Skip to main content

श्री कृष्ण और कदम्ब के वृक्ष

श्री कृष्ण और कदम्ब का वृक्ष

समग्र मधुवन में श्री कृष्ण को कदम्ब का वृक्ष ही सर्वाधिक प्रिय है। अनगिनत भौतिक उपयोगिताओं से विशिष्ट यह वृक्ष बलराम शेषनाग स्कन्द के अति प्रिय मादक पेय 'कादम्बरी' के रस का दुर्लभ स्त्रोत है। श्री कृष्ण की क्रीड़ा स्थली का प्रिय अंग कदम्ब का वृक्ष केवल भौतिक दृष्टिकोण से ही नहीं, आध्यात्मिक दृष्टिकोण से और अधिक विशिष्ट है।

एक ही डंठल पर अनेक पुष्पों का समूह, एक ब्रह्म से अनेक जीवात्माओं के अभिन्न सम्बन्धों को प्रकट करता है। ब्रह्म ने एक से अनेक होने की प्रक्रिया में जीवों के रूप में अपना विस्तार किया, इसी मूल एकता के भाव का प्रतीक है कदम्ब। मधु भरी सुगंध में सरोबोर आनन्दित श्री कृष्ण सभी को आनन्दमग्न कर देते हैं। इसीलिए वह माधव कहलाये।

व्युत्पत्ति की दृष्टि से 'क' का अर्थ प्रजापति होता है- जो सृष्टि का सृजन करने के लिये उपस्त इन्द्रियों में निवास करतें हैं।इसी इन्द्री का दमन भी कर सकते हैं वह। अत: कदम्ब जितेन्द्र व तत्वज्ञान का भी प्रतीक है।
अर्थात
कृष्ण और कदम्ब का सम्बन्ध सामान्य नहीं, कदम्ब की छाँव में खड़े श्री कृष्ण इन्द्रियजीत हैं, सृष्टि के सर्जक हैं, जगत के पालक हैं। मानव अवतार में श्री राधा व गोपियों के साथ श्री कृष्ण का सम्बन्ध काम से परे है। कदम्ब का वृक्ष इन सब भावों को परिलक्षित करता है।
(संकलन.डाॅ मँजु गुप्ता)

Comments

Popular posts from this blog

युगल स्तुति

॥ युगल स्तुति ॥ जय राधे जय राधे राधे, जय राधे जय श्री राधे। जय कृष्णा जय कृष्णा कृष्णा, जय कृष्णा जय श्री कृष्णा॥ श्यामा गौरी नित्य किशोरी, प्रीतम जोरी श्री राधे। रसिक रसिलौ ...

वृन्दावन शत लीला , धुवदास जु

श्री ध्रुवदास जी कृत बयालीस लीला से उद्घृत श्री वृन्दावन सत लीला प्रथम नाम श्री हरिवंश हित, रत रसना दिन रैन। प्रीति रीति तब पाइये ,अरु श्री वृन्दावन ऐन।।1।। चरण शरण श्री हर...

कहा करुँ बैकुंठ जाय ।

।।श्रीराधे।। कहाँ करूँ वैकुण्ठ जाए.... जहाँ नहीं नंद, जहाँ नहीं यशोदा, जहाँ न गोपी ग्वालन गायें... कहाँ करूँ वैकुण्ठ जाए.... जहाँ नहीं जल जमुना को निर्मल, और नहीं कदम्ब की छाय.... कहाँ ...