थे चाँद पर चलते कभी हम भी तारो को पकडकर......
न मालूम था जल जायेगे इसी चाँद से इक दिन।
न जमी न आसमां किसी के मेहमां न रहेगे.....
के तुमसे मिलके यू बिछड जायेगे इक दिन।
हर ओर राह होगी पर कदम न उठेगे तिल भर.....
ऐसे तन्हा से मोड पर नजर आऐगे इक दिन।
तुम सामने ही होगे मगर दम न होगा मुझमे....
बनके आँसू जिस्म से निकल जाऐगे इक दिन।
न जाने क्यू खता-ऐ-शौक बनके गुजर रही है जिन्दगी.....
खता-ऐ-इश्क की उम्मीद मे ही जहाँ से गुजर जायेगे
इक दिन।
ये न कहेगे की यहाँ मेहरबानियाँ तुम्हारी होती नही.....
तुम्हारी मेहरबानियो के ही सहारे तुममे मिल जायेगे इक दिन।
दीदार की हसरते अब दबाई नही जाती ऐ हुजुर......
उम्मीद है इन्ही हसरतो से तुमको पा जायेगे इक दिन।
॥ युगल स्तुति ॥ जय राधे जय राधे राधे, जय राधे जय श्री राधे। जय कृष्णा जय कृष्णा कृष्णा, जय कृष्णा जय श्री कृष्णा॥ श्यामा गौरी नित्य किशोरी, प्रीतम जोरी श्री राधे। रसिक रसिलौ ...
Comments
Post a Comment