Skip to main content

रसराज के रस आवर्त , 2 , मृदुला

पीताम्बर की एक एक सिलवट रस की गहन धारा है जो रसार्णव के ऊपरी तल पर सूर्य रश्मियों की भांति किलोल कर रही है ॥ यह सुमधुर पीताम्बर आह ...कितना मधुर है यह जितना निरखो उतना ही डूबता जाता हृदय इस रस आवर्त की गहनता में ....॥।मन ही नहीं कि आगे भी बढा जावे ॥रस का लावण्य का सार सा, मनहर का मनहर पीताम्बर ॥ कटि से आबद्ध चरणों को स्पर्श करता ......॥।चरण आहा समस्त चराचर की परम विश्राम स्थली ये हरि चरण ॥ ये तिरछे चरण न जाने कौन कौन से भावों का विस्तार करते ॥ दास्य भी इन्हीं में तो लोकपावन माधुर्य भी इन्हीं में ॥ गोपांगनाओं के विरह संतप्त हृदयों का ताप हरने वाले परम सुशीतल कमल भी यही ॥।हृदय में न जाने कितने रस भावों का सहज ही उदय कर देने वाले रसिकशेखर के ये तिरछे चरण ॥ भक्तो की परम निधि तो रसिकों का जीवन प्राण ये परम सुकुमार अरुणिम चरण पल्लव और इनसे लिपटे ये पुष्पों के रसीले नूपुर ॥ इन रस नूपुरों से झंकृत होती मधुर झनकार आहा ....जरा कल्पना तो करें कि कैसी रसमयी झंकार होती होगी रसराज के चरण नूपुरों की ॥ प्राणों को , रोम रोम को रस में डुबो देने वाली मधुर झनकार ॥ न जाने किन किन रसिकों के रसभाव कोमल पल्लव हो पुष्प हो इन छविधाम श्री चरण कमलों  से आलिंगित हो इन्हें रसपान करा रहे हैं ॥ पुष्प नूपुरों का साथ दे रहीं हैं रत्नों की मधुर रसीली पायल कि कहीं कोई कमी न रह जावे श्री प्रिया को रिझाने में ॥ जी हां यह समस्त श्रृंगार उन हृदय सम्राज्ञी को रिझाने लुभाने हर्षाने  हेतु ही तो धारण करो है या छबीले लाल ने कि कैसे न कैसे वो रस कुमुदिनी रीझ जावे इस रस निपुण मधुकर पर और स्वीकृति दे देवे और या रस लम्पट की मनोलालसा पूर्ण हो जावे ....॥रसराज अपने समस्त रस को धारण कर परम प्यासे  हो अपनी रसदा के रस में डूबने को आकुल .....॥कि एक नजर कर दो मम् स्वामिनी मम् प्राणेश्वरी मम् हृदयेश्वरी .......॥

Comments

Popular posts from this blog

युगल स्तुति

॥ युगल स्तुति ॥ जय राधे जय राधे राधे, जय राधे जय श्री राधे। जय कृष्णा जय कृष्णा कृष्णा, जय कृष्णा जय श्री कृष्णा॥ श्यामा गौरी नित्य किशोरी, प्रीतम जोरी श्री राधे। रसिक रसिलौ ...

वृन्दावन शत लीला , धुवदास जु

श्री ध्रुवदास जी कृत बयालीस लीला से उद्घृत श्री वृन्दावन सत लीला प्रथम नाम श्री हरिवंश हित, रत रसना दिन रैन। प्रीति रीति तब पाइये ,अरु श्री वृन्दावन ऐन।।1।। चरण शरण श्री हर...

कहा करुँ बैकुंठ जाय ।

।।श्रीराधे।। कहाँ करूँ वैकुण्ठ जाए.... जहाँ नहीं नंद, जहाँ नहीं यशोदा, जहाँ न गोपी ग्वालन गायें... कहाँ करूँ वैकुण्ठ जाए.... जहाँ नहीं जल जमुना को निर्मल, और नहीं कदम्ब की छाय.... कहाँ ...