Skip to main content

जान कर उससे ठगी है राधिका।

जान कर उससे ठगी है राधिका।
श्याम की इतनी सगी है राधिका॥
आंख में अरुणाभ डोरे कह रहे हैं,
रतजगी या रति-जगी है राधिका॥
देह से यह प्राण तक है, रसोवैस:
उस रसिक के रसपगी है राधिका॥
गौर-श्यामल द्वैत में अद्वैत लगती
उस विरल रंग में रंगी है राधिका॥
बावरी-सी कुंज गलियों में भटकती
नेह की क्या लौ लगी है राधिका॥
उमड़ता घनश्याम उसके अंक सिमटी
बीजुरी-सी जगमगी है राधिका॥

Comments

Popular posts from this blog

युगल स्तुति

॥ युगल स्तुति ॥ जय राधे जय राधे राधे, जय राधे जय श्री राधे। जय कृष्णा जय कृष्णा कृष्णा, जय कृष्णा जय श्री कृष्णा॥ श्यामा गौरी नित्य किशोरी, प्रीतम जोरी श्री राधे। रसिक रसिलौ ...

वृन्दावन शत लीला , धुवदास जु

श्री ध्रुवदास जी कृत बयालीस लीला से उद्घृत श्री वृन्दावन सत लीला प्रथम नाम श्री हरिवंश हित, रत रसना दिन रैन। प्रीति रीति तब पाइये ,अरु श्री वृन्दावन ऐन।।1।। चरण शरण श्री हर...

कहा करुँ बैकुंठ जाय ।

।।श्रीराधे।। कहाँ करूँ वैकुण्ठ जाए.... जहाँ नहीं नंद, जहाँ नहीं यशोदा, जहाँ न गोपी ग्वालन गायें... कहाँ करूँ वैकुण्ठ जाए.... जहाँ नहीं जल जमुना को निर्मल, और नहीं कदम्ब की छाय.... कहाँ ...