Skip to main content

आश्चर्य की श्यामाश्याम को पाकर कुछ और भी शेष हो

आश्चर्य । जिन्हें श्यामाश्याम से कुछ वस्तुये मिली और वें हर्ष में है ।
आश्चर्य । जहाँ श्यामाश्याम के सामने और कोई भी हसरते है ।
आश्चर्य । जहाँ श्यामाश्याम से केवल सुखी जीवन की चाह से तृप्ति हो जाती है ।
आश्चर्य । जहाँ श्यामाश्याम से मिलन बाद और भी दुःख या दर्द शेष रह जाते है ।
आश्चर्य । जहाँ श्यामाश्याम के सामने अपने शब्दों को दोहराने में परम् मधुर ध्वनियाँ सुनाई नहीं आती ।
आश्चर्य । जहाँ श्यामाश्याम के सामने जाकर कोई ठीक वैसा ही लौट आएं ।
आश्चर्य । जहाँ श्यामाश्याम की रूपमाधुरी के आभास या दर्शन पा कर अन्य किसी में सौंदर्य दिखाई दे । तृषित

इस बार जब श्यामाश्याम सन्मुख हो , तब बह जाना ही हो , कोई चाह नही । बस दबी सांसो की आह ।
और रस माधुरी पीते हुए दो चकोर नैना । और लौटने पर कुछ और शेष रहे , कुछ और बोध बचा हो । कही अपना आभास हो , तो रस पीने का आनन्द छुट जायेगा । सो नैनो में भर कर , हर सांस केवल  श्यामाश्याम की हो जाएं । वरन् जब तक और भी कुछ जहन में बचा हो , कुछ और अपना लगता हो , नैन हटाने ही नहीँ , श्यामाश्याम से । अपने पर नहीँ उनके प्रेमाश्रय पर शेष अब सब कुछ है । अब यहाँ कुछ सबसे बड़ी बाधा ही है तो मेरा होना , ख़ुद को जी लेना । बस केवल हमारे प्रियाप्रियतम और कुछ शेष नही । कुछ और विशेष नहीँ । भ्रमर की तरह अपने सुकोमल पुष्प की गोद में शेष "मैं" सदा वहीँ बन्द हो जाएं , और जो "मैं" अब मेरा नही , भाव-रस से वो नित्य वहीँ का हो जाएं । सत्यजीत "तृषित"

Comments

Popular posts from this blog

युगल स्तुति

॥ युगल स्तुति ॥ जय राधे जय राधे राधे, जय राधे जय श्री राधे। जय कृष्णा जय कृष्णा कृष्णा, जय कृष्णा जय श्री कृष्णा॥ श्यामा गौरी नित्य किशोरी, प्रीतम जोरी श्री राधे। रसिक रसिलौ ...

वृन्दावन शत लीला , धुवदास जु

श्री ध्रुवदास जी कृत बयालीस लीला से उद्घृत श्री वृन्दावन सत लीला प्रथम नाम श्री हरिवंश हित, रत रसना दिन रैन। प्रीति रीति तब पाइये ,अरु श्री वृन्दावन ऐन।।1।। चरण शरण श्री हर...

कहा करुँ बैकुंठ जाय ।

।।श्रीराधे।। कहाँ करूँ वैकुण्ठ जाए.... जहाँ नहीं नंद, जहाँ नहीं यशोदा, जहाँ न गोपी ग्वालन गायें... कहाँ करूँ वैकुण्ठ जाए.... जहाँ नहीं जल जमुना को निर्मल, और नहीं कदम्ब की छाय.... कहाँ ...