Skip to main content

एक गीता भर नहीं व्यक्तित्व जिसका

एक गीता भर नहीं व्यक्तित्व जिसका
भागवत से भी बड़ा है कृष्ण॥
वेद कहते नेति, श्रुतियां मौन रहती
अमृत का कंचन घड़ा है कृष्ण॥
चीखता कुरुक्षेत्र घायल कह रहा है,
नीति के रथ पै चढ़ा है कृष्ण॥
विश्व का विष आचमन कर श्याम है जो
नाग के फन पर खड़ा है कृष्ण॥
एक हीरा मां यशोदा के हृदय का
गोपियों की नथ में जड़ा है कृष्ण॥
मात्र ब्रजबाला नहीं मुनि व्यास जैसे
पूछते किसने गढ़ा है कृष्ण॥
शोधता ब्रह्माण्ड जिसको युग युगों से
गोपियों के पद-तल पड़ा है कृष्ण॥

Comments

Popular posts from this blog

युगल स्तुति

॥ युगल स्तुति ॥ जय राधे जय राधे राधे, जय राधे जय श्री राधे। जय कृष्णा जय कृष्णा कृष्णा, जय कृष्णा जय श्री कृष्णा॥ श्यामा गौरी नित्य किशोरी, प्रीतम जोरी श्री राधे। रसिक रसिलौ ...

वृन्दावन शत लीला , धुवदास जु

श्री ध्रुवदास जी कृत बयालीस लीला से उद्घृत श्री वृन्दावन सत लीला प्रथम नाम श्री हरिवंश हित, रत रसना दिन रैन। प्रीति रीति तब पाइये ,अरु श्री वृन्दावन ऐन।।1।। चरण शरण श्री हर...

कहा करुँ बैकुंठ जाय ।

।।श्रीराधे।। कहाँ करूँ वैकुण्ठ जाए.... जहाँ नहीं नंद, जहाँ नहीं यशोदा, जहाँ न गोपी ग्वालन गायें... कहाँ करूँ वैकुण्ठ जाए.... जहाँ नहीं जल जमुना को निर्मल, और नहीं कदम्ब की छाय.... कहाँ ...