Skip to main content

क्या मैं बावरी हूँ ??

क्या मैं बावरी हूँ?


चितचोर!
तुम गये तो साथ-ही-साथ
अपना प्रेम भी क्यों नहीं लेते गये?
उसे हमें जलाने के लिये क्यों छोड़ गये?
ले गये हृदय और दे गये पीड़ा,
बड़े चतुर निकले।
मनमोहन!
यदि हमारा मन हमारे पास होता
तो हम उसे किसी और काम में लाग देतीं,
किन्तु हा निष्ठुर!
तुमने हमें इस योग्य भी नहीं रक्खा।
जाने के कुछ दिन पहले तुमने रार कर ली होती
झगड़ा कर लिया होता,
एक-दूसरे से रूठ गये होते,
तो अपना-अपना हृदय लौटा लेते।
किन्तु यह सब तुम किसलिये करते,
तुमने हृदय दिया होता तब न?
छली कहीं के!
जाने के एक दिन पहले तक बड़े आनन्द से
साथ नाचे-कूदे,
मानो जीवनभर ऐसा ही करना है,
और अचानक दूसरे दिन
क्रूर अक्रूर के साथ रथ में बैठकर चल दिये।
मुख पर तनिक भी उदासी नहीं,
तनिक भी चिन्ता नहीं।
हम रोती-बिलबिलाती रह गयीं,
आप रथ से न उतरे,
रथपर से ही समझा-बुझा दिया।
यही तुम्हारा प्रेम था?
सच कहती हूँ कन्हैया!
अब तुम मिलो तो तुम्हें जी भरकर कोसूँ,
तुम्हारी मुरली तोड़कर टुकड़े-टुकड़े कर दूँ।
तुम्हारी ओर ताकूँ भी नहीं,
तुम मनाते-मनाते हार जाओ,
पैर पकड़कर बार-बार क्षमा माँगो,
तब कहीं बोलूँ।
मगर तुम तो आते ही नहीं,
हाय राम! क्या करूँ?
आने का नाम भी नहीं लेते।
अब आ जाओ माधव!
बहुत दिन हो गये,
प्राण निकलने पर ही आये तो क्या आये।
अच्छा डरो मत,
मैं कुछ न कहूँगी।
हा, प्यारे!
मैं जो कह गयी थी,
क्या तुम्हें उसपर विश्वास हो गया?
जब तुम तिरछे खड़े होकर तनिक मुस्करा दोगे,
तब क्या मुझसे रूठा जायगा?
तुम्हारे कोमल चरणों का स्पर्श अबतक नहीं भूलता,
तुम्हारे आने पर उस आनन्द को पाने के लिये
जी तड़प उठेगा।
इतना अवकाश ही तुम्हें कब मिलेगा कि
तुम मेरे पैर पड़ो
मैं तो तुम्हें देखते ही स्वयं तुम्हारे चरणों पर गिर पडूँगी।
क्षमा कर दो श्याम!
मैं तो तुम्हारे चरणों की दासी हूँ।
अब दया करो,
किन्तु तुममे दया ही होती तो जाते क्यों?
मथुरा में कौन-सा ऐसा बड़ा काम था,
अपने सुख के लिये ही तो गये हो।
तुम्हें क्या पता कि यहाँ हमारी क्या दशा है।
घर में सास जी रोज खीझती हैं,
फिर भी जी नहीं मानता,
जंगलों में भटकने चली आती हूँ,
जैसे तुम यहाँ बैठे ही हो।
जो राजसिंहासन पर बैठकर आनन्द से दिन काटता हो,
जिसे और किसी का ध्यान न आता हो,
उसकी याद में घुलना सरासर पागलपन है।
कितनी बार मैंने निश्चय किया कि
तुम्हारी परछांइ की भी बात न सोचूँगी,
किन्तु पता नहीं मैं कब सोचना आरम्भ कर देती हूँ।
तो क्या सचमुच मैं बावरी हो गयी?
ओ करील के वृक्षों!
तुम बताओ,
क्या मैं बावरी हूँ?
ओ नाचने वाले मोर!
तू ही बता,
क्या मैं बावरी हूँ?
सुन्दर पक्षियों!
तुम्हीं कुछ कहो,
क्या मैं बावरी हूँ?
अरी रासस्थली!
तुझे तो चुप नहीं रहना चाहिये,
क्या मैं बावरी हूँ?
ओ ऊँचे उठे हुए महान् टीले!
तू बता,
क्या मैं बा...................
(दौड़ती हुई ठोकर खाकर गिर पड़ती है और अचेत हो जाती है।)
बावरी गोपी प्रेम भिखारी पुस्तिका से

Comments

Popular posts from this blog

युगल स्तुति

॥ युगल स्तुति ॥ जय राधे जय राधे राधे, जय राधे जय श्री राधे। जय कृष्णा जय कृष्णा कृष्णा, जय कृष्णा जय श्री कृष्णा॥ श्यामा गौरी नित्य किशोरी, प्रीतम जोरी श्री राधे। रसिक रसिलौ छैल छबीलौ, गुण गर्बीलौ श्री कृष्णा॥ रासविहारिनि रसविस्तारिनि, प्रिय उर धारिनि श्री राधे। नव-नवरंगी नवल त्रिभंगी, श्याम सुअंगी श्री कृष्णा॥ प्राण पियारी रूप उजियारी, अति सुकुमारी श्री राधे। कीरतिवन्ता कामिनीकन्ता, श्री भगवन्ता श्री कृष्णा॥ शोभा श्रेणी मोहा मैनी, कोकिल वैनी श्री राधे। नैन मनोहर महामोदकर, सुन्दरवरतर श्री कृष्णा॥ चन्दावदनी वृन्दारदनी, शोभासदनी श्री राधे। परम उदारा प्रभा अपारा, अति सुकुमारा श्री कृष्णा॥ हंसा गमनी राजत रमनी, क्रीड़ा कमनी श्री राधे। रूप रसाला नयन विशाला, परम कृपाला श्री कृष्णा॥ कंचनबेली रतिरसवेली, अति अलवेली श्री राधे। सब सुखसागर सब गुन आगर, रूप उजागर श्री कृष्णा॥ रमणीरम्या तरूतरतम्या, गुण आगम्या श्री राधे। धाम निवासी प्रभा प्रकाशी, सहज सुहासी श्री कृष्णा॥ शक्त्यहलादिनि अतिप्रियवादिनि, उरउन्मादिनि श्री राधे। अंग-अंग टोना सरस सलौना, सुभग सुठौना श्री कृष्णा॥ राधानामिनि ग

वृन्दावन शत लीला , धुवदास जु

श्री ध्रुवदास जी कृत बयालीस लीला से उद्घृत श्री वृन्दावन सत लीला प्रथम नाम श्री हरिवंश हित, रत रसना दिन रैन। प्रीति रीति तब पाइये ,अरु श्री वृन्दावन ऐन।।1।। चरण शरण श्री हरिवंश की,जब लगि आयौ नांहि। नव निकुन्ज नित माधुरी, क्यो परसै मन माहिं।।2।। वृन्दावन सत करन कौं, कीन्हों मन उत्साह। नवल राधिका कृपा बिनु , कैसे होत निवाह।।3।। यह आशा धरि चित्त में, कहत यथा मति मोर । वृन्दावन सुख रंग कौ, काहु न पायौ ओर।।4।। दुर्लभ दुर्घट सबन ते, वृन्दावन निज भौन। नवल राधिका कृपा बिनु कहिधौं पावै कौन।।5।। सबै अंग गुन हीन हीन हौं, ताको यत्न न कोई। एक कुशोरी कृपा ते, जो कछु होइ सो होइ।।6।। सोऊ कृपा अति सुगम नहिं, ताकौ कौन उपाव चरण शरण हरिवंश की, सहजहि बन्यौ बनाव ।।7।। हरिवंश चरण उर धरनि धरि,मन वच के विश्वास कुँवर कृपा ह्वै है तबहि, अरु वृन्दावन बास।।8।। प्रिया चरण बल जानि कै, बाढ्यौ हिये हुलास। तेई उर में आनि है , वृंदा विपिन प्रकाश।।9।। कुँवरि किशोरीलाडली,करुणानिध सुकुमारि । वरनो वृंदा बिपिन कौं, तिनके चरन सँभारि।।10।। हेममई अवनी सहज,रतन खचित बहु  रंग।।11।। वृन्दावन झलकन झमक,फुले नै

कहा करुँ बैकुंठ जाय ।

।।श्रीराधे।। कहाँ करूँ वैकुण्ठ जाए.... जहाँ नहीं नंद, जहाँ नहीं यशोदा, जहाँ न गोपी ग्वालन गायें... कहाँ करूँ वैकुण्ठ जाए.... जहाँ नहीं जल जमुना को निर्मल, और नहीं कदम्ब की छाय.... कहाँ करूँ वैकुण्ठ जाए.... परमानन्द प्रभु चतुर ग्वालिनी, ब्रजरज तज मेरी जाएँ बलाएँ... कहाँ करूँ वैकुण्ठ जाए.... ये ब्रज की महिमा है कि सभी तीर्थ स्थल भी ब्रज में निवास करने को उत्सुक हुए थे एवं उन्होने श्री कृष्ण से ब्रज में निवास करने की इच्छा जताई। ब्रज की महिमा का वर्णन करना बहुत कठिन है, क्योंकि इसकी महिमा गाते-गाते ऋषि-मुनि भी तृप्त नहीं होते। भगवान श्री कृष्ण द्वारा वन गोचारण से ब्रज-रज का कण-कण कृष्णरूप हो गया है तभी तो समस्त भक्त जन यहाँ आते हैं और इस पावन रज को शिरोधार्य कर स्वयं को कृतार्थ करते हैं। रसखान ने ब्रज रज की महिमा बताते हुए कहा है :- "एक ब्रज रेणुका पै चिन्तामनि वार डारूँ" वास्तव में महिमामयी ब्रजमण्डल की कथा अकथनीय है क्योंकि यहाँ श्री ब्रह्मा जी, शिवजी, ऋषि-मुनि, देवता आदि तपस्या करते हैं। श्रीमद्भागवत के अनुसार श्री ब्रह्मा जी कहते हैं:- "भगवान मुझे इस धरात