Skip to main content

भगवत् वार्ता भीतर की

सत्यजीत: साहिब !!

तुम फिर आ गये !

जी हुज़ुर ...

तुम अज़ीब हो ! यहाँ कायनात ना जाने क्या क्या ले कर मुझतक आती है ! और तुम ... केवल सवाल ... वो भी किसी ओर के ! सवाल भी अपने नहीं तुम्हारे पास ... और इन सवालों को तो कोई भी निपटा सकता है ... हर बात के लिये मैं ही ... क्युं ?  यें सब अजीब नहीं लगता तुम्हें ... जानते हो जल्द ही किसी पागलखाने तक जाने को हो ! ...
कहो क्या सवाल है ...

जै जै ! ... ...

कहो ... ?? क्या है नया ?

हृदय से सदा कठोरता कैसे हटाते है ?

ओह ! किसका सवाल है ? तुम्हारा ? हर सवाल अपना ही बताते हो ?

जी ! वो क्या है कि मुझसे आपको छोडा नहीं जाता ! तो बहाने तलाशने लगता हूँ ... जो भी हाथ लगा .. आप तक ! आपको सताना नहीं ! पर ... आप की बातें सुननी होती है ! आप जो कहते हो सदा अलग होता है ! हाँ पर उसे किसी ओर से ज्यों का त्यों नहीं कह सकते ! मुझे जब तक यहाँ होना है ... कोई तो बहाना चाहिये ही ... कि प्यास बनी रहे ! अपनी बुद्धि लगाने की दशा नहीं ... आप नहीं कहते कुछ तो मैं निरुत्तर ही हो जाता हूँ ! आप तो जानते हो कि जब भी कोई सामने होता है भीतर कितना भय होता है ! आप जानते हो मेरे पास कुछ नहीं ! कभी भी सब शुन्य हो जाता है ! अक़्सर यूं ही निरुत्तर हो जाता हूँ ! पर तब भी अच्छा लगता है ! सच कहूं यकीन् ही हो जाता है कि आपको बहुत प्रेम है ! ऐसा अवसर आयें कि मैं सब में उलझु वहीं उसी व़क़्त आप की हरक़तें भीतर तक ऊथलपुथल मचा चुकी होती है ! और बाहर भीतर का तुफान नहीं दिखता ! ...
कभी कभी अचानक आप तन्हां कर महसुस नहीं होते तब का हाल आप जानते हो ...
सब इसलिये कि आप याद रहो मुझे ! मेरा अपना कोई प्रयास ही नहीं ! और यहाँ हर हरकत आप से है ... आपको प्रेम है पर कहते नही ! मुझे भी हो पर आपका प्रेम जैसा हो ही नहीं सकता ... आपको मुझे अपना नहीं बनाना ! आप ही मुझे अपना बना लो ! जब भी दर्द हो और आप भी हो तब दिल दुआ करता है कि दर्द टिका रहे ... बहुत करीब होते हो तब आप ...
आप ना हो और हंसी हो तो अपनी ही हँसी से डर लगता है ...
काश किसी दिन हो मुझे भी आपसे प्रेम ! कह पाऊं कि आपसे मुझे बहुत . ...

बोलो ! रुकते क्युं हो ...

नहीं ! आप बोले ... हृदय कठोर ना हो सदा पिघला रहे क्या करें ?

... .... कभी और ! आज नहीं ...

जी ! ठीक है ... चलता हूँ ..

सुनो ! ... बस याद कर लिया करो कि कोई है जो तुमसे इतना प्रेम करता है कि एक पल तुम्हें छोडता नहीं ... तुम्हारे भीतर ही रहने लगा है ! ... ...

प्रेम की बात क्युं नही हो सकती

प्रेम में होता क्या है ...

प्रेम में तुम नहीं रहते ! अहंकार नहीं रहता !
अहम् शुन्यता होती है ! सो बात नहीं होती उस स्थिति में !

बात करने ! बताने के लिये होना होता है ! जब्कि प्रेम में आप होते ही नहीं !!

फिर भी बात हुई है तो केवल स्मृति ही कही जाती है ... यादें ... पिछली अनुभुती
या फिर कहने वाला वो नहीं जो दिख रहा है दोनों प्रेम में एक हो गये और अब दिख कोई रहा है ... जी कोई रहा है  ...

सच ! यें पल हो तो फिर कोई और आस ही नहीं...
धारणा ... संकल्प ... भविष्य निर्धारण
कामना ... विचार

या

ईश्वर !

दोनों पक्ष में से एक ही मिलेंगें

धारणा ... संकल्प ... कामना क्युं नहीं !

शुन्यता जरुरी है ! धारणा आदि द्वेत
करती है ! आप भी वें भी हो तो धारणा ... कामना आदि सफल हो !
अद्वेत होना ही है ... प्रेम में भी
योग में भी ... ज्ञान में भी ...
ईश्वर का संकल्प पूर्व में ही है ...
जिसकी साक्षी मानव देह !
गर्भ में हुआ है ... और पहला ही
संकल्प विस्मृत हुआ है ....
संकल्प का कायदा है पहला पूरा कर दूसरा लो ... पहला ही पूरा नहीं हुआ ! बल्कि भुल गये पहला ...

जीवात्मा की मानव देह अंतिम सीढी है ! अब या तो ईश्वर या वापिस से क्रमश: ...
किसी भी जीव को नविन संकल्प की
आवश्यकता नहीं ... मानव होना ही संकल्प का चरण है

Comments

Popular posts from this blog

युगल स्तुति

॥ युगल स्तुति ॥ जय राधे जय राधे राधे, जय राधे जय श्री राधे। जय कृष्णा जय कृष्णा कृष्णा, जय कृष्णा जय श्री कृष्णा॥ श्यामा गौरी नित्य किशोरी, प्रीतम जोरी श्री राधे। रसिक रसिलौ ...

वृन्दावन शत लीला , धुवदास जु

श्री ध्रुवदास जी कृत बयालीस लीला से उद्घृत श्री वृन्दावन सत लीला प्रथम नाम श्री हरिवंश हित, रत रसना दिन रैन। प्रीति रीति तब पाइये ,अरु श्री वृन्दावन ऐन।।1।। चरण शरण श्री हर...

कहा करुँ बैकुंठ जाय ।

।।श्रीराधे।। कहाँ करूँ वैकुण्ठ जाए.... जहाँ नहीं नंद, जहाँ नहीं यशोदा, जहाँ न गोपी ग्वालन गायें... कहाँ करूँ वैकुण्ठ जाए.... जहाँ नहीं जल जमुना को निर्मल, और नहीं कदम्ब की छाय.... कहाँ ...