Skip to main content

विश्व-वाटिका की प्रति क्यारी में क्यों नित फिरता माली

राधे राधे
विश्व-वाटिका की प्रति क्यारी में क्यों नित फिरता माली
किसके लिये सुमन चुन-चुनकर सजा रहा सुन्दर डाली
क्या तू नहीं देखता इन सुमनोंमें उसका प्यारा रूप
जिसके लिये विविध विधिसे है हार गूँथता तू अपरूप
बीजांकुर शाखा-‌उपशाखा, क्यारी-कुञ्ज, लता-पा
कण-कणमें है भरी हु‌ई उस मोहनकी मधुरी सा
कमलोंका कोमल पराग विकसित गुलाबकी यह लाली
सनी हु‌ई है उससे सारे विश्व-बागकी हरियाली
मधुर हास्य उसका ही पाकर खिलतीं नित नव-नव कलियाँ
उसकी मञ्जु माता पाकर भ्रमर कर रहे रँगरलियाँ
पाकर सुस्वर कण्ठ उसीका विहग कूञ्जते चारों ओर
देख उसीको मेघरूपमें हर्षित होते चातक-मोर
हार गूँथकर कहाँ जायगा उसे ढूँढऩे तू माली
देख, इन्हीं सुमनोंके अंदर उसकी मूरति मतवाली
रूप-रन्ग, सौरभ-परागमें भरा उसीका प्यारा रूप
जिसके लिये इन्हें चुन-चुनकर हार गूँथता तू अपरूप।

Comments

Popular posts from this blog

युगल स्तुति

॥ युगल स्तुति ॥ जय राधे जय राधे राधे, जय राधे जय श्री राधे। जय कृष्णा जय कृष्णा कृष्णा, जय कृष्णा जय श्री कृष्णा॥ श्यामा गौरी नित्य किशोरी, प्रीतम जोरी श्री राधे। रसिक रसिलौ ...

वृन्दावन शत लीला , धुवदास जु

श्री ध्रुवदास जी कृत बयालीस लीला से उद्घृत श्री वृन्दावन सत लीला प्रथम नाम श्री हरिवंश हित, रत रसना दिन रैन। प्रीति रीति तब पाइये ,अरु श्री वृन्दावन ऐन।।1।। चरण शरण श्री हर...

कहा करुँ बैकुंठ जाय ।

।।श्रीराधे।। कहाँ करूँ वैकुण्ठ जाए.... जहाँ नहीं नंद, जहाँ नहीं यशोदा, जहाँ न गोपी ग्वालन गायें... कहाँ करूँ वैकुण्ठ जाए.... जहाँ नहीं जल जमुना को निर्मल, और नहीं कदम्ब की छाय.... कहाँ ...