Skip to main content

श्रील हरिदास ठाकुर की हरिनाम को प्रार्थनाएं

-- हरिनाम से प्रार्थनाएं - यही भाव हो हमारा --

हे भगवन ! मुझ पर कृपा कीजिये और मेरी जिह्वा पर प्रकट हो जाइये; वहां निरंतर नृत्य कीजिये । हे भगवन ! मैं आपके चरणों में गिरकर आपसे यह विनती करता हूँ ।

आपकी इच्छानुसार, आप मुझे इस संसार में रखें या अपने धाम ले चलें, आप मेरे साथ चाहे जो करें परन्तु मुझे अपने दिव्य नामों का अमृतपान कराते रहें ।

आप इस संसार में पवित्र-नाम को वितरित करने के लिए अवतरित हुए हैं, इसलिए कृपया मुझे भी उन्हीं लोगों में से समझिए जिन पर आप कृपा करने का विचार लेकर आये हैं ।

हे पतितों के उद्धारक ! मैं अधमों में अधम हूँ, और आप अधमों का उद्धार करने को प्रतिबद्ध हैं, यही हमारा नित्य-सम्बन्ध है ।

हे भगवन ! हमारे इसी अटूट सम्बन्ध के बल पर मैं आपसे भीख मांगता हूँ कि मुझपर अमृतमय पवित्र-नामों की वर्षा करें ।

- श्रील हरिदास ठाकुर की हरिनाम को प्रार्थनाएं  (हरिनाम चिंतामणि ११.५३-५७, स १५४)

Comments

Popular posts from this blog

युगल स्तुति

॥ युगल स्तुति ॥ जय राधे जय राधे राधे, जय राधे जय श्री राधे। जय कृष्णा जय कृष्णा कृष्णा, जय कृष्णा जय श्री कृष्णा॥ श्यामा गौरी नित्य किशोरी, प्रीतम जोरी श्री राधे। रसिक रसिलौ ...

वृन्दावन शत लीला , धुवदास जु

श्री ध्रुवदास जी कृत बयालीस लीला से उद्घृत श्री वृन्दावन सत लीला प्रथम नाम श्री हरिवंश हित, रत रसना दिन रैन। प्रीति रीति तब पाइये ,अरु श्री वृन्दावन ऐन।।1।। चरण शरण श्री हर...

कहा करुँ बैकुंठ जाय ।

।।श्रीराधे।। कहाँ करूँ वैकुण्ठ जाए.... जहाँ नहीं नंद, जहाँ नहीं यशोदा, जहाँ न गोपी ग्वालन गायें... कहाँ करूँ वैकुण्ठ जाए.... जहाँ नहीं जल जमुना को निर्मल, और नहीं कदम्ब की छाय.... कहाँ ...