Skip to main content

होली की नोंक झोंक

होली की नोंकझोंक

यशोदा से रो रो के कर रहीं
शिकायत मिल गोपी सारी
कान्हा ने मारी पिचकारी
मैया देख हमारी भीगी साड़ी।

तन से ऐसी चिपक गई
हम तो मर गई शर्म की मारी
कान्हा खड़ौ खड़ौ मुस्कावै
ग्वाला हंस रहे दे दे तारी।

कान्हा बोले मैया सुन ले
मैं सच्ची बात कहूँ सारी
मेरी नैकहुँ गलती ना है
ये झूंठ बोल रहीं मिलकें सारी।

सारे ग्वाला खेल रहे थे
आपस में होली रंग वारी
हमें घेर कें इन गोपीओं ने
छीन लईं हमसे पिचकारी।

हमसे रंग भी छीन लिएऔर
भर लीनी सारी पिचकारी
फिर आपस में ये होली खेलीं
ऐक दूजी की रंग दई सारी।

हमरौ नाम लगाइ रहीं झूठौ
समझ के हमको निपट अनाड़ी
ये सब बहुत सतावें मोहे
गोलबंद हो देती गाली।

दोनों ओर की बातें सुनकर
मैया मन ही मन मुस्काई
दोनों की चालाकी समझी
और दोनों को डांट लगाई।

जो कान्हां तू बाज न आयौ
होगी तेरी बहुत पिटाई
गोपियो तुम घर जाओ अपने
होली तुमने खूब मनाई।

Comments

Popular posts from this blog

युगल स्तुति

॥ युगल स्तुति ॥ जय राधे जय राधे राधे, जय राधे जय श्री राधे। जय कृष्णा जय कृष्णा कृष्णा, जय कृष्णा जय श्री कृष्णा॥ श्यामा गौरी नित्य किशोरी, प्रीतम जोरी श्री राधे। रसिक रसिलौ ...

वृन्दावन शत लीला , धुवदास जु

श्री ध्रुवदास जी कृत बयालीस लीला से उद्घृत श्री वृन्दावन सत लीला प्रथम नाम श्री हरिवंश हित, रत रसना दिन रैन। प्रीति रीति तब पाइये ,अरु श्री वृन्दावन ऐन।।1।। चरण शरण श्री हर...

कहा करुँ बैकुंठ जाय ।

।।श्रीराधे।। कहाँ करूँ वैकुण्ठ जाए.... जहाँ नहीं नंद, जहाँ नहीं यशोदा, जहाँ न गोपी ग्वालन गायें... कहाँ करूँ वैकुण्ठ जाए.... जहाँ नहीं जल जमुना को निर्मल, और नहीं कदम्ब की छाय.... कहाँ ...