Skip to main content

आप से दुरी कैसे हुई

आप से दूरी कैेसे हुई ?

कहाँ से छुटे हम ! किससे !
क्यों ?
एक सफर कर मानव देह क्यों ?
और फिर होश सम्भल कर एक
सवाल कौन हो तुम ?
कौन है वो जो दिख नहीं रहा पर है ?
उसके होने का असर दिखता है ...
दिन - रात ! वर्षा ! सुर्य-चन्द !
अचरज ही अचरज !!
सदियों से मानव पागल सा खोज रहा है ...
पर कथित शिक्षित समाज मानने को तैयार नहीं वो है !
वो तो कहते है भगवान कौन है ?
क्या यें सवाल वाज़िब है !
वो कहीं होते और कहीं ना तो हाथ उठा देते कि यहाँ  हूँ !
सर्वत्र है ... प्रश्न कर्ता में भी !
ना दिखेगें जब तक पर्दा है ...
पर्दा हटाने के लिये सवाल हो ...
मैं कौन हूँ ...
आत्म गहराईयों में उतरे ...
शरीर हूँ ... नहीं !
तो आत्मा ... नहीं वो भी मैं नहीं !
अब कुछ बचा ही नहीं ! मैं हूँ कहाँ ?
मैं नहीं हूँ तो यें मैं जो दिख रहा है
यें कौन है ? ... केवल भ्रम !
कि मैं हूँ ...जब्की मैं हूँ ही नहीं ...
वहीं है सर्वत्र !!

भगवान का अस्तित्व खोजे जाते है ?
अरे अस्तित्व ही उसका है ...
वहीं सच है .. शेष भ्रम है
स्वप्न है उनका !
माया है
...

अस्तित्व उसी का रहा है ... रहेगा !
हम ना थे ... ना है ... ना होंगें !!

Comments

Popular posts from this blog

युगल स्तुति

॥ युगल स्तुति ॥ जय राधे जय राधे राधे, जय राधे जय श्री राधे। जय कृष्णा जय कृष्णा कृष्णा, जय कृष्णा जय श्री कृष्णा॥ श्यामा गौरी नित्य किशोरी, प्रीतम जोरी श्री राधे। रसिक रसिलौ ...

वृन्दावन शत लीला , धुवदास जु

श्री ध्रुवदास जी कृत बयालीस लीला से उद्घृत श्री वृन्दावन सत लीला प्रथम नाम श्री हरिवंश हित, रत रसना दिन रैन। प्रीति रीति तब पाइये ,अरु श्री वृन्दावन ऐन।।1।। चरण शरण श्री हर...

कहा करुँ बैकुंठ जाय ।

।।श्रीराधे।। कहाँ करूँ वैकुण्ठ जाए.... जहाँ नहीं नंद, जहाँ नहीं यशोदा, जहाँ न गोपी ग्वालन गायें... कहाँ करूँ वैकुण्ठ जाए.... जहाँ नहीं जल जमुना को निर्मल, और नहीं कदम्ब की छाय.... कहाँ ...