Skip to main content

ऐ रंगरेज़ मेरे

unke liye

ए रंगरेज़ मेरे - २ यह बात बता रंगरेज़ मेरे
यह कौन से पानी में तुने कौन सा रंग घोला है - २
के दिल बन गया सौदाई मेरा बसंती चोला है - २
अब तुम से क्या मैं शिकवा करूँ मैंने ही कहा था जिद कर के
रंग देख मेरी ही तरंग में रंग रंग दे रंग दे चुनरी पे रंग
कर मुहे कपास पे रंग ना रुके
रंग इतना गहरा तेरा की जान-ओ-जगर तक को भी रंग दे
जिगर रंग दे
मेरा बसंती चोला
रंगरेज़ तुने अफीम क्या है खा ली
जो मुझसे तू यह पूछे के कौन सा रंग
रंगों का कारोबार है तेरा यह तू ही तोह जाने कौन सा रंग
मेरा बालम रंग, मेरा साजन रंग
मेरा घटक रंग, मेरा अघन रंग
मेरा भाग निरंग, मेरा सावन रंग
पल पल रंग दे रंग दे मेरे आठों पहर मनभावन रंग
एक बूंद इश्कियां दाल कोई तू
ओओ एक बूँद इश्कियां दाल कोई मेरे सातों समंदर जाए रंग
मेरी हद भी रंग, सरहद भी रंग दे
हद रंग दे, अनहद भी रंग दे मंदिर, मस्जिद, मैकदः रंग
(रंगरेज़ मेरे - ३) दो घर क्यूँ रहे
एक ही रंग में दोनों घर रंग दे, दोनों रंग दे
पल पल रंगते रंगते रंगते रंगते
नहीं हर पि, हर का आंगन रंग
पल पल रंगते रंगते रंगते रंगते
मेरे आठों पहर मनभावन रंग
रंग दे, रंग दे करवट भी रंग
खवाबों के पदेह सलवट भी रंग
यह तू ही है हैरत रंग दे
आ दिल में समां हसरत रंग दे
आजा हर वसलत रंग दे
जो आ ना सके तोह फुरक़त रंग दे
दर्द-ए-हिजराँ यह दिल में
दर्द-ए-हिजराँ लिए दिल में दर्द ए मैं जिंदा रहूँ
जिंदा रहूँ, जुररत रंग दे
रंगरेज़ मेरे, रंगरेज़ मेरे तेरा क्यूँ है ऐसा रंग
अब तोह यह दिखला दे मेरा पिया भी तू, मेरी सेज भी तू
मेरा रंग भी तू, रंगरेज़ भी तू मेरी नैया भी तू, मँझदार भी
तुझ में डूबू, तुझ में उभरुण
तेरी हर एक बात सर आँखों पे
मेरा मालिक तू, मेरा साहिब तू
मेरी जान, मेरी जान तेरे हाथों में
मेरा कातिल तू, मेरा मुंसिफ तू
तेरे बिना कुछ सूझे ना, तेरे बिना कुछ सूझे ना
मेरी राह भी तू, मेरा रहबर तू
मेरा सर्वर तू, मेरा अकबर तू
मेरा मशरिक तू, मेरा मग़रिब तू
जाहिद भी मेरा, मुर्शिद भी तू
अब तेरे बिना मैं जाऊं कहाँ, जाऊं कहाँ
तेरे बिना अब जाऊं कहाँ - २
(तेरे बिना, तेरे बिना .. )

ए रंगरेज़ मेरे - २ यह बात बता रंगरेज़ मेरे
यह कौन से पानी में तुने कौन सा रंग घोला है - २
के दिल बन गया सौदाई (मेरा बसंती चोला है) - २

Comments

Popular posts from this blog

युगल स्तुति

॥ युगल स्तुति ॥ जय राधे जय राधे राधे, जय राधे जय श्री राधे। जय कृष्णा जय कृष्णा कृष्णा, जय कृष्णा जय श्री कृष्णा॥ श्यामा गौरी नित्य किशोरी, प्रीतम जोरी श्री राधे। रसिक रसिलौ ...

वृन्दावन शत लीला , धुवदास जु

श्री ध्रुवदास जी कृत बयालीस लीला से उद्घृत श्री वृन्दावन सत लीला प्रथम नाम श्री हरिवंश हित, रत रसना दिन रैन। प्रीति रीति तब पाइये ,अरु श्री वृन्दावन ऐन।।1।। चरण शरण श्री हर...

कहा करुँ बैकुंठ जाय ।

।।श्रीराधे।। कहाँ करूँ वैकुण्ठ जाए.... जहाँ नहीं नंद, जहाँ नहीं यशोदा, जहाँ न गोपी ग्वालन गायें... कहाँ करूँ वैकुण्ठ जाए.... जहाँ नहीं जल जमुना को निर्मल, और नहीं कदम्ब की छाय.... कहाँ ...