अब तो यूं लागे कि जो भी भोगा जा रहा वहाँ एक क्षण रुक कर तनिक ये सोचा जायें कि क्या इसमें सुख है उनका ? जो दृश्य नेत्रों का विषय बन रहे क्या हैं उनके योग्य वे । जो गीत सुन रहे हम जो विष भर रहे कर्ण पुटों में होगा क्या इसमें उनका सुख ॥ जो स्पर्श कर रहे इंद्रीय से उन्हें सुख क्या है इससे । जो रस दे रहे रसना को निज क्या है उनके काबिल वह रस ॥ क्या जी रहे हैं हम क्या कर रहें हैं ॥ ऐसा लगता कि उनके लिये प्रतिकूलताओं का , विषों का भंडार बना लिया हमनें स्वयं को ॥ हर पल हर क्षण उनके विपरीत रहना ही जीवन बन गया हमारा ॥ भोग रहे हैं हम पर यदि प्रेम कर पाते तो उनका सुख जीते ॥छोटे से पुष्प से भी प्रेम नहीं कर पाते उसे भी भोग लेना चाहते । क्या उसका कोमलत्व उसकी सुगंध उसकी स्निग्धता उसका रसमकरंद प्रियतम का नहीं ॥ यदि हम उससे प्रेम नहीं कर पाये तो उसके महान उद्गम से कैसै प्रेम करेंगे । भीतर उतरने वाली हर वस्तु प्रियतम के सुख की कसौटी पर होकर गुजरे तो स्वयं ही सुख प्रकट होने लगेगा उनका ॥ जीयें उन्हें अपने भीतर हम वही होकर तभी जानेंगे प्रेम रस को ॥ स्वयं को मिटा उन्हें भर लें तो सर्व रस रहस्य उदघाटित कर देंगे वे हममें ॥
॥ युगल स्तुति ॥ जय राधे जय राधे राधे, जय राधे जय श्री राधे। जय कृष्णा जय कृष्णा कृष्णा, जय कृष्णा जय श्री कृष्णा॥ श्यामा गौरी नित्य किशोरी, प्रीतम जोरी श्री राधे। रसिक रसिलौ ...
Comments
Post a Comment