Skip to main content

शरणागति

शरणागति ।
यहाँ क्या चाहिए , कैसी स्थिति चाहिए ? सच में तो यहाँ कुछ प्रयास नहीँ । यहाँ अपनी प्यास और सच्ची असमर्थता चाहिए । जो उनसे होगा , वो हमसे नहीं । अपने दर पर किसी को यूँ आये क्या मैंने सम्भाला । कौन हूँ मैं , कितनी सूक्ष्मतायें है ? क्या अपने घर के कीट-मच्छर आदि , चींटियों से मेरा कोई परिचय है ? क्या कभी अपने से लघुतर जीवों पर मेरी दृष्टि गई ? क्या कभी अपने तन पर चढ़ती चींटी की मैंने सहायता की ? या उसे जाने अन्जाने मार डाला ? जब मुझे किन्हीं सूक्ष्म दिखते जीवों से कोई सम्बन्ध नहीँ तो कैसे कोई मुझसे परम् मेरा सम्बन्धी हो ? जब मुझमेँ प्रभुता तो है अपने से छोटे जीवों के प्रति पर करुणा और प्रेम नही ।
कितने परम् ईश्वर की करोड़ों सृष्टियों में असंख्य जीवों में कोई एक जीव । बस यें हूँ उनके आगे ।
क्या किसी दस पाँच फेक्टरी वाले धनी को अपने सभी कर्मचारियों से अपनत्व होता है । या पता भी होता है सबका , तो यहाँ तो सृष्टियों की संख्या भी अज्ञात है । जीवों की क्या कहीँ जाएं ?
कैसा साधन हो असीमित व्यापक परम् के समक्ष , उनकी प्राप्ति का । विचार करिये । बूँद रेगिस्तान में जो गिरी हो कैसी उछाल लगाएं कि सागर में मिल जाएं ।
यहाँ सबसे अधिक महत्व है तो उनकी "कृपा" का । उनके दर पर यूँ ही गिरे कि वें सज़दा समझ दौड़े आये । या किसी भी सच्ची -झूठी साधन पर वें मुस्कुरा दिए अपने हो गए । तो उनकी कृपा -उनकी करुणा । उनका प्रेम । उनकी पुकार और उनका साधन । अतः शरणागति में पहले तो कृपा क्या है ? और हम कितना प्रयास कर सकते है । कितना हमारी उछाली गेंद उछल सकती है क्या वो उन तक जा सकती है ? कितनी तडप हमारी पुकार में है ? कितनी भी हो उनका सुनना , उनकी ही कृपा । पूर्णकृपा ।
शरणागति तीन बात और कहती है - एक , केवल वें ही सर्वस्व रह जाये । शरणागत होने पर पुनः स्वामी नहीँ बदले जाते । कभी इधर कभी उधर द्वार नहीं खटखटाया जाता । और यें होता है आज कल । अपने स्वामी की स्मृति छूटती ही नहीं । एक की ही शरण में सर्वस्व हो । कहीँ और कुछ चाह नहीं । यहाँ सिद्धि के लिए गीता जी में उनका कथन देखिये -- भजतेमामनन्य भाक् । दूसरे को हिस्सा ना दे । उनके अतिरिक्त कोई शरण देने वाला भी नहीँ । जीवन में भौतिक सुखो की पूर्ति के लिए गुरु या अध्यात्म नहीं ना ही ईश्वर । आज समय ऐसा ही है । संसार के दुःख दर्द को जो मिटा दे वो श्रेष्ठ गुरु और ईश्वर । और बेहतर सुख सुविधा मिल जाएं । संसार के कीचड़ में ना सत् गुरु अपने प्रिय शिष्य को डालते है ना भगवान । आज जो आपको साईकल से मर्सिडीज में लें जाएं वो ही गुरु या ईश्वर । कथित धार्मिक चैनल पर ऐसे ही प्रसारण होते है । साधारण बुद्धि की बात है , भक्ति-अध्यात्म भगवत् सुख के वर्धन के लिए ही है । ना कि संसार में दो दुनी चार के लिए । ये हुआ तो आपने अपनी ही आत्मा को ठगा दिया । आप महल भी खड़े करोगें कल खण्डहर ही होंगे और तब मलबा भर रह जाएंगे । कल के महल आज खण्डहर है और कल मलबा परसों कुछ ना होंगे । सो इस भाव से भजन साधना सही दिशा में ना गई । आसक्ति -भौतिक कामना ना रहे तब ही शरणागति का रस है , यें इसलिये कहा कि अब बहुत सुनने को मिलता है , मैं तो शरणागत हूँ  , समर्पित हूँ  । और कुछ नए रूप में सरेण्डर हूँ भगवान के आगे । वहाँ कथित शरणागति में कारण है । भौतिक सुख वृद्धि ।
दूसरी बात भगवान में पूर्ण विश्वास हो । शरणागति के बाद कोई भी चिंता रह ही नहीँ जाती । अगर यें भाव हो कि शरण तो हो जाते है पर कुछ तो करना तो होगा ही , जैसा कि कई बार लोग मिलते है कि शरण तो हूँ पर संसार में रहना है तो कुछ तो आज सा होना होगा । ऐसी दशा में शरणागत अपने अनीति के कर्म भी करता रहता है । भ्रष्ट रह कर कैसी शरणागति । कुछ संसार की भ्रष्टता छोड़ी नहीँ जाती तो कैसी शरणागति । अतः शरणागत हो कर पूर्ण विश्वास रहें कि अब और कुछ क़दम चलना ही नहीँ । यहाँ तो रस है , जीवन को नई दृष्टि मिलती है ।
और तीसरी बात शरणागत जहाँ शरण है वहाँ चाह , कोई मांग नहीँ कर सकता । बिलकुल भी कोई भी मांग ना रहे ।
एक और भाव होता है । कि जैसा तैसा हम हुए , भले कितने ही मैले , तो सन्मुख और शरण पा कर पवित्र हो ही जाते उनकी कृपा से विशुद्धि सम्भव ही है । पवित्रता आनी ही है । तब भी हमें यथा सामर्थ्य निर्मलता को पा कर अपनी कलुषता को दूर करना चाहिए क्योंकि प्रेम में उन्हें अपने मैले हृदय पर बैठाने की चेष्ठा कुछ असह्य ही है । उनकी सन्निधि में कोमल होना ही है तब भी हमारे काँटों का ख़याल हमें रहे । अन्तः शुद्धि की चेष्टा हो ।

जो भी पाप - दुराचार - बुराई हमसे होती है उनके कारण है , भोग - कामना - भोग आदि में श्रद्धा , आश्रय । भोगों की शरण्यता में विश्वास ।
जब शरणागति हो जाती है तो शरण्यता में भोगों में आसक्ति ना होने से अन्तः करण निर्मल होने लगता है । शेष आगे । श्यामाश्याम । सत्यजीत तृषित ।

Comments

Popular posts from this blog

युगल स्तुति

॥ युगल स्तुति ॥ जय राधे जय राधे राधे, जय राधे जय श्री राधे। जय कृष्णा जय कृष्णा कृष्णा, जय कृष्णा जय श्री कृष्णा॥ श्यामा गौरी नित्य किशोरी, प्रीतम जोरी श्री राधे। रसिक रसिलौ ...

वृन्दावन शत लीला , धुवदास जु

श्री ध्रुवदास जी कृत बयालीस लीला से उद्घृत श्री वृन्दावन सत लीला प्रथम नाम श्री हरिवंश हित, रत रसना दिन रैन। प्रीति रीति तब पाइये ,अरु श्री वृन्दावन ऐन।।1।। चरण शरण श्री हर...

कहा करुँ बैकुंठ जाय ।

।।श्रीराधे।। कहाँ करूँ वैकुण्ठ जाए.... जहाँ नहीं नंद, जहाँ नहीं यशोदा, जहाँ न गोपी ग्वालन गायें... कहाँ करूँ वैकुण्ठ जाए.... जहाँ नहीं जल जमुना को निर्मल, और नहीं कदम्ब की छाय.... कहाँ ...