साधक को पता नहीँ चलता ।
आसक्ति की अवस्था में भगवान भक्त के मन और बुद्धि पर ऐसा छाये रहते है कि उसका हावभाव , बोलचाल , आहार-विहार आदि सब कुछ असंलग्न और असंयत जैसा प्रतीत होता है , यदि उसे भगवत्-प्रेम और भगवान के चरणारविन्द प्राप्त करने की तीव्र उत्कंठा के सन्दर्भ में न देखा जाये । उसे देख मित्र आदि कहते है  - इसकी बुद्धि ठीक नहीँ है । मीमांसकगण कहते है -- यह मुर्ख है ।
वेदांती कहते है -- यह भ्रांत है ।। और कर्मी गण कहते है -- यह भ्रष्ट और आलसी है । पर भक्त गण कहते है -- इसने महासार वस्तु को पा लिया है । ऐसी होती है भगवत् आसक्ति । सत्यजीत तृषित । राधेमहारानी जु सभी को प्रेम मय नेह में समेट लें , इसी आस से ।।।

Comments

Popular posts from this blog

युगल स्तुति

॥ युगल स्तुति ॥ जय राधे जय राधे राधे, जय राधे जय श्री राधे। जय कृष्णा जय कृष्णा कृष्णा, जय कृष्णा जय श्री कृष्णा॥ श्यामा गौरी नित्य किशोरी, प्रीतम जोरी श्री राधे। रसिक रसिलौ ...

वृन्दावन शत लीला , धुवदास जु

श्री ध्रुवदास जी कृत बयालीस लीला से उद्घृत श्री वृन्दावन सत लीला प्रथम नाम श्री हरिवंश हित, रत रसना दिन रैन। प्रीति रीति तब पाइये ,अरु श्री वृन्दावन ऐन।।1।। चरण शरण श्री हर...

कहा करुँ बैकुंठ जाय ।

।।श्रीराधे।। कहाँ करूँ वैकुण्ठ जाए.... जहाँ नहीं नंद, जहाँ नहीं यशोदा, जहाँ न गोपी ग्वालन गायें... कहाँ करूँ वैकुण्ठ जाए.... जहाँ नहीं जल जमुना को निर्मल, और नहीं कदम्ब की छाय.... कहाँ ...