Skip to main content

हैं इनायतें कितनी तेरी  मैं हक़दार नहीं प्यारे , most अमिता दीदी

हैं इनायतें कितनी तेरी  मैं हक़दार नहीं प्यारे
नहीं प्यास मुझको तेरी देखो मैं तलबगार नहीं प्यारे

नज़र ए कर्म मुझ पर इतना मेरी सरकार आज करना
खाली है आँखें मेरी इनको अश्कों से तुम भरना
मुझको अपनी मोहबत का इतबार नहीं प्यारे
हैं इनायतें कितनी तेरी मैं हक़दार नहीं प्यारे
नहीं प्यास मुझको तेरी देखो मैं तलबगार नहीं प्यारे

मुझे अपने दर्द दे दो कुछ ऐसी तलब लगाना
हँसते ही ये दम निकले कितने सितम करे ज़माना
मैं तेरी रहमतों का शुक्रगुज़ार नहीं प्यारे
हैं इनायतें कितनी तेरी मैं हक़दार नहीं प्यारे
नहीं प्यास मुझको तेरी देखो मैं तलबगार नहीं प्यारे

इन आँखों को बरसता पल पल का सावन देना
जिसमें हो प्यास तेरी बस ऐसा जीवन देना
बस बढ़ती तड़प देना संसार नहीं प्यारे

हैं इनायतें कितनी तेरी मैं हक़दार नहीं प्यारे
नहीं प्यास मुझको तेरी देखो मैं तलबगार नहीं प्यारे

इस दिल को इश्क़ की कुछ ऐसी तलब लगाना
पल पल रहे सिसकता रहे फिर मुस्कुराना
दुनिया में रहा उलझा तेरी दरकार नहीं प्यारे
हैं इनायतें कितनी तेरी मैं हक़दार नहीं प्यारे
नहीं प्यास मुझको तेरी देखो मैं तलबगार नहीं प्यारे

Comments

Popular posts from this blog

युगल स्तुति

॥ युगल स्तुति ॥ जय राधे जय राधे राधे, जय राधे जय श्री राधे। जय कृष्णा जय कृष्णा कृष्णा, जय कृष्णा जय श्री कृष्णा॥ श्यामा गौरी नित्य किशोरी, प्रीतम जोरी श्री राधे। रसिक रसिलौ ...

वृन्दावन शत लीला , धुवदास जु

श्री ध्रुवदास जी कृत बयालीस लीला से उद्घृत श्री वृन्दावन सत लीला प्रथम नाम श्री हरिवंश हित, रत रसना दिन रैन। प्रीति रीति तब पाइये ,अरु श्री वृन्दावन ऐन।।1।। चरण शरण श्री हर...

कहा करुँ बैकुंठ जाय ।

।।श्रीराधे।। कहाँ करूँ वैकुण्ठ जाए.... जहाँ नहीं नंद, जहाँ नहीं यशोदा, जहाँ न गोपी ग्वालन गायें... कहाँ करूँ वैकुण्ठ जाए.... जहाँ नहीं जल जमुना को निर्मल, और नहीं कदम्ब की छाय.... कहाँ ...