Skip to main content

ब्रजभाव की पात्रता

ब्रज भाव की पात्रता :
.
.
जो साधकगण धन, स्त्री, मान और इसके संग का पूर्णतया परित्याग करने को कटिबध हो, इन्द्रिय सुख की वासना का सर्वथा त्याग करने को कृतसंकल्प हो, जन संसर्ग में पूर्णतया अरतिकर प्रिया प्रियतम के नाम लीला गुण आदि के अतिरिक्त कुछ भी श्रवण,मनन एवं कथन के प्रति उपरत हों निजसुख‌‌-यहां तक कि मोक्ष तक का त्याग करने की इच्छा किये हों !
.
अपने को ब्रज की एक अकिञ्न  किंकरी के अनुगत होकर सेवाभाव का अवलम्बन करने की रुचि रखते हों, नाम-कीर्ति की , लोक परलोक की, किसी भी सद्गति की जिनमें चाह नही हो, वे ही अपने जीवन में कभी प्रिया-प्रियतम की कृपा से इस धाम की झांकी पाने के अधिकारी हो सकते हैं!

Comments

Popular posts from this blog

युगल स्तुति

॥ युगल स्तुति ॥ जय राधे जय राधे राधे, जय राधे जय श्री राधे। जय कृष्णा जय कृष्णा कृष्णा, जय कृष्णा जय श्री कृष्णा॥ श्यामा गौरी नित्य किशोरी, प्रीतम जोरी श्री राधे। रसिक रसिलौ ...

वृन्दावन शत लीला , धुवदास जु

श्री ध्रुवदास जी कृत बयालीस लीला से उद्घृत श्री वृन्दावन सत लीला प्रथम नाम श्री हरिवंश हित, रत रसना दिन रैन। प्रीति रीति तब पाइये ,अरु श्री वृन्दावन ऐन।।1।। चरण शरण श्री हर...

कहा करुँ बैकुंठ जाय ।

।।श्रीराधे।। कहाँ करूँ वैकुण्ठ जाए.... जहाँ नहीं नंद, जहाँ नहीं यशोदा, जहाँ न गोपी ग्वालन गायें... कहाँ करूँ वैकुण्ठ जाए.... जहाँ नहीं जल जमुना को निर्मल, और नहीं कदम्ब की छाय.... कहाँ ...