नित्य मिलन
कैसा नित्य मिलन
प्रीति और प्रेमास्पद का
हाँ वह तो नित्य है ,
नित्य मिलन है , वह
पर तुमने जो देखा क्या वह नित्य मिलन था ,
तुम जो देखना चाहते हो क्या वह नित्य मिलन है ,
तुम जो अभी देख रहे हो क्या वह नित्य मिलन है ,
नहीँ , नित्य मिलन वह नहीँ जिसे देखा जा सकें
नित्य मिलन वह है ,
जहाँ प्रीति हो प्रेमास्पद हो ,
तुम भी नहीँ ।
तुम वहाँ हुए कि वह नित्य मिलन
और किसी सृष्टि में होने लगेगा ।
ऐसा न होगा कि वह बिखर जायेगा
नहीँ वह गौण हो जाएगा ।
किन्हीं और गहरी रस की धाराओं में वह है , सदा है , कथन भर को नहीँ
सदा है
जब भी है , जब तुमने कहा
प्रीति प्रियतम् से रूठ गई
जो तुम देख सकते हो वह नित्य मिलन नहीँ
जो नित्य मिलन है वह तुम नहीँ
कभी नहीँ
तुम हो , वह विरह है
प्रीति और प्रेमास्पद का
क्योंकि तुम नित्य मिलन नहीँ देख रहे ।
वह नित्य मिलन में है
बस तुम मत देखना
हाँ तुम उसे पी सकते हो
वह रस है
तुम उसमें उतर भी सकते हो
वह अनुभूति-अमृतसर है
--सत्यजीत तृषित
॥ युगल स्तुति ॥ जय राधे जय राधे राधे, जय राधे जय श्री राधे। जय कृष्णा जय कृष्णा कृष्णा, जय कृष्णा जय श्री कृष्णा॥ श्यामा गौरी नित्य किशोरी, प्रीतम जोरी श्री राधे। रसिक रसिलौ ...
Comments
Post a Comment