Skip to main content

पाति प्रभु के नाम

🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴

पाती प्रभु के नाम

📝📝📝

हे देव ! ( आपके सिवा ) दीनोंपर दया करनेवाला दूसरा कौन है ? आप शीलके भण्डार, ज्ञानियोंके शिरोमणि, शरणागतोंके प्यारे और आश्रितोंके रक्षक हैं ॥१॥
आपके समान समर्थ कौन है ? आप सब जाननेवाले हैं, सारे चराचरके स्वामी हैं, और शिवजीके प्रेमरुपी मानसरोवरमें ( विहार करनेवाले ) हंस हैं । ( दूसरा ) कौन ऐसा स्वामी है जिसने प्रेमके वश होकर पक्षी ( जटायु ), राक्षस ( विभीषण ), बंदर, भील ( निषाद ) और भालुओंको अपना मित्र बनाया है ? ॥२॥
हे नाथ ! मायाका सारा प्रपंच एवं जीवोंके दोष, गुण, कर्म और काल सब आपके ही हाथ हैं । यह तुलसीदास, भला हो या बुरा, आपका ही है । तनिक इसकी और कृपादृष्टि कर इसे निहाल कर दीजिये ॥३॥

देव ! दूसरो कौन दीनको दयालु ।
सीलानिधान सुजान - सिरोमनि, सरनागत - प्रिये प्रनत - पालु ॥१॥
को समरथ सरबग्य सकल प्रभु, सिव - सनेह - मानस मरालु ।
को साहिब किये मीत प्रीतिबस खग निसिचर कपि भील भालु ॥२॥
नाथ हाथ माया - प्रपंच सब, जीव - दोष - गुन - करम - कालु ।
तुलसिदास भलो पोच रावरो, नेकु निरखि कीजिये निहालु ॥३॥
🙏🙏🙏

🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴

Comments

Popular posts from this blog

युगल स्तुति

॥ युगल स्तुति ॥ जय राधे जय राधे राधे, जय राधे जय श्री राधे। जय कृष्णा जय कृष्णा कृष्णा, जय कृष्णा जय श्री कृष्णा॥ श्यामा गौरी नित्य किशोरी, प्रीतम जोरी श्री राधे। रसिक रसिलौ ...

वृन्दावन शत लीला , धुवदास जु

श्री ध्रुवदास जी कृत बयालीस लीला से उद्घृत श्री वृन्दावन सत लीला प्रथम नाम श्री हरिवंश हित, रत रसना दिन रैन। प्रीति रीति तब पाइये ,अरु श्री वृन्दावन ऐन।।1।। चरण शरण श्री हर...

कहा करुँ बैकुंठ जाय ।

।।श्रीराधे।। कहाँ करूँ वैकुण्ठ जाए.... जहाँ नहीं नंद, जहाँ नहीं यशोदा, जहाँ न गोपी ग्वालन गायें... कहाँ करूँ वैकुण्ठ जाए.... जहाँ नहीं जल जमुना को निर्मल, और नहीं कदम्ब की छाय.... कहाँ ...