Skip to main content

राधाकृष्ण का ऐक्य (एकत्व पर शास्त्र)

राधाकृष्ण एक है (पौराणिक और शास्त्रोक्त आधार) --

श्रीराधा श्रीकृष्ण की अभिन्नस्वरूपा है । भगवान का आनन्दस्वरूप ही श्रीराधा के रूप में अभिव्यक्त है । श्यामाश्याम नित्य एक और अभिन्न है । श्री राधा जु श्रीकृष्ण की प्रेयसी -आराधिका - भक्ता - आराध्या -उपस्या है । श्रीराधा विश्वजननी , विश्वमयी , विश्वरूपा और विश्वातीता है । श्रीराधा योगमाया है , दैविमाया है , निजमाया है । श्री राधा श्रीकृष्ण की आत्मा और शक्ति है । वह सबकी आराध्या , अनिवर्चनीय , अचिन्त्य है ।

योँ व्रजठकुरानी श्रीराधमहारानी श्रीकृष्ण से सर्वथा अभिनस्वरूपा सच्चिदानन्दघनस्वरूपिणी , श्रीकृष्णात्मस्वरूपिणी ,श्रीकृष्णानुगामिनी , परमतत्त्वाभिरामिणी , स्वेच्छाविलासिनी , दिव्यह्लादिनी , परमपराशक्तिस्वरूपिणी , दिव्यलीलामयी , अखिलविश्वमोहनमोहिनी , नित्यरासेश्वरी , नित्यनिकुंजेश्वरी और श्रीकृष्णप्राणेश्वरी है ।

सामरहस्योपनिषद् में कहा गया है --
अनादिरयं पुरुष एक एवास्ति । तदेव रूपं द्विधा विधाय समाराधनतत्परोsभूत् । तस्मात् तां राधां रसिकानन्दां वेदविदो वदन्ति ।
- वह अनादि पुरुष एक ही है , पर अनादि काल से ही वह अपने को दो रूपों में बनाकर अपनी ही आराधना के लिये तत्पर है । इसलिये वेदज्ञ पुरुष श्रीराधा को रसिकानन्दरूपा बतलाते है ।

राधतापनी उपनिषद में आता है --
येयं राधा यश्च कृष्णो रसाब्धिर्देहश्चैकः क्रीडनार्थे द्विधाभूत ।
-- जो यें राधा और जो यें कृष्ण रस के सागर हैं वे एक ही हैं , पर खेल के लिये दो रूप बने हुये हैं ।

ब्रह्माण्डपुराण में भगवान श्रीकृष्ण ने कहा है --
राधा कृष्णात्मिका नित्यं कृष्णो राधात्मको ध्रुवम् ।
वृंदावनेश्वरी     राधा    राधैवाराध्यते   मया ।।
-- राधा की आत्मा सदा मैं श्रीकृष्ण हूँ और मेरी (श्रीकृष्ण की) आत्मा निश्चय ही राधा है । श्री राधा वृंदावनेश्वरी है इस कारण मैं राधा की ही आराधना करता हूँ ।

यः कृष्ण सापि राधा च या राधा कृष्ण एव सः ।
एकं ज्योतिर्द्विधा भिन्नं राधमाध्वरूपकम् ।।
-- जो श्रीकृष्ण हैं , वहीँ श्रीराधा हैं और जो श्रीराधा हैं , वहीँ श्रीकृष्ण हैं , श्रीराधा-माधव के रूप में एक ही ज्योति दो प्रकार से प्रकट है ।

ब्रह्मवैवर्तपुराण में भगवान के वचन --
आवयोर्बुद्धिभेदं च यः करोति नराधमः ।
तस्य वासः कालसूत्रे यावच्चन्द्रदिवाकरौ ।।
-- मुझमेँ (श्रीकृष्ण में) और तुम में (राधा में) जो अधम मनुष्य भेद मानता है , वह जब तक चन्द्रमा और सूर्य रहेंगे , तब तक कालसूत्र नामक नरक में रहेगा ।

देवीभागवत में आया है --
कृष्णप्राणाधिका देवी तदधीनो विभूर्यतः ।
रासेश्वरी तस्य नित्यं तया हीनो न तिष्ठति ।।
-- श्रीराधाजी श्रीकृष्ण को प्राणों से बढ़कर हैं, कारण , श्रीकृष्ण राधा के अधीन हैं । रासेश्वरी राधा नित्य उनके समीप रहती हैं , उनके बिना श्रीकृष्ण रह ही नहीँ सकते ।

पद्म पुराण में नारद से श्रीकृष्ण कहते है --
दाहशक्तिर्यथा वह्नेस्तथैषा मम वल्लभा ।
अनया सह विच्छेदं क्षणमात्रं न विद्यते ।।
-- अग्नि में जैसे दाहिक शक्ति है, वैसे ही मेरी प्रियतमा श्रीराधा हैं , उनके साथ क्षणमात्र के लिये मेरा विछोह नहीँ होता ।

स्कन्द पुराण में आत्माराम का अर्थ
आत्मा तु राधिका तस्य तयैव रमणादसौ ।
आत्माराम इति प्रोक्तो मुनिभिर्गूढवेदिभिः ।।
-- श्री राधिका भगवान श्रीकृष्ण की आत्मा हैं, उनमें सदा रमण करने के कारण ही रहस्यरस के मर्मज्ञ ज्ञानी पुरुष श्रीकृष्ण "आत्माराम" कहते हैं ।

इसी प्रसङ्ग में महिषी श्रीकालिंदीजी कहती है --
आत्मारामस्य कृष्णस्य ध्रुवमात्मास्ति राधिका ।
--  आत्माराम भगवान श्रीकृष्ण की आत्मा निश्चय ही राधिका जी है ।

और एक सुंदर भाव --
प्रेयांस्तेsहं त्वमपि च मम प्रेयसिति प्रवाद-
स्त्वं मे प्राणा अहमपि तवास्मीति हन्तः प्रलापः ।
त्वं में ते स्यामहमिति च यत् तच्च नो साधु राधे
व्याहारे नौ नहि समुचितो युष्मदस्मत्प्रयोगः   ।।
--- मैं प्रियतम् हूँ और तू मेरी प्रियतमा है , योँ कहना केवल किंवदन्तिमात्र है ।
तू मेरे प्राण है और मैं तेरे प्राण हूँ , यह कहना भी प्रलाप ही करना है ।
तू मेरी और मैं तेरा हूँ , यह भी कोई साधु(शुद्ध) प्रयोग नहीँ हैं ।
हम दोनों में कभी तू और मैं का किसी प्रकार भी कोई भेद सूचित हो, यह उचित नहीँ हैं अर्थात् तू मैं हूँ और मैं तू है  हम दोनों में कभी कोई भेद है ही नहीँ ।
--- सत्यजीत तृषित । श्रीराधे ।।
whatsapp no. 089 55 878930 ।। जयजय श्यामाश्याम ।।

Comments

Popular posts from this blog

युगल स्तुति

॥ युगल स्तुति ॥ जय राधे जय राधे राधे, जय राधे जय श्री राधे। जय कृष्णा जय कृष्णा कृष्णा, जय कृष्णा जय श्री कृष्णा॥ श्यामा गौरी नित्य किशोरी, प्रीतम जोरी श्री राधे। रसिक रसिलौ छैल छबीलौ, गुण गर्बीलौ श्री कृष्णा॥ रासविहारिनि रसविस्तारिनि, प्रिय उर धारिनि श्री राधे। नव-नवरंगी नवल त्रिभंगी, श्याम सुअंगी श्री कृष्णा॥ प्राण पियारी रूप उजियारी, अति सुकुमारी श्री राधे। कीरतिवन्ता कामिनीकन्ता, श्री भगवन्ता श्री कृष्णा॥ शोभा श्रेणी मोहा मैनी, कोकिल वैनी श्री राधे। नैन मनोहर महामोदकर, सुन्दरवरतर श्री कृष्णा॥ चन्दावदनी वृन्दारदनी, शोभासदनी श्री राधे। परम उदारा प्रभा अपारा, अति सुकुमारा श्री कृष्णा॥ हंसा गमनी राजत रमनी, क्रीड़ा कमनी श्री राधे। रूप रसाला नयन विशाला, परम कृपाला श्री कृष्णा॥ कंचनबेली रतिरसवेली, अति अलवेली श्री राधे। सब सुखसागर सब गुन आगर, रूप उजागर श्री कृष्णा॥ रमणीरम्या तरूतरतम्या, गुण आगम्या श्री राधे। धाम निवासी प्रभा प्रकाशी, सहज सुहासी श्री कृष्णा॥ शक्त्यहलादिनि अतिप्रियवादिनि, उरउन्मादिनि श्री राधे। अंग-अंग टोना सरस सलौना, सुभग सुठौना श्री कृष्णा॥ राधानामिनि ग

वृन्दावन शत लीला , धुवदास जु

श्री ध्रुवदास जी कृत बयालीस लीला से उद्घृत श्री वृन्दावन सत लीला प्रथम नाम श्री हरिवंश हित, रत रसना दिन रैन। प्रीति रीति तब पाइये ,अरु श्री वृन्दावन ऐन।।1।। चरण शरण श्री हरिवंश की,जब लगि आयौ नांहि। नव निकुन्ज नित माधुरी, क्यो परसै मन माहिं।।2।। वृन्दावन सत करन कौं, कीन्हों मन उत्साह। नवल राधिका कृपा बिनु , कैसे होत निवाह।।3।। यह आशा धरि चित्त में, कहत यथा मति मोर । वृन्दावन सुख रंग कौ, काहु न पायौ ओर।।4।। दुर्लभ दुर्घट सबन ते, वृन्दावन निज भौन। नवल राधिका कृपा बिनु कहिधौं पावै कौन।।5।। सबै अंग गुन हीन हीन हौं, ताको यत्न न कोई। एक कुशोरी कृपा ते, जो कछु होइ सो होइ।।6।। सोऊ कृपा अति सुगम नहिं, ताकौ कौन उपाव चरण शरण हरिवंश की, सहजहि बन्यौ बनाव ।।7।। हरिवंश चरण उर धरनि धरि,मन वच के विश्वास कुँवर कृपा ह्वै है तबहि, अरु वृन्दावन बास।।8।। प्रिया चरण बल जानि कै, बाढ्यौ हिये हुलास। तेई उर में आनि है , वृंदा विपिन प्रकाश।।9।। कुँवरि किशोरीलाडली,करुणानिध सुकुमारि । वरनो वृंदा बिपिन कौं, तिनके चरन सँभारि।।10।। हेममई अवनी सहज,रतन खचित बहु  रंग।।11।। वृन्दावन झलकन झमक,फुले नै

कहा करुँ बैकुंठ जाय ।

।।श्रीराधे।। कहाँ करूँ वैकुण्ठ जाए.... जहाँ नहीं नंद, जहाँ नहीं यशोदा, जहाँ न गोपी ग्वालन गायें... कहाँ करूँ वैकुण्ठ जाए.... जहाँ नहीं जल जमुना को निर्मल, और नहीं कदम्ब की छाय.... कहाँ करूँ वैकुण्ठ जाए.... परमानन्द प्रभु चतुर ग्वालिनी, ब्रजरज तज मेरी जाएँ बलाएँ... कहाँ करूँ वैकुण्ठ जाए.... ये ब्रज की महिमा है कि सभी तीर्थ स्थल भी ब्रज में निवास करने को उत्सुक हुए थे एवं उन्होने श्री कृष्ण से ब्रज में निवास करने की इच्छा जताई। ब्रज की महिमा का वर्णन करना बहुत कठिन है, क्योंकि इसकी महिमा गाते-गाते ऋषि-मुनि भी तृप्त नहीं होते। भगवान श्री कृष्ण द्वारा वन गोचारण से ब्रज-रज का कण-कण कृष्णरूप हो गया है तभी तो समस्त भक्त जन यहाँ आते हैं और इस पावन रज को शिरोधार्य कर स्वयं को कृतार्थ करते हैं। रसखान ने ब्रज रज की महिमा बताते हुए कहा है :- "एक ब्रज रेणुका पै चिन्तामनि वार डारूँ" वास्तव में महिमामयी ब्रजमण्डल की कथा अकथनीय है क्योंकि यहाँ श्री ब्रह्मा जी, शिवजी, ऋषि-मुनि, देवता आदि तपस्या करते हैं। श्रीमद्भागवत के अनुसार श्री ब्रह्मा जी कहते हैं:- "भगवान मुझे इस धरात