Skip to main content

वेदना सम्भालोगे । भाव

देखो तुम कुछ नहीँ करते
मेरा एक काम करोगे

बोलो करोगें या
हर बार की तरह सिर्फ खेलोगे

देखो तुम कुछ करते नहीँ
बस सताते ही हो
और यह काम तुम ही कर सकते हो
केवल तुम

पर नहीँ तुम्हें नहीँ देना
तुम मनमौजी ठेहरे ।
सब बिखेर दोगे ,
सब फैला कर मुस्कुरा दोगे

बोलो न ,
करोगे ना ।
ख्याल से करोगें न
ख्याल नहीँ करोगें न
देखो मान भी लो

सुनो तो ,
मेरी यह "वेदना" सम्भाल लो
इसमें तुम ही नित् जल भी दो
इसे पोषित करो
देखो , इससे खेलना नहीँ
और इसे बिखेरना नहीँ
यह सपने समझ फूँक से उड़ाना नहीँ
यह मेरा धन है ,
अब तुम सम्भाल लो ,
मुझसे नहीँ हो रहा ,
सब बह जाता है ,
यह वेदना खो जाती है
वह टिस चुभते चुभते
सुहानी हो जाती है ।

देखो यह वेदना एक औषधि है मेरी
तुम्हें मैं चाहिये हूँ तो इसे सम्भालो
और सदा की तरह नहीँ
इसे मेरी धरोहर समझ बढाओ
जितनी यह तुम खिला दोगे
मैं उतनी जी सकूँगी तुम्हें
यह वेदना और मैं दो नहीँ एक है
तुम इससे खेले तो वह मुझसे ही होगा

और हाँ , यह वेदना मेरी है
तुम्हारी नहीँ
इसका ख्याल रखना पर छुना नहीँ
इसमें जो पुष्प दीखते है वह कांटें है
पर प्रेम जिससे है उस के असर से
पुष्प सम ही है
इसे हृदय के करीब न लाना
बस अपने द्वार के कोने पर ऊगा लेना
और आते जाते कुछ सम्भाल लेना
भली भी लगे तो अपना ना कहना
यह मेरी है , मेरी वेदना
तुम्हारे लिए मेरी वेदना
जो मुझसे नहीँ संभलती
बोलो न सम्भालोगे न मेरी वेदना ,
यह यहाँ-वहाँ सुरक्षित नहीँ
सो तुम्हे कहा
तुमने सूना न ,
अब बोलो भी ,
सम्भालोगें न मेरी वेदना भी
जैसे मुझे ही सम्भालते हो तुम
मेरे प्रियतम् ।
-- सत्यजीत तृषित

Comments

Popular posts from this blog

युगल स्तुति

॥ युगल स्तुति ॥ जय राधे जय राधे राधे, जय राधे जय श्री राधे। जय कृष्णा जय कृष्णा कृष्णा, जय कृष्णा जय श्री कृष्णा॥ श्यामा गौरी नित्य किशोरी, प्रीतम जोरी श्री राधे। रसिक रसिलौ ...

वृन्दावन शत लीला , धुवदास जु

श्री ध्रुवदास जी कृत बयालीस लीला से उद्घृत श्री वृन्दावन सत लीला प्रथम नाम श्री हरिवंश हित, रत रसना दिन रैन। प्रीति रीति तब पाइये ,अरु श्री वृन्दावन ऐन।।1।। चरण शरण श्री हर...

कहा करुँ बैकुंठ जाय ।

।।श्रीराधे।। कहाँ करूँ वैकुण्ठ जाए.... जहाँ नहीं नंद, जहाँ नहीं यशोदा, जहाँ न गोपी ग्वालन गायें... कहाँ करूँ वैकुण्ठ जाए.... जहाँ नहीं जल जमुना को निर्मल, और नहीं कदम्ब की छाय.... कहाँ ...