Skip to main content

कृष्ण की याद आये तो क्या किया जाये

सवाल Jab mujhe krishna ki jyda yaad aati h to kya kru ??

उत्तर --
निर्भर करता है स्थिति क्या है । दृष्टि क्या है । गहराई कितनी उनकी कृपा से है । अनुराग - पिपासा -लालसा कितनी गहरी है ।
गहराई है तो याद न आने पर पीड़ा होगी । यादों में रहना तो वरदान ही है । खोये रहना , उनकी कृपा से उनके रहना ही तो सब साधन -प्रयासो का फल है । स्थितियां ऐसी हो की संसार को निभाने , धर्मो के निर्वह के लिये जब यादों से ऊपरी रूप से भी हटना हो तो भी पीड़ा हो । यादों में रहना , खोये रहना और तब कुछ भी प्रियतम के लिए हो वहीँ उनके हेतु ।
उनका होकर तो युद्ध भी , (अर्जुन) संग्राम भी करना उनकी पूजा हो जाता है । गोपियाँ लठ मारती है और भी कुछ भी कर देती है वहीँ प्रभु को स्वीकार होता है ।
याद आने पर जो भी हो स्वभाविक हो । याद आना स्वभाविक वृति है । याद आई .... क्योंकि प्रेम - राग - अनुराग -रति है । अब कुछ यहाँ स्वभाविक न हो किसी के कथन अनुरूप हो तो स्वभाविक्ता छुट जायेगी । मान लीजिए तीव्र याद उठी । आंसू - कम्पन - सिसकियां । अब क्या किया जाए .... अब पहलेही स्थिति सुंदर है कुछ भी करना केवल अभिनय बन जाएगा । और जो भी कर्म भीतर से न हुआ वहां फिर ईश्वर का सम्बन्ध नहीँ ।
अस्वभाविकता से स्वभाविक भजन अनुराग की और जाया जाता है । यानी साधन से प्रेम की ओर ।
प्रेम में तो जो भी हुआ वहीँ सटीक साधन होगा । भले उसका भजन साधना से सम्बन्ध भी ना हो ।
याद आने पर परम् रसिकाचार्य नाच उठते थे । बहुत से लोटने पोटने भी लगते । बहुत से प्रेमी रुदन कर पिघलने से ही लगते । परन्तु यहाँ जो भी हुआ सहज हुआ । कोई रटा हुआ अभ्यास नही । तीव्र वेदना में तो नाम तक अटक सा जाता है । और कम्पन रुदन से रोम रोम पुलकित रहता है । प्रयास से भी नाम लिया नही जा पाता । तब भी कोई इस परम् स्वभाविक स्थिति को तोड़ कोई कही हुई बात ही करने लगे तो रस से नीरसता होगी ।
किसी किसी प्रेमी ने याद  न आने पर स्वयं को शारीरिक यातना भी दी । रोना ना आने पर अपनी आँखों में पिसी लाल मिर्च भी डाली ।
जैसी स्थिति वैसी क्रिया । कोई रटन्त तरीका न कर वही हो जो होना चाहिए । और सब याद आने पर एक ही तरीके को माने तो प्रभु जी को मिलने वाले रस में विभिन्नता कैसे होगी । अतः उस स्थिति में क्या करना छोड़ .... जो होने लगे उसी रस से प्रभु को भाव रस समर्पण करना मुझे उचित लगता है "तृषित"।

Comments

Popular posts from this blog

युगल स्तुति

॥ युगल स्तुति ॥ जय राधे जय राधे राधे, जय राधे जय श्री राधे। जय कृष्णा जय कृष्णा कृष्णा, जय कृष्णा जय श्री कृष्णा॥ श्यामा गौरी नित्य किशोरी, प्रीतम जोरी श्री राधे। रसिक रसिलौ ...

वृन्दावन शत लीला , धुवदास जु

श्री ध्रुवदास जी कृत बयालीस लीला से उद्घृत श्री वृन्दावन सत लीला प्रथम नाम श्री हरिवंश हित, रत रसना दिन रैन। प्रीति रीति तब पाइये ,अरु श्री वृन्दावन ऐन।।1।। चरण शरण श्री हर...

कहा करुँ बैकुंठ जाय ।

।।श्रीराधे।। कहाँ करूँ वैकुण्ठ जाए.... जहाँ नहीं नंद, जहाँ नहीं यशोदा, जहाँ न गोपी ग्वालन गायें... कहाँ करूँ वैकुण्ठ जाए.... जहाँ नहीं जल जमुना को निर्मल, और नहीं कदम्ब की छाय.... कहाँ ...