Skip to main content

पद 4-8-2016 , आवत है थिरत थिरत गिरधर

आवत है थिरत-थिरत गिरधारी
ओ सखी , कर लो सब तैयारी ।

मोरे नैनन में कजरा लगा दियो ।
मोरे अधरन पे मधुरस सजा दियो ।
नैनन कर सु ढकट सखी ,
मोरे नैनन पट भी लगा दयो ।
देखूँ कैसे या छब पी की ,
मोरे अंजन को तनिक गहरो बहा दयो ।
आवे पिया , और छुवे पिया ।
खेलत खेलत जीवे पिया ।
न खोलूँ आज पलकन री
भीतर रहूँ दरस तरसन री ।
देखत लगूँ पिय छब जब जब
पिय न खेलत अपनों नेह
सुनत विनय मोरे नैनन जो न कहत
करत तब पिय वही लीला री
मेरे उर बसी जो प्रेम फुलवारी
सो न आज देखूँगी ।
पिय संग नैनन न खोलूँगी ।
आवेंगे जब तब सब अर्पण कर दूँगी
नैनन को नैनन में ना पिरोऊगी ।
पिय करो निज मन की
मेरे नैनन खुलत रस सब नैनन उलझत री ।

ना , ना सखी पिय बिन देखत मैं न रहूँगी ।
देखन की चाह को भी समेटूँगी ।
तू संग रह मोरे , कानन रूप सुनाय दीजो ।
नैनन को वाणी श्रवण दरस कराय दिजो ।
जो खुलत लगे नैन मोरे , तनिक मोहे चुटकी दबाय दिजो ।
कर विनती सखी पूर्णमासी सु ।
हाय , देखत बिन पिय रह सकूँ क्यों ?
पिय सुख हेत रूप दरसन न करनो ,
पिय रूप देखत बिन जीवत ही दाह में जलनो ।

छुवत शीतल कर सु हरि , न लागे भीतर को ताप ओ मोरे हरि !!
--- सत्यजीत तृषित ।।

Comments

Popular posts from this blog

युगल स्तुति

॥ युगल स्तुति ॥ जय राधे जय राधे राधे, जय राधे जय श्री राधे। जय कृष्णा जय कृष्णा कृष्णा, जय कृष्णा जय श्री कृष्णा॥ श्यामा गौरी नित्य किशोरी, प्रीतम जोरी श्री राधे। रसिक रसिलौ ...

वृन्दावन शत लीला , धुवदास जु

श्री ध्रुवदास जी कृत बयालीस लीला से उद्घृत श्री वृन्दावन सत लीला प्रथम नाम श्री हरिवंश हित, रत रसना दिन रैन। प्रीति रीति तब पाइये ,अरु श्री वृन्दावन ऐन।।1।। चरण शरण श्री हर...

कहा करुँ बैकुंठ जाय ।

।।श्रीराधे।। कहाँ करूँ वैकुण्ठ जाए.... जहाँ नहीं नंद, जहाँ नहीं यशोदा, जहाँ न गोपी ग्वालन गायें... कहाँ करूँ वैकुण्ठ जाए.... जहाँ नहीं जल जमुना को निर्मल, और नहीं कदम्ब की छाय.... कहाँ ...